ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान, फर्स्ट टाइम वोटरों का जोश हाई - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024, 3rd phase voting, PHASE 3 VOTING छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सात सीटों पर वोटिंग जारी है. तीसरे चरण में 168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. दोपहर तीन बजे तक 58.19 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है. VOTING UPDATE LIVE

LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में वोटिंग (Etv Bharat gfx)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 7:04 AM IST

Updated : May 8, 2024, 7:04 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात लोकसभा सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ और सरगुजा सीट पर मतदान जारी है. 7 लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में मंत्री, पूर्व मंत्री और कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. लोकसभा चुनाव 2019 में इन सात सीटों में से सिर्फ एक कोरबा सीट कांग्रेस के खाते में हैं. बाकी की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

कोरबा में वोटर्स की लाइन (ETV BHARAT)

दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत: बिलासपुर लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 50.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. दुर्ग लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 58.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 55.38 प्रतिशत मतदान हुआ. कोरबा लोकसभा सीट पर 62.14 प्रतिशत मतदान तीन बजे तक दर्ज किया गया. रायगढ़ लोकसभा सीट पर 67.87 प्रतिशत मतदान दोपहर तीन बजे तक दर्ज किया गया. रायपुर लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 51.66 प्रतिशत मतदान हुआ है. सरगुजा लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 65.31 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ.

दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत: चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक दुर्ग लोकसभा सीट पर 46.68% मतदान दर्ज हुआ. रायगढ़ लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 55.87% मतदान हुआ है. रायपुर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 40.59% मतदान रिकार्ड किया गया. सरगुजा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 51.72% वोटर मतदान कर चुके हैं. जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 43.14 % मतदान हुआ है. कोरबा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 48.10% मतदान हुआ है. बिलासपुर लोकसभा सीट पर 1 बजे तक 39.93% मतदान दर्ज किया गया.

जांजगीर चांपा में मतदान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

11 बजे तक मतदान प्रतिशत: छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक लगभग 30 प्रतिशत मतदान हुआ. बिलासपुर में 25.29 प्रतिशत, दुर्ग- 31.44 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा- 25.76 प्रतिशत, कोरबा- 32.37 प्रतिशत, रायगढ़- 37.92 प्रतिशत, रायपुर- 26.05 प्रतिशत, सरगुजा, 32.86 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत: सुबह 9 बजे तक 13.24% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में 18.05% हुआ है. वहीं बिलासपुर में 10.38, दुर्ग में 13.96, जांजगीर-चांपा में 12.85, कोरबा में 15.54, रायपुर में 9.78 और सरगुजा में 13.80 फीसदी वोटिंग हुई है.

कोरबा में मतदान का उत्साह (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जीपीएम और भिलाई में ईवीएम खराब: जीपीएम जिले में 2 जगह EVM में खराबी आने के बाद मतदान रुका रहा, बाद में मशीने बदली गईं. भिलाई के तीन पोलिंग बूथ में भी मशीन में खराबी आने से करीब आधे घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ.

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव में हाईप्रोफाइल सीट: छत्तीसगढ़ की रायपुर सीट पर राज्य के मंत्री और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से है. कोरबा सीट पर भाजपा ने पूर्व सांसद सरोज पांडे को कांग्रेस की मौजूदा सांसद और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत के खिलाफ मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने मौजूदा भाजपा सांसद विजय बघेल के खिलाफ दुर्ग से राजेंद्र साहू के रूप में नया चेहरा उतारा है.

सात सीटों पर कितने उम्मीदवार: छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. रायपुर में 38 उम्मीदवार, बिलासपुर में 37, कोरबा में 27 प्रत्याशी, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 कैंडिडेट मैदान में हैं.

7 लोकसभा सीटों पर कुल मतदाता: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सातों सीटों पर कुल 1,39,01,285 मतदाता हैं, जिनमें 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं हैं. थर्ड जेंटर के 620 वोटर्स शामिल हैं. 18-19 आयु वर्ग के वोटर्स की संख्या 3,98,416 है.

15 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र: सात निर्वाचन क्षेत्रों में 15 हजार 701 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें आदर्श मतदान केंद्र, संगवारी मतदान केंद्र भी है. सभी मतदान केंद्रों में वोटर्स के लिए पानी, छांव, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. सभी सात सीटों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है.

ये मतदान केंद्र आकर्षण का केंद्र: सात लोकसभा क्षेत्र में 2809 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 58 मतदान केंद्र दिव्यांग संचालित कर रहे हैं. 235 मतदान केंद्र युवा संचालित कर रहे हैं. 306 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.

