जशपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऐलान किया है कि 12 मार्च को 24 लाख से अधिक किसानों को 13 हजार करोड़ की राशि बांटी जाएगी. किसानों के बीच जो राशि वितरित की जाएगी वो न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक की अतिरिक्त राशि है. शनिवार को पत्थलगांव में लिंक कोर्ट खोले जाने का ऐलान भी सीएम साय ने किया.
सरकार ने किया था किसानों से वादा: पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से वादा किया था कि वो 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेगी. खरीफ सीजन 2023-24 के लिए धान खरीदी 1 नवंबर से 4 फरवरी 2024 तक चली. 24 लाख से अधिक किसानों से सरकार ने एमएसपी पर कुल 147 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की.
हमारे वादे के मुताबिक किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा गया. कुल 147 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया जो एक रिकॉर्ड है. किसानों को अपना धान बेचने पर एमएसपी तो मिला है, लेकिन 3100 रुपये प्रति क्विंटल देने के वादे के मुताबिक. अंतर राशि 917 रुपये प्रति क्विंटल 12 मार्च को दी जाएगी. 24 लाख से अधिक किसानों को उनके बैंक खातों में कुल 13,000 करोड़ रुपये की अंतर राशि मिलेगी. 12 मार्च को केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे उस दिन ये राशि किसानों के खाते में पहुंच जाएगी. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
लिंक कोर्ट खोले जाने की घोषणा: सीएम विष्णु देव साय ने पत्थलगांव में लिंक कोर्ट खोले जाने का भी ऐलान किया. सीएम ने कहा कि पत्थलगांव के विकास के लिए लिंक कोर्ट का खोला जाना जरुरी है. जल्द ही पत्थलगांव में लिंक कोर्ट की शुरुआत होगी. लिंक कोर्ट बनने से पत्थलगांव में अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी यहां बैठा करेंगे.
छत्तीसगढ़ में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है तब से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई तेज हुई है. बस्तर में लगातार नए सुरक्षा कैंप खोले जा रहे हैं. फिलहाल 14 से 15 कैंप खोले गए हैं. सरकार की योजनाएं जहां पहले नहीं पहुंचती थी वहां तक योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है. नियद नेल्लानार के जरिए गांवों तक बिजली, पानी और सड़क ले जाया जा रहा है. लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलाई जा रही हैं. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
बीजापुर में बीजेपी नेता की हत्या पर जताया दुख: सीएम ने कहा कि बीजापुर में हुई हत्या की घटना दुखद है. नक्सलवाद के खात्मे के लिए बस्तर में नियद नेल्लानार योजना शुरु की गई है. योजना के तहत सरकार की कोशिश है कि गांवों तक विकास पहुंचे. डबल इंजन की सरकार जब से बनी है नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और तेज हुई है.
महाकुल समाज के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्थलगांव में पारिजात का पौधा लगाया, सीएम ने अखिल भारतीय म्हाकुल समाज के केंद्रीय कार्यालय का भी शुभारंभ किया. सीएम ने इस मौके पर पत्नी कौशल्या साय के साथ यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी की. महाकुल यादव समाज ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को घी से तौलकर उनको सम्मानित भी किया. कार्यक्रम के दौरान पत्थलगांव से विधायक गोमती साय भी मौजूद रहीं.
शहीद वीर बुधु भगत जयंती समारोह में सीएम हुए शामिल: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मनोरा विकास खंड भी पहुंचे जहां ग्राम डाड़टोली में शहीद वीर बुधु भगत की जयंती समारोह के कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम इसके बाद उरांव समाज के वार्षिक सम्मेलन में भी शिरकत करने पहुंचे. सीएम ने कहा कि कुनकुरी में 220 बिस्तरों वाला अस्पताल बनना है. हम जशपुर जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं से परिपूर्ण कर देंगे.
महतारी वंदन योजना का जल्द आएगा पैसा: सीएम ने कहा कि हमने केंद्र सरकार से कहा कि जिन माता और बहनों ने महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरा है उनको जल्द पैसा मिलना चाहिए. साय ने उम्मीद जताई की सात या आठ मार्च को महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना का पैसा आ जाएगा.
तपकरा को समरसता भवन की मिली सौगात: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तपकरा में विशाल आम सभा को संबोधित किया.विधायक निधि से 20 लाख की लागत से निर्मित समरसता भवन तथा सांसद निधि से 5 लाख की लागत से निर्मित रौनियार समाज सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री के आगमन क्षेत्रवासियों ने लड्डुओं से तौल कर उनका स्वागत किया.