नई दिल्ली : कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नई सूची जारी है. पार्टी ने 11 विधानसभा सीटों और राज्य की तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने नरसापुरम लोकसभा सीट से केबीआर नायडू, राजमपेट से एसके बशीद और चित्तूर (एससी) सीट से एम. जगपत्थी को चुनाव मैदान में उतारा है.
पार्टी ने विधानसभा की पांच सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. बापटला से गांता अंजी बाबू, कुरनूल से शेख जिलानी बाशा, येम्मिगनूर से मरुमुल्ला कासिम वली को टिकट दिया है. कोंडापी (एससी) सीट से श्रीपति सतीश की जगह कांग्रेस ने पसुमर्थी सुधाकर को टिकट दिया है. कांग्रेस ने मार्कापुरम से सईद जावेद अनवर को उम्मीदवार बनाया है. पहले शेख सईदा को टिकट दिया गया था. मंत्रालयम सीट से पीएस मुरली कृष्णराजू को प्रत्याशी बनाया गया है.
कांग्रेस ने इससे पहले आंध्र प्रदेश की 114 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के लिए चुनाव एक साथ चुनाव कराए जाएंगे. राज्य की 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होगा. चुनाव नतीजे चार जून को आएंगे. राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी का मुकाबला करने करने के लिए टीडीपी ने जनसेना पार्टी और भाजपा के साथ गठबंधन किया है. जबकि कांग्रेस राज्य में अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी, ओम बिरला समेत कई दिग्गज मैदान में, जानें दूसरे चरण की प्रमुख सीटों का समीकरण