हुबली: कर्नाटक में नेहा हिरेमथ मर्डर केस की जांच कर रही सीआईडी की टीम ने बुधवार को आरोपी फैयाज को 6 दिनों की हिरासत में ले लिया. सीआईडी की टीम ने आरोपी फैयाज को लेकर बीवीबी कॉलेज परिसर पहुंची, जहां नेहा का मर्डर हुआ था. सीआईडी ने आरोपी फैयाज को धारवाड़ सेंट्रल जेल से हिरासत में लेने के बाद उसका मेडिकल कराया गया. मर्डर केस की जांच के लिए टीम ने स्वास्थ्य जांच के बाद आरोपी फैयाज को क्राइम सीन पर ले गई. सीआईडी एसपी वेंकटेश के नेतृत्व में अधिकारियों ने कॉलेज परिसर जहां नेहा का मर्डर हुआ था, वहां जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपी से पूछताछ की.
6 दिन की सीआईडी हिरासत में आरोपी फैयाज
बता दें कि, एसपी वेंकटेश के नेतृत्व में सीआईडी टीम ने मंगलवार से जांच शुरू की. सीआईडी ने आरोपी को हिरासत में लेने के लिए फर्स्ट जेएमएफसी कोर्ट में आवेदन दिया. जिसके बाद अदालत ने याचिका मंजूर करते हुए आरोपी फैयाज को 6 दिन की सीआईडी हिरासत में भेज दिया. वहीं, दूसरी तरफ नेहा हत्याकांड की जांच को आगे बढ़ाने के लिए हुबली-धारवाड़ पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को सीआईडी पुलिस को फाइले सौंप दीं. नेहा मर्डर केस की जांच के लिए सीआईडी ने दो टीमें बनाई है. एसपी वेंकटेश के नेतृत्व में सीआईडी टीम सोमवार रात हुबली शहर पहुंची और मंगलवार को पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार के कार्यालय का दौरा किया और पूरे मामले की जानकारी ली. जांच को आगे बढ़ाते हुए सीआईडी के अधिकारी विद्यानगर थाने पहुंची. यहां टीम ने मामले के जांच अधिकारी नॉर्थ डिवीजन के एसीपी शिवप्रकाश नाइक से अब तक की जांच के बारे में जानकारी ली.
18 अप्रैल को हुई थी नेहा की हत्या
बता दें कि, 18 अप्रैल को हुबली के बीवीबी कॉलेज परिसर में छात्रा नेहा हिरेमथ की हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी फैयाज को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या की निंदा करते हुए बीजेपी और अन्य संगठनों ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया . राज्य सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर मामले को जांच के लिए सीआईडी को सौंप दी. कर्नाटक के हुबली (Hubli) में एक कॉलेज कैंपस में कांग्रेस पार्षद की बेटी नेहा की हत्या के बाद पूरे राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने इसे लव स्टोरी वाला ऐंगल बताया है. इस मुद्दे को लेकर विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबर्दस्त नोकझोंक जारी है. वहीं, राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर के इस मामले पर दिए गए बयान के खिलाफ एबीवीपी (ABVP) का प्रदर्शन भी देखने को मिला. वहीं, गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा था कि अगर नेहा के माता-पिता को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो उन्हें खेद है. वहीं बीजेपी का आरोप है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था लचर है, इसलिए 'लव जिहाद' हो रहा है. वहीं कांग्रेस ने इस घटना में 'लव जिहाद' का ऐंगल मानने से साफ इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: नेहा हत्याकांड में 'लव जिहाद' का ऐंगल नहीं', इस बयान पर कर्नाटक में सियासी भूचाल