ETV Bharat / bharat

चुनाव के मद्देनजर 25 जनवरी से कांग्रेस का राज्य स्तरीय सम्मेलन - कांग्रेस का राज्य स्तरीय सम्मेलन

Cong to hold state-level workers conventions: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी 25 जनवरी से देश भर में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है.

Cong to hold state-level workers conventions for 2024 polls
चुनाव के मद्देनजर 25 जनवरी से कांग्रेस का राज्य स्तरीय सम्मेलन
author img

By PTI

Published : Jan 23, 2024, 12:29 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 1:09 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज करने के मकसद से 25 जनवरी से देश भर में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है जिनमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बूथ से लेकर राज्य स्तर तक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में जोश भरने का प्रयास करेंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हमारे कार्यकर्ता हमारी पार्टी की रीढ़ हैं. 2024 के चुनावों के लिए कांग्रेस आने वाले कुछ हफ्तों में विभिन्न राज्यों में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी, जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी बूथ से लेकर राज्य स्तर तक पदाधिकारियों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.'

वेणुगोपाल के मुताबिक, 25 जनवरी को तेलंगाना, 28 जनवरी को उत्तराखंड, 29 जनवरी को ओडिशा, तीन फरवरी को दिल्ली, चार फरवरी को केरल, 10 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, 11 फरवरी को पंजाब, 13 फरवरी को तमिलनाडु, 15 फरवरी को झारखण्ड में यह सम्मेलन आयोजित होगा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस बूथ स्तर तक एक जोरदार अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है!'

वेणुगोपाल ने पहले एक पोस्ट में कहा था कि सम्मेलनों के दौरान, खड़गे बूथ से लेकर राज्य स्तर तक के पदाधिकारियों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और हमारे समर्पित कैडर को सक्रिय करेंगे. उन्होंने कहा था कि बूथ स्तर तक, कांग्रेस एक जोरदार अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है! राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी आम चुनाव की तैयारियों के साथ चल रही है. इस महीने की शुरुआत में पार्टी की एक अहम बैठक में खड़गे ने कहा था कि रात-दिन काम करके हम 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद लोगों को एक वैकल्पिक सरकार प्रदान करने में सक्षम होंगे.

ये भी पढ़ें- राहुल से जुड़े सवाल पर असम सीएम बोले- 'आज के दिन रावण की बात क्यों? 500 साल की गुलामी खत्म हुई'

नई दिल्ली: कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज करने के मकसद से 25 जनवरी से देश भर में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है जिनमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बूथ से लेकर राज्य स्तर तक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में जोश भरने का प्रयास करेंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हमारे कार्यकर्ता हमारी पार्टी की रीढ़ हैं. 2024 के चुनावों के लिए कांग्रेस आने वाले कुछ हफ्तों में विभिन्न राज्यों में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी, जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी बूथ से लेकर राज्य स्तर तक पदाधिकारियों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.'

वेणुगोपाल के मुताबिक, 25 जनवरी को तेलंगाना, 28 जनवरी को उत्तराखंड, 29 जनवरी को ओडिशा, तीन फरवरी को दिल्ली, चार फरवरी को केरल, 10 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, 11 फरवरी को पंजाब, 13 फरवरी को तमिलनाडु, 15 फरवरी को झारखण्ड में यह सम्मेलन आयोजित होगा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस बूथ स्तर तक एक जोरदार अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है!'

वेणुगोपाल ने पहले एक पोस्ट में कहा था कि सम्मेलनों के दौरान, खड़गे बूथ से लेकर राज्य स्तर तक के पदाधिकारियों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और हमारे समर्पित कैडर को सक्रिय करेंगे. उन्होंने कहा था कि बूथ स्तर तक, कांग्रेस एक जोरदार अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है! राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी आम चुनाव की तैयारियों के साथ चल रही है. इस महीने की शुरुआत में पार्टी की एक अहम बैठक में खड़गे ने कहा था कि रात-दिन काम करके हम 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद लोगों को एक वैकल्पिक सरकार प्रदान करने में सक्षम होंगे.

ये भी पढ़ें- राहुल से जुड़े सवाल पर असम सीएम बोले- 'आज के दिन रावण की बात क्यों? 500 साल की गुलामी खत्म हुई'
Last Updated : Jan 23, 2024, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.