ETV Bharat / bharat

UCC को लेकर संशय बरकरार! राज्य स्थापना दिवस पर लागू होना मुश्किल, जानें क्यों? - Uniform Civil Code Uttarakhand - UNIFORM CIVIL CODE UTTARAKHAND

Uttarakhand Latest News, Uniform Civil Code, UCC Uttarakhand, Dehradun Latest News: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को समान नागरिक संहिता कानून लागू करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. हालांकि अक्टूबर में सीएम धामी की अध्यक्षता में होने वाली गठित कमेटी में साफ हो जाएगा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून कब लागू होगा.

Uniform Civil Code Uttarakhand
UCC को लेकर संशय बरकरार! (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 27, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 6:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (uniform civil code uttarakhand) कब लागू होगा इस पर अभीतक संशय बना हुआ है. सरकार ने पहले दावा किया था कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर के दिन ही समान नागरिक संहिता उत्तराखंड लागू कर दिया जाएगा. लेकिन फिलहाल ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है.

दरअसल, प्रेस वार्ता के दौरान जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यूसीसी लागू करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को यूसीसी लागू करने की तिथि तय की थी. लेकिन इस पर काम करने वाले जो लोग है, जिनमें शत्रुघ्न सिंह जो कमेटी के अध्यक्ष है, उसके अलावा कई अधिकारी भी इस कमेटी के सदस्य है. सभी लोग प्रयास कर रहे है. उम्मीद है कि जल्दी से जल्दी यूसीसी को लागू कर दिया जाए.

UCC को लेकर संशय बरकरार! (ETV Bharat)

9 नवंबर को यूसीसी लागू करने पर संशय को लेकर सीएम धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के लिए तैयार किया जा रहे प्रावधानों में समय लग रहा है. वैसे गठित कमेटी का काम अंतिम चरण में है, लेकिन गठित कमेटी को यूसीसी लागू करने संबंधित काम पूरा करने में और अधिक वक्त लगने की संभावना है.

Uniform Civil Code Uttarakhand
UCC का राज्य स्थापना दिवस पर लागू होना मुश्किल. (ETV Bharat)
Uniform Civil Code Uttarakhand
UCC को लेकर संशय बरकरार! (ETV Bharat)

ऐसे में राज्य स्थापना दिवस पर यूनिफॉर्म सिविल कोड के लागू होने की उम्मीद कम है. हालांकि इसका निर्णय अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में सीएम धामी की अध्यक्षता में होने वाली कमेटी की बैठक के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. यूसीसी लागू करने के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के लिए 9 नवंबर 2024 की समय सीमा तय की थी, लेकिन यूनिफॉर्म सिविल कोड को प्रदेश में लागू करने के लिए गठित रूल्स मेकिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी लगातार काम कर रही है.

Uniform Civil Code Uttarakhand
समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 (ETV Bharat)

साथ ही कहा कि कई यूनिफॉर्म सिविल कोड को प्रदेश में लागू करने के लिए तमाम प्रावधान करने पड़ रहे हैं. हालांकि, गठित कमेटी ने पहले ये कहा था कि 9 नवंबर तक प्रदेश में यूसीसी लागू कर दिया जाएगा. ऐसे में अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बैठक होनी है. जिस बैठक के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड प्रदेश में कब लागू होगा इसकी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

पढ़ें--

देहरादून: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (uniform civil code uttarakhand) कब लागू होगा इस पर अभीतक संशय बना हुआ है. सरकार ने पहले दावा किया था कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर के दिन ही समान नागरिक संहिता उत्तराखंड लागू कर दिया जाएगा. लेकिन फिलहाल ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है.

दरअसल, प्रेस वार्ता के दौरान जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यूसीसी लागू करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को यूसीसी लागू करने की तिथि तय की थी. लेकिन इस पर काम करने वाले जो लोग है, जिनमें शत्रुघ्न सिंह जो कमेटी के अध्यक्ष है, उसके अलावा कई अधिकारी भी इस कमेटी के सदस्य है. सभी लोग प्रयास कर रहे है. उम्मीद है कि जल्दी से जल्दी यूसीसी को लागू कर दिया जाए.

UCC को लेकर संशय बरकरार! (ETV Bharat)

9 नवंबर को यूसीसी लागू करने पर संशय को लेकर सीएम धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के लिए तैयार किया जा रहे प्रावधानों में समय लग रहा है. वैसे गठित कमेटी का काम अंतिम चरण में है, लेकिन गठित कमेटी को यूसीसी लागू करने संबंधित काम पूरा करने में और अधिक वक्त लगने की संभावना है.

Uniform Civil Code Uttarakhand
UCC का राज्य स्थापना दिवस पर लागू होना मुश्किल. (ETV Bharat)
Uniform Civil Code Uttarakhand
UCC को लेकर संशय बरकरार! (ETV Bharat)

ऐसे में राज्य स्थापना दिवस पर यूनिफॉर्म सिविल कोड के लागू होने की उम्मीद कम है. हालांकि इसका निर्णय अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में सीएम धामी की अध्यक्षता में होने वाली कमेटी की बैठक के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. यूसीसी लागू करने के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के लिए 9 नवंबर 2024 की समय सीमा तय की थी, लेकिन यूनिफॉर्म सिविल कोड को प्रदेश में लागू करने के लिए गठित रूल्स मेकिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी लगातार काम कर रही है.

Uniform Civil Code Uttarakhand
समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 (ETV Bharat)

साथ ही कहा कि कई यूनिफॉर्म सिविल कोड को प्रदेश में लागू करने के लिए तमाम प्रावधान करने पड़ रहे हैं. हालांकि, गठित कमेटी ने पहले ये कहा था कि 9 नवंबर तक प्रदेश में यूसीसी लागू कर दिया जाएगा. ऐसे में अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बैठक होनी है. जिस बैठक के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड प्रदेश में कब लागू होगा इसकी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

पढ़ें--

Last Updated : Sep 27, 2024, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.