बेंगलुरु: कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले को जहां पूरे देश में गुस्सा है. इस बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक कॉलेज छात्रा के साथ यौन शोषण की घटना सामने आई है. घटना शनिवार देर रात एचएसआर लेआउट थाना क्षेत्र में हुई. पीड़ित युवती के साथ रेप की आशंका जताई जा रही है.
बताया गया है कि अनेकल क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही युवती देर रात अपने दोस्तों के साथ कोरमंगला के एक पब में आई थी. वापस लौटते समय एम्पायर जंक्शन के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसे के बाद ऑटो चालक से उसकी बहस हुई तो युवती ने खुद ही पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल किया. लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची युवती वहां से भाग चुकी थी.
छात्रा ने मोबाइल फोन से एसओएस अलर्ट भेजा
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दूर जाने के बाद उसने एक दोपहिया वाहन सवार से लिफ्ट मांगी. बाइक सवार उसे बोम्मनहल्ली के पास सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की. इस दौरान युवती ने अपने मोबाइल फोन से एसओएस बटन दबाया और उसके पिता और दोस्तों के पास अलर्ट कॉल पहुंच गई. बाद में जब तक उसके दोस्त मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी भाग चुका था. युवती को उसके दोस्तों की मदद से बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बाइकर ने युवती के साथ की मारपीट
जब अस्पताल के डॉक्टर को पता चला कि युवती के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की है, जब युवती को एक दोपहिया वाहन सवार ने लिफ्ट दी. इस दौरान बाइक सवार उसे सुनसान इलाके में ले गया, उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म का प्रयास किया.
दुष्कर्म का मामला दर्ज
बेंगलुरु ईस्ट डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रमन गुप्ता ने बताया कि घटना के संबंध में एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर: क्या घटना के पीछे थी कोई साजिश? संदीप घोष दोबारा तलब