नई दिल्ली: कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज करने के मकसद से 25 जनवरी से देश भर में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है जिनमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बूथ से लेकर राज्य स्तर तक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में जोश भरने का प्रयास करेंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हमारे कार्यकर्ता हमारी पार्टी की रीढ़ हैं. 2024 के चुनावों के लिए कांग्रेस आने वाले कुछ हफ्तों में विभिन्न राज्यों में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी, जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी बूथ से लेकर राज्य स्तर तक पदाधिकारियों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.'
वेणुगोपाल के मुताबिक, 25 जनवरी को तेलंगाना, 28 जनवरी को उत्तराखंड, 29 जनवरी को ओडिशा, तीन फरवरी को दिल्ली, चार फरवरी को केरल, 10 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, 11 फरवरी को पंजाब, 13 फरवरी को तमिलनाडु, 15 फरवरी को झारखण्ड में यह सम्मेलन आयोजित होगा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस बूथ स्तर तक एक जोरदार अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है!'
वेणुगोपाल ने पहले एक पोस्ट में कहा था कि सम्मेलनों के दौरान, खड़गे बूथ से लेकर राज्य स्तर तक के पदाधिकारियों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और हमारे समर्पित कैडर को सक्रिय करेंगे. उन्होंने कहा था कि बूथ स्तर तक, कांग्रेस एक जोरदार अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है! राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी आम चुनाव की तैयारियों के साथ चल रही है. इस महीने की शुरुआत में पार्टी की एक अहम बैठक में खड़गे ने कहा था कि रात-दिन काम करके हम 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद लोगों को एक वैकल्पिक सरकार प्रदान करने में सक्षम होंगे.