ETV Bharat / bharat

ED की कस्टडी से अरविंद केजरीवाल ने पहला आदेश किया जारी, जल मंत्री आतिशी ने बताई पूरी बात - kejriwal first order from custody

Kejriwal first order from custody: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी से पहला आदेश जारी किया है. इस आदेश के बारे में रविवार सुबह जल मंत्री आतिशी ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने पानी की समस्या वाले इलाकों में पानी उपलब्ध कराने को कहा है.

kejriwal first order from custody
kejriwal first order from custody
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 24, 2024, 9:30 AM IST

Updated : Mar 24, 2024, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल ईडी की कस्टडी में हैं. अब उन्होंने कस्टडी से जल मंत्रालय को लेकर पहला ऑर्डर जारी किया है. यह आदेश उन्होंने लिखित नोट के जरिए जल मंत्री आतिशी को जारी किया है. रविवार सुबह आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, आदेश के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली वालों को पानी की किल्लत से सामना न करना पड़े, इसके लिए सीएम केजरीवाल ने आदेश दिया है कि जिन इलाकों में पानी की समस्या हो रही हो, वहां तुरंत टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए.

इस संबंध में उन्होंने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को भी आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर उन्हें कोई दिक्कत आ रही है वह तो वह सीधे उपराज्यपाल से संपर्क करें. आतिशी ने कहा कि हम लोग पहले भी कहते थे कि आप मुख्यमंत्री को तो गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन उनके विचार को नहीं. जेल में रहते हुए भी उन्हें दिल्ली वालों की चिंता है.

अरविंद केजरीवाल के आदेश की प्रति
अरविंद केजरीवाल के आदेश की प्रति

दरअसल दिल्ली में गर्मी शुरू होते ही पानी की आपूर्ति एक बड़ी समस्या बन जाती है. बीते दिनों दिल्ली में पानी और सीवर की समस्या को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया था. इस सत्र में विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की पानी की समस्या को उठाके हुए जल मंत्री से जवाब मांगा था. इसके बाद मंत्री आतिशी ने अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट की जानकारी विधानसभा में दी थी. वर्तमान में दिल्ली में पानी की आपूर्ति करीब 1000 एमजीडी (मिलियन गैलन पर डे) की जा रही है, जबकि डिमांड 1300 एमजीडी की है.

यह भी पढ़ें-रिमांड के आदेश खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल, तत्काल सुनवाई की मांग खारिज

इसे पूरा करने के लिए जल बोर्ड ने करीब 600 जगह पर ट्यूबवेल लगाने का भी प्लान बनाया था. पहले चरण में इसमें से कुछ जगहों पर ट्यूबवेल लगाए भी गए थे, जिससे 19 एमजीडी पानी मिल रहा है. दूसरे चरण में तकरीबन 260 ट्यूबवेल लगाए जाने थे. इसके लिए जल बोर्ड को करीब 1,800 करोड रुपए की जरूरत है. इस पैसे के लिए जल बोर्ड अधिकारियों ने दिल्ली सरकार के वित्त विभाग को एक पत्र भी लिखा, लेकिन अभी तक पैसे नहीं मिले हैं. इसलिए दूसरे चरण के तहत ट्यूबवेल लगवाने का अभी काम पेंडिंग है. बता दें कि गुरुवार को ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी और करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अपनी रिमांड के खिलाफ केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख कर तत्काल सुनवाई की मांग की थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने की बता पर बिफरी बीजेपी, कहा मतदाताओं का अपमान कर रही है आप

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल ईडी की कस्टडी में हैं. अब उन्होंने कस्टडी से जल मंत्रालय को लेकर पहला ऑर्डर जारी किया है. यह आदेश उन्होंने लिखित नोट के जरिए जल मंत्री आतिशी को जारी किया है. रविवार सुबह आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, आदेश के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली वालों को पानी की किल्लत से सामना न करना पड़े, इसके लिए सीएम केजरीवाल ने आदेश दिया है कि जिन इलाकों में पानी की समस्या हो रही हो, वहां तुरंत टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए.

इस संबंध में उन्होंने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को भी आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर उन्हें कोई दिक्कत आ रही है वह तो वह सीधे उपराज्यपाल से संपर्क करें. आतिशी ने कहा कि हम लोग पहले भी कहते थे कि आप मुख्यमंत्री को तो गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन उनके विचार को नहीं. जेल में रहते हुए भी उन्हें दिल्ली वालों की चिंता है.

अरविंद केजरीवाल के आदेश की प्रति
अरविंद केजरीवाल के आदेश की प्रति

दरअसल दिल्ली में गर्मी शुरू होते ही पानी की आपूर्ति एक बड़ी समस्या बन जाती है. बीते दिनों दिल्ली में पानी और सीवर की समस्या को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया था. इस सत्र में विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की पानी की समस्या को उठाके हुए जल मंत्री से जवाब मांगा था. इसके बाद मंत्री आतिशी ने अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट की जानकारी विधानसभा में दी थी. वर्तमान में दिल्ली में पानी की आपूर्ति करीब 1000 एमजीडी (मिलियन गैलन पर डे) की जा रही है, जबकि डिमांड 1300 एमजीडी की है.

यह भी पढ़ें-रिमांड के आदेश खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल, तत्काल सुनवाई की मांग खारिज

इसे पूरा करने के लिए जल बोर्ड ने करीब 600 जगह पर ट्यूबवेल लगाने का भी प्लान बनाया था. पहले चरण में इसमें से कुछ जगहों पर ट्यूबवेल लगाए भी गए थे, जिससे 19 एमजीडी पानी मिल रहा है. दूसरे चरण में तकरीबन 260 ट्यूबवेल लगाए जाने थे. इसके लिए जल बोर्ड को करीब 1,800 करोड रुपए की जरूरत है. इस पैसे के लिए जल बोर्ड अधिकारियों ने दिल्ली सरकार के वित्त विभाग को एक पत्र भी लिखा, लेकिन अभी तक पैसे नहीं मिले हैं. इसलिए दूसरे चरण के तहत ट्यूबवेल लगवाने का अभी काम पेंडिंग है. बता दें कि गुरुवार को ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी और करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अपनी रिमांड के खिलाफ केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख कर तत्काल सुनवाई की मांग की थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने की बता पर बिफरी बीजेपी, कहा मतदाताओं का अपमान कर रही है आप

Last Updated : Mar 24, 2024, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.