कोटा. शहर में पढ़ने आने वाले कोचिंग छात्रों के लापता होने के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला पीछे दिनों सामने आया था. इस मामले में कोटा पुलिस ने नाबालिग बालिका को तमिलनाडु से दस्तयाब किया है. पुलिस उसे लेकर कोटा पहुंच गई है. बालिका जोधपुर से कोटा कोचिंग करने के लिए आई थी. यहां से वह 10 जून को लापता हो गई थी.
कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 15 वर्षीय बालिका महावीर नगर थाना इलाके में रहकर कोचिंग कर रही थी. 10 जून को वह कोचिंग के लिए कहकर हॉस्टल से सुबह निकल गई थी, लेकिन दोपहर बाद जब वह हॉस्टल नहीं पहुंची, तो हॉस्टल संचालक ने थाने में आकर सूचना दी. इस पर 11 जून को जून को कोटा सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद महावीर नगर थाना अधिकारी महेंद्र मारू के नेतृत्व में मानव तस्करी यूनिट और साइबर सेल ने छात्रा को ढूंढ़ने के लिए जांच शुरू की.
पहले सूरत और मुंबई पहुंची छात्रा : जांच पड़ताल में सामने आया कि नाबालिग बालिका कोचिंग जाने की जगह कोटा जंक्शन पहुंची, जहां से बालिका की संपर्क क्रांति ट्रेन से सूरत जाने की बात सामने आई. इसमें पुलिस टीम परिजनों के साथ सूरत पहुंची और वहां पर जांच पड़ताल की गई. जिसमें सामने आया है कि बालिका मुंबई गई है. जांच मे सामने आया कि इसके बाद छात्रा मुंबई से भी चेन्नई की तरफ निकल गई है. इसके बाद पुलिस ने 14 जून को एक टीम गठित कर कर चेन्नई भेजी, जहां पर चेन्नई के पेरियामेट से बालिका को दस्तयाब किया गया. बालिका को इसके बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष सोमवार को पेश किया, जहां से उसे बालिका गृह में भेज दिया गया है. फिलहाल बालिका कोटा से क्यों गई थी, इस संबंध में कुछ भी सामने नहीं आया है.