ETV Bharat / bharat

CM अरविंद केजरीवाल सपरिवार अयोध्या जाकर करेंगे रामलला के दर्शन, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी होंगे साथ - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

Ayodhya Ram Mandir: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों अपने माता-पिता और पत्नी के साथ रामलला के दर्शन करेंगे.

CM अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कल जाएंगे अयोध्या
CM अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कल जाएंगे अयोध्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 11, 2024, 8:31 PM IST

नई दिल्ली: अयोध्या के मंदिर में श्री रामलला विराजमान हो चुके हैं. रोजाना हजारों भक्त अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता होंगे. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपने परिवार को साथ रामनगरी की यात्रा पर केजरीवाल के साथ होंगे.

ज्ञात हो कि केजरीवाल सरकार ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली के सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड पाठ का अयोजन करवाया था. आज से पहले यह तय था कि दिल्ली के सीएम किसी दिन अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन करेंगे. लेकिन, रविवार को आम आदमी पार्टी ने खुद इसकी पुष्टि कर दी. आप ने बताया कि कल 12 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ अयोध्या जाएंगे और वहां भगवान राम का दर्शन करेंगे.

बता दें कि इससे पहले, 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें 22 जनवरी को आयोजित 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला था. तब उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने परिवार के साथ राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं. जैसे ही मौका मिलेगा अयोध्या जाने की योजना बनाएंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हुआ था. तब से हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं.

नई दिल्ली: अयोध्या के मंदिर में श्री रामलला विराजमान हो चुके हैं. रोजाना हजारों भक्त अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता होंगे. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपने परिवार को साथ रामनगरी की यात्रा पर केजरीवाल के साथ होंगे.

ज्ञात हो कि केजरीवाल सरकार ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली के सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड पाठ का अयोजन करवाया था. आज से पहले यह तय था कि दिल्ली के सीएम किसी दिन अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन करेंगे. लेकिन, रविवार को आम आदमी पार्टी ने खुद इसकी पुष्टि कर दी. आप ने बताया कि कल 12 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ अयोध्या जाएंगे और वहां भगवान राम का दर्शन करेंगे.

बता दें कि इससे पहले, 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें 22 जनवरी को आयोजित 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला था. तब उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने परिवार के साथ राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं. जैसे ही मौका मिलेगा अयोध्या जाने की योजना बनाएंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हुआ था. तब से हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.