ETV Bharat / bharat

कांग्रेस चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक, लोकसभा के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन, कभी भी आ सकती है हरियाणा की लिस्ट - Loksabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 31, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 9:30 PM IST

Congress CEC Meeting in Delhi : नई दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई. इस दौरान बैठक में लोकसभा के बचे हुए उम्मीदवारों के नामों पर पार्टी ने मंथन किया. बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, के.सी.वेणुगोपाल समेत कई दिग्गज कांग्रेस के नेता मौजूद है. बताया जा रहा है कि हरियाणा की 9 सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कभी भी पार्टी कर सकती है.

Congress CEC Meeting in Delhi for Loksabha Candidates 2024 Haryana Loksabha Candidates List Loksabha Election 2024
कांग्रेस चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक

नई दिल्ली/ चंडीगढ़ : कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक देश की राजधानी दिल्ली में हुई. बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर कांग्रेस ने मंथन किया. AICC मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे. बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई है और पार्टी जल्द ही हरियाणा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.

AICC मुख्यालय में कांग्रेस की बैठक

नई दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय पर कांग्रेस की बैठक कई घंटों तक चली. लोकसभा के रण के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या पार्टी हरियाणा के लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का कब ऐलान करने वाली है, क्योंकि अभी तक कांग्रेस ने हरियाणा की एक भी सीट के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जबकि बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान पहले ही कर दिया है. ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर कांग्रेस किन चेहरों को हरियाणा में उम्मीदवारों के तौर पर पेश करेगी.

जल्द आ सकती है हरियाणा की लिस्ट

कांग्रेस को हरियाणा के लिए 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना है क्योंकि कांग्रेस ने इंडी गठबंधन के तहत पहले ही कुरुक्षेत्र की सीट आम आदमी पार्टी को दे दी है. AAP ने पहले ही कुरुक्षेत्र में अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में अब कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम बताना है लेकिन इसमें भी काफी देरी हो रही है. बीजेपी ने बाज़ी मारते हुए काफी पहले अपने योद्धाओं को मैदान में उतार दिया है. बताया जा रहा है कि पार्टी जल्द ही हरियाणा के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को डिक्लेयर कर देगी.

ये भी पढ़ें : ईटीवी भारत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का बड़ा खुलासा, बताया कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

ये भी पढ़ें : क्या सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी कुमारी सैलजा? सुनिए क्या जवाब दिया

ये भी पढ़ें : अनिल विज का कांग्रेस पर वार, कहा-"पहले कहते थे मैं लड़ूंगा-मैं लड़ूंगा, अब डूबती नैया देख कह रहे हैं तू लड़-तू लड़"

नई दिल्ली/ चंडीगढ़ : कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक देश की राजधानी दिल्ली में हुई. बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर कांग्रेस ने मंथन किया. AICC मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे. बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई है और पार्टी जल्द ही हरियाणा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.

AICC मुख्यालय में कांग्रेस की बैठक

नई दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय पर कांग्रेस की बैठक कई घंटों तक चली. लोकसभा के रण के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या पार्टी हरियाणा के लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का कब ऐलान करने वाली है, क्योंकि अभी तक कांग्रेस ने हरियाणा की एक भी सीट के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जबकि बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान पहले ही कर दिया है. ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर कांग्रेस किन चेहरों को हरियाणा में उम्मीदवारों के तौर पर पेश करेगी.

जल्द आ सकती है हरियाणा की लिस्ट

कांग्रेस को हरियाणा के लिए 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना है क्योंकि कांग्रेस ने इंडी गठबंधन के तहत पहले ही कुरुक्षेत्र की सीट आम आदमी पार्टी को दे दी है. AAP ने पहले ही कुरुक्षेत्र में अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में अब कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम बताना है लेकिन इसमें भी काफी देरी हो रही है. बीजेपी ने बाज़ी मारते हुए काफी पहले अपने योद्धाओं को मैदान में उतार दिया है. बताया जा रहा है कि पार्टी जल्द ही हरियाणा के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को डिक्लेयर कर देगी.

ये भी पढ़ें : ईटीवी भारत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का बड़ा खुलासा, बताया कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

ये भी पढ़ें : क्या सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी कुमारी सैलजा? सुनिए क्या जवाब दिया

ये भी पढ़ें : अनिल विज का कांग्रेस पर वार, कहा-"पहले कहते थे मैं लड़ूंगा-मैं लड़ूंगा, अब डूबती नैया देख कह रहे हैं तू लड़-तू लड़"

Last Updated : Mar 31, 2024, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.