ETV Bharat / bharat

बस्तर में फोर्स के ऑपरेशन से कांप उठा लाल आतंक, चार महीने में जवानों ने 100 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया - Naxalite encounter in Bastar - NAXALITE ENCOUNTER IN BASTAR

बस्तर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से लाल आतंक पस्त पड़ गया है. बीते चार महीनों में सिक्योरिटी फोर्स ने लगातार ताबड़तोड़ एक्शन चलाया. फोर्स के ऑपरेशन में इस दौरान 100 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं.

NAXALITE ENCOUNTER IN BASTAR
बस्तर में लगातार लाल आतंक को मात (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 11, 2024, 6:48 PM IST

Updated : May 11, 2024, 10:56 PM IST

बस्तर: छत्तीसगढ़ में साल 2023 के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बस्तर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ पूरी तरह से आक्रामक हो गई है. बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग ऑपरेशन लॉन्च करके नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया जा रहा है. बीते 4 माह में जवानों ने 103 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में लाखों और करोड़ों रुपये के ईनामी नक्सली भी शामिल हैं.

पिछले चार माह में जवानों को मिली सफलता: बस्तर में पिछले 3 सालों के मुकाबले बस्तर पुलिस के लिए साल 2024 का यह 4 महीना काफी महत्वपूर्ण रहा है. यही कारण है लगातार नक्सली मोर्चे पर जवानों को सफलता मिली है. इन 4 महीनों में 26 बार जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ है. इन चार माह में घंटों तक मुठभेड़ हुई. इन मुठभेड़ों में बस्तर संभाग के कांकेर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले में कई नक्सली मारे गए. इन मुठभेड़ों में सबसे अधिक बार नक्सलियों से मुठभेड़ बीजापुर जिले में हुई है. बीजापुर में 46 नक्सली मारे गए. कांकेर जिले में 5 मुठभेड़ में 44 नक्सली मारे गए. दंतेवाड़ा जिले में 5 मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए. सुकमा जिले में 5 मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए. नारायणपुर जिले में 1 मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए.

साल 2024 में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या

Number of Naxalites killed in encounters in the year 2024
साल 2024 में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
तारीखजिलाथाना क्षेत्रमारे गए नक्सलियों की संख्या
12.01.24बीजापुरगंगालूर1 नक्सली
16.01.24 दंतेवाड़ाबारसूर1 नक्सली
20.01.24 बीजापुर बासागुड़ा3 नक्सली
02.02.24नारायणपुरओरछा2 नक्सली
04.02.24 सुकमाभेज्जी1 नक्सली
07.02.24 दंतेवाड़ा किरंदुल1 नक्सली
24.02.24सुकमा भेज्जी1 नक्सली
25.02.24कांकेरकोयलीबेड़ा3 नक्सली
27.02.24 बीजापुर जांगला4 नक्सली
03.03.24 कांकेरछोटे बेठिया 1 नक्सली
11.03.24दंतेवाड़ा किरंदुल 1 नक्सली
15.03.24बीजापुर बेदरे 2 नक्सली
16.03.24कांकेर कोयलीबेड़ा1 नक्सली
19.03.24 दंतेवाड़ाकिरंदुल2 नक्सली
23.03.24 बीजापुर गंगालूर1 नक्सली
24.03.24सुकमाजगरगुंडा1 नक्सली
27.03.24 बीजापुर बासागुड़ा 6 नक्सली
02.04.24बीजापुर गंगालूर 13 नक्सली
02.04.24 सुकमा किस्टाराम1 नक्सली
05.04.24दंतेवाड़ाकिरंदुल1 नक्सली
06.04.24बीजापुर उसूर3 नक्सली
16.04.24 कांकेरछोटे बेठिया29 नक्सली
24.04.24बीजापुरभैरमगढ़1 नक्सली
29.04.24 सुकमाकिस्टारम 1 नक्सली
30.04.24 कांकेर टेकमेटा 10 नक्सली
10.05.24 बीजापुर पीडिया 12 नक्सली
धमतरी में रावणदिग्गी के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ , एक माओवादी ढेर - Dhamtari POLICE NAXALITE ENCOUNTER
"नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान, जल्द करें सरेंडर": बीजापुर कलेक्टर - Bijapur Naxalites Surrender
बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सली, पीडिया के जंगलों में काल बनकर गरजे जवान - Bijapur Encounter

