कटक: ओडिशा के कटक जिले में मोबाइल फोन में विस्फोट की घटना सामने आई है, जिसमें पांच साल का एक बच्चा झुलस गया है. घटना जिले के बड़म्बा ब्लॉक के मंगराजपुर गांव की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को कटक जिले के बड़म्बा ब्लॉक के मंगराजपुर गांव में मोबाइल फटने से पांच वर्षीय बच्चा झुलस गया. घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, मोबाइल में किस कारण विस्फोट हुआ..इसका पता नहीं चल सका है.
रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह बच्चा जब मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था, तभी उसमें विस्फोट हो गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाएं पैर में गंभीर चोट आई हैं. परिवार के सदस्यों ने उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. बड़म्बा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे की हालत स्थिर बताई गई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, लंबे समय तक मोबाइल फोन के इस्तेमाल के कारण उसमें विस्फोट हुआ होगा. बच्चे के पिता बलभद्र दलेई ने कहा कि वह इस घटना से हैरान हैं. मोबाइल फोन में विस्फोट के कारण कुछ कपड़े और अन्य सामान भी जल गए हैं. बलभद्र ने कहा कि मैं इस घटना से सीख लेते हुए सभी से अनुरोध करता हूं कि रात में अपने मोबाइल फोन को लंबे समय तक चार्जिंग पर न छोडें और इसे छोटे बच्चों से दूर रखें.
यह भी पढ़ें- एनसीईआरटी की नई किताब से गोधरा-बाबरी गायब, डायरेक्टर ने बताई ये वजह