ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ मुरिया दरबार झांकी के कलाकारों से मिले पीएम मोदी, कलाकारों का बढ़ाया हौंसला

tableau Muria Darbar Artists met PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ मुरिया दरबार झांकी के कलाकारों से झांकी प्रदर्शन से पहले मुलाकात की.इस दौरान नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों और बच्चों का हौंसला बढ़ाया.

Chhattisgarh tableau Muria Darbar Artists met PM Modi
प्रधानमंत्री ने मुरिया दरबार झांकी के कलाकारों से की मुलाकात
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 27, 2024, 7:10 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 7:59 PM IST

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस परेड से पहले 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलग-अलग प्रदेशों से झांकी के प्रदर्शन के लिए दिल्ली आए लोक-कलाकारों को आमंत्रित करके मुलाकात की. झांकी प्रदर्शन से पहले प्रधानमंत्री ने कलाकारों का हौंसला बढ़ाया. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की झांकी ‘‘बस्तर की आदिम जनसंसद: मुरिया दरबार‘‘ में शामिल लोक-कलाकारों से भी मुलाकात की. इन कलाकारों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी शुभकामनाओं के साथ छत्तीसगढ़ से नई दिल्ली रवाना किया था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उत्साहवर्धन : मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड देश की नारी शक्ति को समर्पित है. मैं आज यहां इतनी बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग हिस्सों से आई बेटियों को देख रहा हूं. आप यहां अकेले नहीं आए हैं बल्कि आप सभी अपने साथ अपने राज्यों के रीति रिवाज और अपने समाज की समृद्ध सोच भी लेकर आए हैं. आज आप सब से मिलना भी एक विशेष अवसर बन गया .

कड़ाके की ठंड में आप सभी ने घने कोहरे के बीच दिन-रात रिहर्सल किया और गजब की परफॉर्मेंस दे रहे हैं. मुझे पक्का विश्वास है कि जब आप यहां से अपने घर जाएंगे तो आपके पास गणतंत्र दिवस के अनुभवों के बारे में बताने के लिए काफी कुछ होगा. यही तो इस देश की विशेषता है. विविधताओं से भरे हमारे देश में सिर्फ एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने से ही जीवन में नए अनुभव जुड़ने लग जाते हैं.

एनसीसी और एनएसएस के बच्चों से भी की मुलाकात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से आईं महिला कलाकारों को अच्छे और जीवंत प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से नई दिल्ली पहुंचे एनसीसी और एनएसएस के बच्चों से भी मुलाकात की. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई मंत्री मौजूद थे.

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस परेड से पहले 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलग-अलग प्रदेशों से झांकी के प्रदर्शन के लिए दिल्ली आए लोक-कलाकारों को आमंत्रित करके मुलाकात की. झांकी प्रदर्शन से पहले प्रधानमंत्री ने कलाकारों का हौंसला बढ़ाया. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की झांकी ‘‘बस्तर की आदिम जनसंसद: मुरिया दरबार‘‘ में शामिल लोक-कलाकारों से भी मुलाकात की. इन कलाकारों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी शुभकामनाओं के साथ छत्तीसगढ़ से नई दिल्ली रवाना किया था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उत्साहवर्धन : मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड देश की नारी शक्ति को समर्पित है. मैं आज यहां इतनी बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग हिस्सों से आई बेटियों को देख रहा हूं. आप यहां अकेले नहीं आए हैं बल्कि आप सभी अपने साथ अपने राज्यों के रीति रिवाज और अपने समाज की समृद्ध सोच भी लेकर आए हैं. आज आप सब से मिलना भी एक विशेष अवसर बन गया .

कड़ाके की ठंड में आप सभी ने घने कोहरे के बीच दिन-रात रिहर्सल किया और गजब की परफॉर्मेंस दे रहे हैं. मुझे पक्का विश्वास है कि जब आप यहां से अपने घर जाएंगे तो आपके पास गणतंत्र दिवस के अनुभवों के बारे में बताने के लिए काफी कुछ होगा. यही तो इस देश की विशेषता है. विविधताओं से भरे हमारे देश में सिर्फ एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने से ही जीवन में नए अनुभव जुड़ने लग जाते हैं.

एनसीसी और एनएसएस के बच्चों से भी की मुलाकात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से आईं महिला कलाकारों को अच्छे और जीवंत प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से नई दिल्ली पहुंचे एनसीसी और एनएसएस के बच्चों से भी मुलाकात की. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई मंत्री मौजूद थे.

Last Updated : Jan 27, 2024, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.