ETV Bharat / bharat

लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने रांची पहुंचे चिराग पासवान, झारखंड चुनाव में दर्ज कराएंगे मजबूत उपस्थिति - Chirag Paswan reached Ranchi - CHIRAG PASWAN REACHED RANCHI

LJP meeting in jharkhand. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे हैं. वो यहां लोजपा(रामविलास) की रष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

Chirag Paswan reached Ranchi to attend the LJP national executive meeting
मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2024, 11:53 AM IST

रांची: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान सेवा विमान से रांची पहुचे. रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिशन ब्लू तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान का जोरदार स्वागत किया. बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी की भूमिका तय करने पर चर्चा होगी. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नए कार्यकाल के लिए चिराग पासवान के नाम पर मुहर लगेगी.

रांची पहुंचे चिराग पासवान (ईटीवी भारत)

झारखंड की राजनीति में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है लोजपा(रामविलास): चिराग

एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उनकी इच्छा है कि राज्य में उनकी पार्टी विधानसभा का चुनाव लड़े और अपनी पार्टी की मजबूत उपस्थिति झारखंड में दर्ज कराए.

जब हमने जन्म लिया था तब बिहार-झारखंड एक था, हम इस राज्य के लिए बेहतर सोचते हैंः चिराग

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह बिहारी हैं और जब उन्होंने जन्म लिया था तब बिहार झारखंड एक था. आज वह केंद्र की सरकार में मजबूत विभाग के मंत्री हैं. ऐसे में वह चाहेंगे कि यह राज्य विकास के मामले में मजबूती से आगे बढ़े. अपने विभाग के माध्यम से वह राज्य की हरसंभव मदद करने की कोशिश करेंगे.

SC-ST आरक्षण में उप-वर्गीकरण पर केंद्र सरकार के सकारात्मक फैसला लेने की उम्मीद

चिराग पासवान ने कहा कि आज रांची में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में कई एजेंडे पर चर्चा होगी. जिसमें SC-ST आरक्षण में उप वर्गीकरण के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भी बात होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले पर जल्द केंद्र सरकार सकारात्मक फैसला ले लेगी.

ये भी पढ़ेंः

लोजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 25 को, चिराग पासवान की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव की बनेगी रणनीति - LJP Meeting In Ranchi

झारखंड में चिराग पासवान के नेतृत्व में एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 'दलित वोट बैंक' पर खास नजर! - LJP National Executive meeting

रांची: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान सेवा विमान से रांची पहुचे. रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिशन ब्लू तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान का जोरदार स्वागत किया. बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी की भूमिका तय करने पर चर्चा होगी. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नए कार्यकाल के लिए चिराग पासवान के नाम पर मुहर लगेगी.

रांची पहुंचे चिराग पासवान (ईटीवी भारत)

झारखंड की राजनीति में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है लोजपा(रामविलास): चिराग

एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उनकी इच्छा है कि राज्य में उनकी पार्टी विधानसभा का चुनाव लड़े और अपनी पार्टी की मजबूत उपस्थिति झारखंड में दर्ज कराए.

जब हमने जन्म लिया था तब बिहार-झारखंड एक था, हम इस राज्य के लिए बेहतर सोचते हैंः चिराग

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह बिहारी हैं और जब उन्होंने जन्म लिया था तब बिहार झारखंड एक था. आज वह केंद्र की सरकार में मजबूत विभाग के मंत्री हैं. ऐसे में वह चाहेंगे कि यह राज्य विकास के मामले में मजबूती से आगे बढ़े. अपने विभाग के माध्यम से वह राज्य की हरसंभव मदद करने की कोशिश करेंगे.

SC-ST आरक्षण में उप-वर्गीकरण पर केंद्र सरकार के सकारात्मक फैसला लेने की उम्मीद

चिराग पासवान ने कहा कि आज रांची में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में कई एजेंडे पर चर्चा होगी. जिसमें SC-ST आरक्षण में उप वर्गीकरण के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भी बात होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले पर जल्द केंद्र सरकार सकारात्मक फैसला ले लेगी.

ये भी पढ़ेंः

लोजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 25 को, चिराग पासवान की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव की बनेगी रणनीति - LJP Meeting In Ranchi

झारखंड में चिराग पासवान के नेतृत्व में एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 'दलित वोट बैंक' पर खास नजर! - LJP National Executive meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.