कोरिया: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो गए हैं. अब तीसरे चरण में कुल सात सीटों पर वोटिंग है. मंगलवार को तीसरे चरण के तहत जिन सात सीटों पर वोटिंग होगी उसमें सरगुजा लोकसभा सीट भी शामिल है. यहां के कोरिया इलाके में सबसे छोटा वोटिंग सेंटर है. इस मतदान केंद्र पर सिर्फ पांच वोटर्स हैं. जो अपने मताधिकार का प्रयोग सांसद को चुनने में करेंगे. पांच वोटर्स की वोटिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए मतदान दलों ने कमर कस ली है. शेराडांड में मतदान कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
शेराडांड में सिर्फ पांच वोटर्स: कोरिया के वनांचल इलाके शेराडांड में कुल पांच वोटर्स हैं. इन पांच मतदाताओं में दो महिला और तीन पुरुष सदस्य है. यह इलाका बुनियादी विकास की सुविधाओं से मरहूम है. यहां पहुंचने के लिए पक्की सड़कें नहीं है. ग्राम पंचायत चंदहा से ट्रैक्टर में सवार होकर मतदान दल मतदान केंद्र तक पहुंचते हैं. तब जाकर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाती है.
सबसे छोटे वोटिंग सेंटर्स शेराडांड में वोटिंग का समय: सबसे छोटे मतदान केंद्र शेरडांड में पांच वोटर्स के लिए चुनाव प्रक्रिया कराई जा रही है. यहां सात मई को सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मतदान दल यहां सौ फीसदी मतदान कराने के लिए शेरडांड की ओर रवाना हो चुका है. धीरे धीरे वोटिंग पार्टी के सारे सदस्य पहुंच रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह, सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, एसडीएम राकेश साहू और जिला के अन्य अधिकारियों की निगरानी में टीम रवाना हुआ.
कोरिया में कुल कितने वोटिंग सेंटर्स: कोरिया में कुल वोटिंग सेंटर्स की पबात करें तो यहां 228 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि सोनहत में 78 वोटिंग सेंटर्स तैयार किए गए हैं. यहां लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में मतदान कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.