ETV Bharat / bharat

Congress candidate List: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, पाकुड़ से आलमगीर आलम की पत्नी लड़ेंगी चुनाव

कांग्रेस ने सात प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.

Congress candidate List
कांग्रेस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

रांची: कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. झारखंड सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम की जगह कांग्रेस ने पाकुड़ से उनकी पत्नी निसत आलम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं डाल्टनगंज से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को फिर से प्रत्याशी बनाया है.

बिश्रामपुर से कांग्रेस ने भी दिया प्रत्याशी

इसके अलावा कांग्रेस ने बिश्रामपुर सीट से भी अपना प्रत्याशी दिया है. बिश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि इस सीट से राजद ने पहले ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है और राजद प्रत्याशी ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. इससे अब इंडिया गठबंधन में खटपट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

उमाशंकर अकेला का टिकट कटा

वहीं कांग्रेस में शामिल हुए राधा कृष्ण किशोर को छतरपुर से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस ने बरही से मौजूदा विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काटते हुए अरुण साहू को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कांके से सुरेश कुमार बैठा को उम्मीदवार बनाया गया है.

पांकी से बिट्टू सिंह की जगह लाल सूरज को उम्मीदवार बनाया गया है. गौर करने वाली बात है कि आज ही बिट्टू सिंह ने अपना कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Congress Candidate List: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट

Jharkhand Election 2024: केएन त्रिपाठी और देवेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन, पार्टी ने नहीं की है घोषणा

Jharkhand Election 2024: बिश्रामपुर सीट पर इंडिया ब्लॉक में टूट! आरजेडी प्रत्याशी के नामांकन के बाद कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान

रांची: कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. झारखंड सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम की जगह कांग्रेस ने पाकुड़ से उनकी पत्नी निसत आलम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं डाल्टनगंज से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को फिर से प्रत्याशी बनाया है.

बिश्रामपुर से कांग्रेस ने भी दिया प्रत्याशी

इसके अलावा कांग्रेस ने बिश्रामपुर सीट से भी अपना प्रत्याशी दिया है. बिश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि इस सीट से राजद ने पहले ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है और राजद प्रत्याशी ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. इससे अब इंडिया गठबंधन में खटपट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

उमाशंकर अकेला का टिकट कटा

वहीं कांग्रेस में शामिल हुए राधा कृष्ण किशोर को छतरपुर से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस ने बरही से मौजूदा विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काटते हुए अरुण साहू को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कांके से सुरेश कुमार बैठा को उम्मीदवार बनाया गया है.

पांकी से बिट्टू सिंह की जगह लाल सूरज को उम्मीदवार बनाया गया है. गौर करने वाली बात है कि आज ही बिट्टू सिंह ने अपना कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Congress Candidate List: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट

Jharkhand Election 2024: केएन त्रिपाठी और देवेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन, पार्टी ने नहीं की है घोषणा

Jharkhand Election 2024: बिश्रामपुर सीट पर इंडिया ब्लॉक में टूट! आरजेडी प्रत्याशी के नामांकन के बाद कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.