दुर्ग: नंदिनी थाना इलाके के गिरोला में एक साल के बच्चे की मौत कुएं में गिरने से हो गई. बच्चा अपने घर के पास अपने दो बड़े भाईयोंं के साथ खेल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक बच्चा खेलते खेलते कुएं तक चला गया था. बच्चे की मौत के बाद से गिरोला गांव में मातम का माहौल है. गांव वालों का कहना है कि कुएं की मुंडेर पर ग्रिल लगा हुआ था. जिस वक्त बच्चा कुएं में गिरा उससे कुछ देर पहले ही पानी भरने के लिए किसी ने ग्रिल का लॉक खोला था.
कुएं में गिरने से बच्चे की मौत: एक साल का मासूम बच्चा अपने भाईयों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. खेलते खेलते सभी बच्चे घर के बाहर बने कुएं के पास पहुंच गए. इसी दौरान सबसे छोटा बच्चा कुएं में गिर गया. मृतक बच्चे के दोनों भाई जब घर पहुंचे तो घरवालों ने उनसे छोटे भाई की पूछताछ की. दोनों बच्चे कोई जवाब नहीं दे पाए. आनन फानन में परिजन एक साल के मासूम बच्चे को खोजने निकल पड़े. इसी दौरान लोगों ने कुएं को भी चेक किया तो देखा कि कुएं में उनके बच्चे प्रीतम का चप्पल गिरा पड़ा है. बच्चे के पिता संजीत ने तुरंत कुएं में उतकर बच्चे को खोजा तो वो पानी में डूबा मिला.
एक गलती ने ले ली बच्चे की जान: परिजनों का कहना है कि जिस कुएं में गिरने से बच्चे प्रीतम की जान गई वो हमेशा ढंका रहता है. कुएं की मुंडेर पर ग्रिल भी लगाया गया है. हादसे वाली सुबह किसी ने कुएं से पानी भरा और ग्रिल को लगाना भूल गया. बच्चे वहीं पास में खेल रहा था. प्रीतम जब कुएं के पास पहुंचा तो उस वक्त भी ग्रिल खुला पड़ा था. बच्चा जिज्ञासावश कुएं को देख रहा था इसी दौरान वो कुएं में गिर गया. मृतक बच्चे का परिवार मजदूर है और ईंट बनाने के भट्ठे पर काम करता है.