गुरुग्राम : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने चुनावी साल में हरियाणा के ओबीसी वर्ग के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. हरियाणा सरकार ने जहां क्रीमिलेयर की वार्षिक आय की सीमा बढ़ा दी है, वहीं नौकरियों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण बढ़ाने का बड़ा ऐलान कर दिया है.
हरियाणा में ओबीसी वर्ग के लिए घोषणाओं का पिटारा : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने मंच से घोषणा करते ओबीसी वर्ग के कल्याण और युवाओं को सरकारी नौकरियों में बड़ा लाभ देने के लिए घोषणाओं का पूरा पिटारा खोल दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज के दिन नौकरियों में पिछड़े वर्गों के आरक्षण के अंदर,क्रीमिलेयर की वार्षिक आय सीमा सभी स्रोतों से 6 लाख रुपये है. हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से बातचीत के बाद अब प्रदेश सरकार की नौकरियों में क्रीमिलेयर बढ़ाकर 8 लाख रुपये वार्षिक की जाएगी. भारत सरकार की तर्ज पर इस आय में वेतन और कृषि से आय को शामिल नहीं किया जाएगा, जिससे लाखों लोगों को फायदा मिलेगा.
नौकरियों में आरक्षण बढ़ाने का ऐलान : साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के पदों में पिछड़े वर्गों का आरक्षण 15 प्रतिशत है. अब इसे केंद्र सरकार की तर्ज पर 15 प्रतिशत से बढ़ाकर सभी पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत किया जाएगा. इसके अलावा,नौकरियों में पिछड़ा वर्ग-ए और बी के बैगलॉग को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा. इसके लिए विशेष भर्ती अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "आज का पेपर हार्ड था, NTA की गलती है"...NEET का री एग्जाम देने के बाद बोले टॉपर
ये भी पढ़ें : बस 7 दिन का करिए इंतज़ार, झमाझम होगी बरसात, भीगने के लिए हो जाइए तैयार...
ये भी पढ़ें : दामाद ने कुल्हाड़ी से ससुर को मार डाला, बीवी की दूसरी शादी से था नाराज़