बस्तर: छत्तीसगढ़ में साल 2023 के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बस्तर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ पूरी तरह से आक्रामक हो गई है. बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग ऑपरेशन लॉन्च करके नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया जा रहा है. बीते 4 माह में जवानों ने 103 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में लाखों और करोड़ों रुपये के ईनामी नक्सली भी शामिल हैं.

पिछले चार माह में जवानों को मिली सफलता: बस्तर में पिछले 3 सालों के मुकाबले बस्तर पुलिस के लिए साल 2024 का यह 4 महीना काफी महत्वपूर्ण रहा है. यही कारण है लगातार नक्सली मोर्चे पर जवानों को सफलता मिली है. इन 4 महीनों में 26 बार जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ है. इन चार माह में घंटों तक मुठभेड़ हुई. इन मुठभेड़ों में बस्तर संभाग के कांकेर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले में कई नक्सली मारे गए. इन मुठभेड़ों में सबसे अधिक बार नक्सलियों से मुठभेड़ बीजापुर जिले में हुई है. बीजापुर में 46 नक्सली मारे गए. कांकेर जिले में 5 मुठभेड़ में 44 नक्सली मारे गए. दंतेवाड़ा जिले में 5 मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए. सुकमा जिले में 5 मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए. नारायणपुर जिले में 1 मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए.

साल 2024 में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या

Number of Naxalites killed in encounters in the year 2024
साल 2024 में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
तारीखजिलाथाना क्षेत्रमारे गए नक्सलियों की संख्या
12.01.24बीजापुरगंगालूर1 नक्सली
16.01.24 दंतेवाड़ाबारसूर1 नक्सली
20.01.24 बीजापुर बासागुड़ा3 नक्सली
02.02.24नारायणपुरओरछा2 नक्सली
04.02.24 सुकमाभेज्जी1 नक्सली
07.02.24 दंतेवाड़ा किरंदुल1 नक्सली
24.02.24सुकमा भेज्जी1 नक्सली
25.02.24कांकेरकोयलीबेड़ा3 नक्सली
27.02.24 बीजापुर जांगला4 नक्सली
03.03.24 कांकेरछोटे बेठिया 1 नक्सली
11.03.24दंतेवाड़ा किरंदुल 1 नक्सली
15.03.24बीजापुर बेदरे 2 नक्सली
16.03.24कांकेर कोयलीबेड़ा1 नक्सली
19.03.24 दंतेवाड़ाकिरंदुल2 नक्सली
23.03.24 बीजापुर गंगालूर1 नक्सली
24.03.24सुकमाजगरगुंडा1 नक्सली
27.03.24 बीजापुर बासागुड़ा 6 नक्सली
02.04.24बीजापुर गंगालूर 13 नक्सली
02.04.24 सुकमा किस्टाराम1 नक्सली
05.04.24दंतेवाड़ाकिरंदुल1 नक्सली
06.04.24बीजापुर उसूर3 नक्सली
16.04.24 कांकेरछोटे बेठिया29 नक्सली
24.04.24बीजापुरभैरमगढ़1 नक्सली
29.04.24 सुकमाकिस्टारम 1 नक्सली
30.04.24 कांकेर टेकमेटा 10 नक्सली
10.05.24 बीजापुर पीडिया 12 नक्सली
धमतरी में रावणदिग्गी के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ , एक माओवादी ढेर - Dhamtari POLICE NAXALITE ENCOUNTER
"नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान, जल्द करें सरेंडर": बीजापुर कलेक्टर - Bijapur Naxalites Surrender
बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सली, पीडिया के जंगलों में काल बनकर गरजे जवान - Bijapur Encounter
Last Updated : May 11, 2024, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.