रायपुर : छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. पहले रूझान की बात करें तो 11 सीटों में से 10 पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है.आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव हुए थे. चुनाव के बाद हुए एग्जिट पोल पर बीजेपी को 9 से 11 सीटें मिलने का दावा किया गया था.लेकिन जब मतगणना शुरु हुई तो कांग्रेस को 1 सीटों पर बढ़त मिली हुई दिख रही है. छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट पर ज्योत्सना महंत और बीजेपी की सरोज पाण्डेय के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. जबकि राजनांदगांव हाईप्रोफाइल सीट पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पीछे चल रहे हैं.
CG ELECTION RESULTS 2024 ताजा रुझान और रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें-
कब हुए थे चुनाव ?: 19 अप्रैल को नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट, 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में मतदान हुआ. तीसरे चरण में 7 मई सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 220 उम्मीदवार मैदान में थे. रायपुर में सबसे ज्यादा 38 उम्मीदवार, बिलासपुर में 37, कोरबा में 27, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, महासमुंद में 17, राजनांदगांव में 15, रायगढ़ में 13, बस्तर में 11, सरगुजा में 10 और कांकेर में 9 उम्मीदवार मैदान में रहे.