ETV Bharat / bharat

मोबाइल फोन में विस्फोट, 5 साल का बच्चा झुलसा, पिता ने सीख लेते हुए लोगों से की यह अपील - Mobile Phone Explosion in Cuttack - MOBILE PHONE EXPLOSION IN CUTTACK

Mobile Phone Explosion in Cuttack: ओडिशा के कटक में मोबाइल फोन इस्तेमाल करते समय उसमें विस्फोट हो गया है. जिससे 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मोबाइल में किस कारण विस्फोट हुआ..इसका पता नहीं चल सका है. पढ़ें पूरी खबर.

Mobile Phone Explosion in Cuttack
मोबाइल फोन में विस्फोट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 16, 2024, 7:18 PM IST

कटक: ओडिशा के कटक जिले में मोबाइल फोन में विस्फोट की घटना सामने आई है, जिसमें पांच साल का एक बच्चा झुलस गया है. घटना जिले के बड़म्बा ब्लॉक के मंगराजपुर गांव की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को कटक जिले के बड़म्बा ब्लॉक के मंगराजपुर गांव में मोबाइल फटने से पांच वर्षीय बच्चा झुलस गया. घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, मोबाइल में किस कारण विस्फोट हुआ..इसका पता नहीं चल सका है.

रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह बच्चा जब मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था, तभी उसमें विस्फोट हो गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाएं पैर में गंभीर चोट आई हैं. परिवार के सदस्यों ने उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. बड़म्बा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे की हालत स्थिर बताई गई है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, लंबे समय तक मोबाइल फोन के इस्तेमाल के कारण उसमें विस्फोट हुआ होगा. बच्चे के पिता बलभद्र दलेई ने कहा कि वह इस घटना से हैरान हैं. मोबाइल फोन में विस्फोट के कारण कुछ कपड़े और अन्य सामान भी जल गए हैं. बलभद्र ने कहा कि मैं इस घटना से सीख लेते हुए सभी से अनुरोध करता हूं कि रात में अपने मोबाइल फोन को लंबे समय तक चार्जिंग पर न छोडें और इसे छोटे बच्चों से दूर रखें.

यह भी पढ़ें- एनसीईआरटी की नई किताब से गोधरा-बाबरी गायब, डायरेक्टर ने बताई ये वजह

कटक: ओडिशा के कटक जिले में मोबाइल फोन में विस्फोट की घटना सामने आई है, जिसमें पांच साल का एक बच्चा झुलस गया है. घटना जिले के बड़म्बा ब्लॉक के मंगराजपुर गांव की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को कटक जिले के बड़म्बा ब्लॉक के मंगराजपुर गांव में मोबाइल फटने से पांच वर्षीय बच्चा झुलस गया. घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, मोबाइल में किस कारण विस्फोट हुआ..इसका पता नहीं चल सका है.

रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह बच्चा जब मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था, तभी उसमें विस्फोट हो गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाएं पैर में गंभीर चोट आई हैं. परिवार के सदस्यों ने उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. बड़म्बा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे की हालत स्थिर बताई गई है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, लंबे समय तक मोबाइल फोन के इस्तेमाल के कारण उसमें विस्फोट हुआ होगा. बच्चे के पिता बलभद्र दलेई ने कहा कि वह इस घटना से हैरान हैं. मोबाइल फोन में विस्फोट के कारण कुछ कपड़े और अन्य सामान भी जल गए हैं. बलभद्र ने कहा कि मैं इस घटना से सीख लेते हुए सभी से अनुरोध करता हूं कि रात में अपने मोबाइल फोन को लंबे समय तक चार्जिंग पर न छोडें और इसे छोटे बच्चों से दूर रखें.

यह भी पढ़ें- एनसीईआरटी की नई किताब से गोधरा-बाबरी गायब, डायरेक्टर ने बताई ये वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.