रांचीः हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया है. पीएमएलए कोर्ट से हेमंत सोरेन की रिमांड मांगी है. इसको लेकर अदालत में सुनवाई हुई उसके बाद सीएम हेमंत सोरेन को न्यायिक अभिरक्षा में रांची जेल भेज दिया गया. हेमंत सोरेन के रिमांड पर सुनवाई 2 फरवरी को होगी.
बता दें कि 31 जनवरी को दिनभर पूछताछ की और देर शाम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. ऐसा माना जा रहा था कि प्रवर्तन निदेशालय हेमंत सोरेन को रात में ही कोर्ट में पेश करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हेमंत सोरेन को गुरुवार दोपहर बजे कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा हेमंत सोरेन की रिमांड मांगी कोर्ट से की जाएगी.
हालांकि हेमंत सोरेन की तरफ से इस बात का विरोध किया गया और यह कहा गया कि उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया है. लेकिन इस पक्ष को प्रवर्तन निदेशालय की कोर्ट ने नहीं माना और हेमंत सोरेन को ईडी के डिमांड में भेज दिया है. अभी तक हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय हिरासत में रखने की बात कर रहे थे लेकिन अब हेमंत सोरेन की विधिवत गिरफ्तारी हो गई है.
इससे पहले बुधवार देर शाम सीएम हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही चंपई सोरेन ने विधायकों के समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा. हालांकि राज्यपाल ने उन्हें शपथ के लिए कोई समय नहीं दिया. इसके बाद आज एक बार फिर से चंपई सोरेन ने राज्यपाल को पत्र लिख कर सीएम पर की शपथ दिलाने का अनुरोध किया है. जिसके बाद गवर्नर ने उन्हें 5.30 बजे का वक्त दिया है.
ये भी पढ़ें:
हेमंत सोरेन की याचिका पर शुक्रवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, ईडी की कार्रवाई को दी है चुनौती
झारखंड में सियासी हलचलः हैदराबाद भेजे जा रहे हैं सत्ताधारी दल के विधायक, सूत्रों से मिली खबर