चूरू : जिले के तारानगर तहसील के ग्राम ढाणी आशा के 28 वर्षीय नेवी जवान विजय कुमार धीनवाल की महाराष्ट्र में नेवी ट्रेनिंग के दौरान नदी में नाव पलट गई थी. इस हादसे में वो शहीद हो गए थे. वहीं, सोमवार को दोपहर के दौरान उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले सुबह शहीद का पार्थिव देह तारानगर पहुंची, जहां गांव के युवाओं ने तिरंगा यात्रा के साथ शहीद के पार्थिव देह को गांव लाया. वहीं, गांव में शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं, शहीद के 15 माह के बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल दिलीप सिंह ने बताया कि 28 वर्षीय शहीद विजय कुमार धीनवाल भारतीय नेवी में थे. वो महाराष्ट्र के बेलगांव में कमांडो ट्रेनिंग ले रहे थे. सात सितंबर की सुबह बेलगांव में ट्रेनिंग के दौरान उनकी नाव नदी में डूब गई थी, जिससे वो शहीद हो गए. इधर, विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर रविवार को दिल्ली लाया गया, जहां से सड़क मार्ग से सोमवार को शहीद का शव तारानगर पहुंचा. वहीं, गांव के युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर शहीद को अंतिम विदाई दी.
इसे भी पढे़ं - अरुणाचल प्रदेश से आज बाड़मेर पहुंचेगा जवान का पार्थिव शरीर, सड़क हादसे में हुआ था निधन - Last Rites of Army Jawan
उन्होंने बताया कि शहीद विजय कुमार की एक साल पहले शादी हुई थी. गांव ढाणी आशा में सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. इसमें जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
15 माह के बेटे ने दी शहीद पिता को मुखाग्नि : गांव ढाणी आषा के शीषपाल धीनवाल ने बताया कि शहीद विजय कुमार धीनवाल को मुखाग्निी उसके 15 माह के बेटे लक्षित ने दी है. विजय कुमार का साल 2015 में भारतीय नेवी में चयन हुआ था. उसकी शादी पांच मार्च 2022 में सरदारषहर तहसील के गांव गाजुसर की रहने वाली किरण से हुई थी. किरण ने अभी बीएड की है. शहीद विजय के एक 15 माह का बेटा है. दो भाईयों में विजय खुद बड़ा है. उसका छोटा भाई आईआईटी पास है.