नई दिल्ली: चुनावी वादों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएम मोदी में वॉर छिड़ गया है. खड़गे ने अपनी सरकार को चेताते हुए कहा कि सोचसमझ कर चुनावी वादों की घोषणा की जाए. इस पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक बार फिर कांग्रेस बेनकाब हो गई है. वहीं, इसके बाद खड़गे भी शांत नहीं रहे और उन्होंने मोदी सरकार को आडे़ हाथ लिया.
उन्होंने केंद्र सरकार के 100 दिनों की योजना को सस्ता पीआर स्टंट बताया. इसके साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष ने BJP का फुल फॉर्म भी समझाया. उन्होंने एनडीए की सरकार पर सत्ता चलाने के लिए झूठ, छल, जालसाजी, लूट और प्रचार के भरोसे रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि BJP में B का मतलब Beteryal (विश्वासघात), J का मतलब जुमला(Jumla) है. खड़गे ने यहां तक कह दिया कि मोदी की गारंटी 140 करोड़ भारतीयों के लिए एक क्रूर मजाक है.
Congress president Mallikarjun Kharge tweets, " pm narendra modi, lies, deceit, fakery, loot & publicity are the 5 adjectives which best describe your govt! your drumbeating regarding a 100-day plan was a cheap pr stunt!..." pic.twitter.com/2lbT8L9h7a
— ANI (@ANI) November 1, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार ये पांच विशेषण हैं, जो केंद्र सरकार का सबसे अच्छी तरीके से वर्णन करते हैं. वहीं, सरकार की 100 दिनों की योजना को लेकर भी खड़गे ने कहा कि आपका ढोल पीटना एक सस्ता पीआर स्टंट है. उन्होंने कहा कि 16 मई 2024 को आपने दावा किया था कि 2047 के लिए रोडमैप के लिए 20 लाख से अधिक लोगों से जानकारी जुटाई गई थी. इस बारे में जब पीएमओ से पूछा गया तो प्रधानमंत्री कार्यालय ने इससे संबंधित जानकारी देने से इंकार कर दिया. इससे आपके झूठ का पर्दाफाश होता है.
दो करोड़ नौकरी का मुद्दा उठाया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने के वादे पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस समय देश की बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों है. जहां भी नौकरी के आवेदन मांगे जाते हैं वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ती है. उन्होंने कहा कि 7 साल में 70 पेपर लीक होने की जिम्मेदारी कौन लेगा. आपकी सरकार ने पिछले 10 सालों में करीब 150 लाख करोड़ से अधिक का कर्जा लिया है. इसका मतलब हर देशवासी पर करीब 1.5 लाख का कर्जा है.
The Congress Party is realising the hard way that making unreal promises is easy but implementing them properly is tough or impossible. Campaign after campaign they promise things to the people, which they also know they will never be able to deliver. Now, they stand badly…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2024
चुनावी बांड पर BJP को घेरा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पोस्ट में चुनावी बांड का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा. इसका क्या हुआ. चुनावी बांड के जरिए आपने केवल जबरन वसूली की है. यह भाजपा का सबसे बड़ा वित्तीय अपराध है. खड़गे ने आगे कहा कि पीएम मोदी की गारंटी 140 करोड़ भारतीयों के साथ क्रूर मजाक है.