ETV Bharat / bharat

अरविंद केजरीवाल का आरोप- AAP सरकार को बीजेपी कर रही गिराने की कोशिश - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal allegation on BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर दिल्ली का आप पार्टी की सरकार गिराने की कोशिश की आरोप लगाया है. यह आरोप उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट कर लगाया.

अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा आरोप
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा आरोप
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2024, 12:22 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 12:32 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर AAP सरकार गिराने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बीजेपी पहले की तरह एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. हाल के बिहार में सियासी घटनाक्रम से कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर भाजपा के साथ आ सकते हैं. इस सियासी हलचल के बीच शनिवार सुबह आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी के विधायकों के संपर्क में हैं.

  • पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है - “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे। 21 MLAs से बात हो गयी है। औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे…

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आतिशी के इस आरोप के कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बीजेपी पर हमला बोला और उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के बारे में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 एमएलए को संपर्क कर कहा है कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. उसके बाद एमएलए को तोड़ेंगे. 21 एमएलए से बात हो गयी है. औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.'

उन्होंने आगे लिखा, 'हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है, लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक 7 MLAs को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया. इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा, बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं. पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए. लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

ये भी पढ़ें : सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कराकर दिल्ली में सरकार गिराना चाहती है बीजेपी: आतिशी

भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया. हमारे सभी MLA भी मजबूती से साथ हैं. इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे. ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं. इनकी पैदा की गयी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं. दिल्ली की जनता "आप" से बेइंतहा प्यार करती है, इसलिए चुनावों में "आप" को हराना इनके बस की बात नहीं. तो एक फर्जी शराब घोटाले के बहाने गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं.'

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने तिरंगा उत्सव आयोजन कर देश के शहीदों को याद किया

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर AAP सरकार गिराने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बीजेपी पहले की तरह एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. हाल के बिहार में सियासी घटनाक्रम से कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर भाजपा के साथ आ सकते हैं. इस सियासी हलचल के बीच शनिवार सुबह आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी के विधायकों के संपर्क में हैं.

  • पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है - “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे। 21 MLAs से बात हो गयी है। औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे…

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आतिशी के इस आरोप के कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बीजेपी पर हमला बोला और उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के बारे में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 एमएलए को संपर्क कर कहा है कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. उसके बाद एमएलए को तोड़ेंगे. 21 एमएलए से बात हो गयी है. औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.'

उन्होंने आगे लिखा, 'हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है, लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक 7 MLAs को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया. इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा, बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं. पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए. लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

ये भी पढ़ें : सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कराकर दिल्ली में सरकार गिराना चाहती है बीजेपी: आतिशी

भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया. हमारे सभी MLA भी मजबूती से साथ हैं. इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे. ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं. इनकी पैदा की गयी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं. दिल्ली की जनता "आप" से बेइंतहा प्यार करती है, इसलिए चुनावों में "आप" को हराना इनके बस की बात नहीं. तो एक फर्जी शराब घोटाले के बहाने गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं.'

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने तिरंगा उत्सव आयोजन कर देश के शहीदों को याद किया

Last Updated : Jan 27, 2024, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.