85 साल से ज्यादा और दिव्यांग मतदाताओं ने किया वोट: 5 मई को 2725 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए मतदान किया है. होम वोटिंग करने वालों में 1818 मतदाता ऐसे हैं जिनकी आयु 85 साल से ज्यादा है. 907 दिव्यांग मतदाताओं ने भी वोट किया.

7 सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था: सातों सीटों पर सिक्योरिटी फोर्स की कुल 202 कंपनियां तैनात की गई हैं. मतदान केंद्रों में किसी कर्मचारी की तबीयत खराब होने पर हेली एंबुलेंस की सुविधा की गई है.

रायपुर लोकसभा सीट: रायपुर लोकसभा सीट सबसे हाई प्रोफाइल सीट है. इस सीट पर बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से है.

कोरबा लोकसभा सीट: कोरबा लोकसभा सीट पर दोनों महिला प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. बीजेपी ने सरोज पांडे को खड़ा किया है तो कांग्रेस से सिटिंग एमपी ज्योत्सना महंत है. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है.

दुर्ग लोकसभा सीट: दुर्ग लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी ने मौजूदा सांसद विजय बघेल पर एक बार फिर दांव खेला हैं. कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को मैदान में उतारा है. साहू समाज में इनकी अच्छी पकड़ बताई जाती है. इस सीट पर जीत हार का फैसला ओबीसी वोटर करता है.

बिलासपुर लोकसभा: बिलासपुर लोकसभा सीट बीजेपी के तोखन साहू और भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव आमने सामने हैं.

रायगढ़ लोकसभा: रायगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के राधेश्याम राठिया और कांग्रेस की तरफ से मेनका देवी सिंह मैदान में है. मेनका देवी सिंह शाही परिवार से आती हैं.

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा लोकसभा सीट एससी आरक्षित सीट है. यहां से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री शिव डहरिया को मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा की तरफ से महिला नेता कमलेश जांगड़े चुनावी जंग में हैं.

सरगुजा लोकसभा सीट: सरगुजा लोकसभा सीट पर कांग्रेस से बीजेपी में गए चिंतामणी महाराज बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने युवा और महिला नेता को अपना प्रत्याशी बनाया है.

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्रों में से नक्सल प्रभावित बस्तर (एसटी) सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ, और राजनांदगांव, कांकेर (एसटी) और महासमुंद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ. बस्तर सीट पर 68.29 फीसदी, राजनांदगांव में 77.42 फीसदी, महासमुंद में 75.02 फीसदी और महासमुंद में 76.23 फीसदी मतदान हुआ.

छत्तीसगढ़ में सुबह 7 बजे से वोटिंग LIVE UPDATES, तीसरे चरण में 7 लोकसभा सीटों पर मतदान - lok sabha election 2024
छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा वोटिंग बूथ शेराडांड, जानिए यहां कितने वोटर्स चुनेंगे सांसद - lok sabha election 2024

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात लोकसभा सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ और सरगुजा सीट पर मतदान जारी है. 7 लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में मंत्री, पूर्व मंत्री और कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. लोकसभा चुनाव 2019 में इन सात सीटों में से सिर्फ एक कोरबा सीट कांग्रेस के खाते में हैं. बाकी की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

कोरबा में वोटर्स की लाइन (ETV BHARAT)

दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत: बिलासपुर लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 50.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. दुर्ग लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 58.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 55.38 प्रतिशत मतदान हुआ. कोरबा लोकसभा सीट पर 62.14 प्रतिशत मतदान तीन बजे तक दर्ज किया गया. रायगढ़ लोकसभा सीट पर 67.87 प्रतिशत मतदान दोपहर तीन बजे तक दर्ज किया गया. रायपुर लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 51.66 प्रतिशत मतदान हुआ है. सरगुजा लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 65.31 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ.

दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत: चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक दुर्ग लोकसभा सीट पर 46.68% मतदान दर्ज हुआ. रायगढ़ लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 55.87% मतदान हुआ है. रायपुर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 40.59% मतदान रिकार्ड किया गया. सरगुजा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 51.72% वोटर मतदान कर चुके हैं. जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 43.14 % मतदान हुआ है. कोरबा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 48.10% मतदान हुआ है. बिलासपुर लोकसभा सीट पर 1 बजे तक 39.93% मतदान दर्ज किया गया.

