फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के जांडली गांव में कोबरा सांप मिलने से सनसनी फैल गई. कोबरा सांप ईंटों के ढेर के पीछे छुपा था. जैसे ही परिवार की नजर कोबरा पर पड़ी तो उनके होश फाख्ता हो गए. परिवार के लोगों ने कोबरा को पकड़ने के लिए स्नेक कैचर पवन जोगपाल को फोन किया. सूचना मिलते ही पवन जोगपाल जांडली गांव पहुंचे. उन्होंने अपनी टीम के साथ ईंटों के ढेर में छुपे कोबरा सांप का रेस्क्यू शुरू किया.
कोबरा सांप ने स्नेक कैचर को डसा: कुछ ही देर बाद पवन को ईंटों को हटाने पर उसे सांप दिखाई दिया. उसने अपनी स्टिक से सांप को बाहर निकाला. तभी रेस्क्यू के दौरान कोबरा सांप ने पवन जोगपाल पर हमला कर दिया. कोबरा सांप ने पवन जोगपाल के घुटने पर डंक मार दिया. सांप के काटने के बाद पवन जोगपाल तुरंत इलाज के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचे. वहीं पवन के साथियों ने कड़ी मशक्कत से कोबरा का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया.
सामने आया कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो: कोबरा सांप के रेस्क्यू और उसके डसने का वीडियो सामने आया है. पवन जोगपाल ने बताया "मैं जांडली खुर्द गांव में कोबरा सांप का रेस्क्यू कर रहा था. इस दौरान सांप ने मेरे घुटने पर डस लिया. ईंटों के ढेर में सांप छुपा हुआ था. जिसकी लंबाई 5 फीट के करीब थी. वो बहुत फुर्तीला भी था. रेस्क्यू करते वक्त सांप ने मेरे घुटने पर काट लिया. इसके बाद मैं बिना देरी किए सीधा अस्पताल पहुंचा और इलाज करवाया."
फिलहाल पवन की हालत सामान्य बताई जा रही है. पवन जोगपाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी अगर आपको सांप काट ले तो घरेलू उपाय करने से अच्छा है कि डॉक्टर के पास जाकर इलाज कराएं.