रांची: कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. झारखंड सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम की जगह कांग्रेस ने पाकुड़ से उनकी पत्नी निसत आलम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं डाल्टनगंज से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को फिर से प्रत्याशी बनाया है.
बिश्रामपुर से कांग्रेस ने भी दिया प्रत्याशी
इसके अलावा कांग्रेस ने बिश्रामपुर सीट से भी अपना प्रत्याशी दिया है. बिश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि इस सीट से राजद ने पहले ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है और राजद प्रत्याशी ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. इससे अब इंडिया गठबंधन में खटपट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/FhZLp1rBwX
— INCJharkhand (@INCJharkhand_) October 24, 2024
उमाशंकर अकेला का टिकट कटा
वहीं कांग्रेस में शामिल हुए राधा कृष्ण किशोर को छतरपुर से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस ने बरही से मौजूदा विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काटते हुए अरुण साहू को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कांके से सुरेश कुमार बैठा को उम्मीदवार बनाया गया है.
पांकी से बिट्टू सिंह की जगह लाल सूरज को उम्मीदवार बनाया गया है. गौर करने वाली बात है कि आज ही बिट्टू सिंह ने अपना कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था.
यह भी पढ़ें: