लुधियाना : लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के आधिकारिक आवास पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान की पिस्तौल से दुर्घटनावश गोली चलने से मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को स्थानीय रोज गार्डन में सांसद के आधिकारिक आवास पर हुई. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त बिट्टू शहर में नहीं थे.
पुलिस उपायुक्त समीर वर्मा ने बताया कि जवान संदीप सिंह (32) अपने कमरे में अत्याधुनिक पिस्तौल की सफाई कर रहे थे कि इसी दौरान उनसे गोली चल गई. वर्मा उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि गोली उनके सिर में लगी. पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि गोली दुर्घटनावश चली है.
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उनके साथी उनके कमरे में पहुंचे जहां संदीप खून से लथपथ पड़े हुए थे. उन्होंने बताया कि जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. थाना डिवीजन 3 की पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि, गोली कैसे लगी इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मामला साफ होगा. घटना के बाद सीआईएसएफ और पंजाब पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. पूरे मामले की जांच की जा रही है कि गोली कैसे चलाई या खुद ही चल गयी. इसी क्रम में अधिकारी देर रात तक बिट्टू के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते रहे. हालांकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सांसद बिट्टू काफी दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र में हैं.
ये भी पढ़ें - Army Men Died: सर्विस राइफल गलती से चलने पर दो जवानों को गोली लगी, एक जवान की मौत, एक घायल