जांजगीर चांपा में मतदान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

11 बजे तक मतदान प्रतिशत: छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक लगभग 30 प्रतिशत मतदान हुआ. बिलासपुर में 25.29 प्रतिशत, दुर्ग- 31.44 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा- 25.76 प्रतिशत, कोरबा- 32.37 प्रतिशत, रायगढ़- 37.92 प्रतिशत, रायपुर- 26.05 प्रतिशत, सरगुजा, 32.86 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत: सुबह 9 बजे तक 13.24% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में 18.05% हुआ है. वहीं बिलासपुर में 10.38, दुर्ग में 13.96, जांजगीर-चांपा में 12.85, कोरबा में 15.54, रायपुर में 9.78 और सरगुजा में 13.80 फीसदी वोटिंग हुई है.

कोरबा में मतदान का उत्साह (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

जीपीएम और भिलाई में ईवीएम खराब: जीपीएम जिले में 2 जगह EVM में खराबी आने के बाद मतदान रुका रहा, बाद में मशीने बदली गईं. भिलाई के तीन पोलिंग बूथ में भी मशीन में खराबी आने से करीब आधे घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ.

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव में हाईप्रोफाइल सीट: छत्तीसगढ़ की रायपुर सीट पर राज्य के मंत्री और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से है. कोरबा सीट पर भाजपा ने पूर्व सांसद सरोज पांडे को कांग्रेस की मौजूदा सांसद और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत के खिलाफ मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने मौजूदा भाजपा सांसद विजय बघेल के खिलाफ दुर्ग से राजेंद्र साहू के रूप में नया चेहरा उतारा है.

सात सीटों पर कितने उम्मीदवार: छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. रायपुर में 38 उम्मीदवार, बिलासपुर में 37, कोरबा में 27 प्रत्याशी, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 कैंडिडेट मैदान में हैं.

7 लोकसभा सीटों पर कुल मतदाता: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सातों सीटों पर कुल 1,39,01,285 मतदाता हैं, जिनमें 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं हैं. थर्ड जेंटर के 620 वोटर्स शामिल हैं. 18-19 आयु वर्ग के वोटर्स की संख्या 3,98,416 है.

15 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र: सात निर्वाचन क्षेत्रों में 15 हजार 701 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें आदर्श मतदान केंद्र, संगवारी मतदान केंद्र भी है. सभी मतदान केंद्रों में वोटर्स के लिए पानी, छांव, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. सभी सात सीटों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है.

ये मतदान केंद्र आकर्षण का केंद्र: सात लोकसभा क्षेत्र में 2809 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 58 मतदान केंद्र दिव्यांग संचालित कर रहे हैं. 235 मतदान केंद्र युवा संचालित कर रहे हैं. 306 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.

85 साल से ज्यादा और दिव्यांग मतदाताओं ने किया वोट: 5 मई को 2725 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए मतदान किया है. होम वोटिंग करने वालों में 1818 मतदाता ऐसे हैं जिनकी आयु 85 साल से ज्यादा है. 907 दिव्यांग मतदाताओं ने भी वोट किया.

7 सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था: सातों सीटों पर सिक्योरिटी फोर्स की कुल 202 कंपनियां तैनात की गई हैं. मतदान केंद्रों में किसी कर्मचारी की तबीयत खराब होने पर हेली एंबुलेंस की सुविधा की गई है.

रायपुर लोकसभा सीट: रायपुर लोकसभा सीट सबसे हाई प्रोफाइल सीट है. इस सीट पर बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से है.

कोरबा लोकसभा सीट: कोरबा लोकसभा सीट पर दोनों महिला प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. बीजेपी ने सरोज पांडे को खड़ा किया है तो कांग्रेस से सिटिंग एमपी ज्योत्सना महंत है. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है.

दुर्ग लोकसभा सीट: दुर्ग लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी ने मौजूदा सांसद विजय बघेल पर एक बार फिर दांव खेला हैं. कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को मैदान में उतारा है. साहू समाज में इनकी अच्छी पकड़ बताई जाती है. इस सीट पर जीत हार का फैसला ओबीसी वोटर करता है.

बिलासपुर लोकसभा: बिलासपुर लोकसभा सीट बीजेपी के तोखन साहू और भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव आमने सामने हैं.

रायगढ़ लोकसभा: रायगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के राधेश्याम राठिया और कांग्रेस की तरफ से मेनका देवी सिंह मैदान में है. मेनका देवी सिंह शाही परिवार से आती हैं.

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा लोकसभा सीट एससी आरक्षित सीट है. यहां से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री शिव डहरिया को मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा की तरफ से महिला नेता कमलेश जांगड़े चुनावी जंग में हैं.

सरगुजा लोकसभा सीट: सरगुजा लोकसभा सीट पर कांग्रेस से बीजेपी में गए चिंतामणी महाराज बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने युवा और महिला नेता को अपना प्रत्याशी बनाया है.

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्रों में से नक्सल प्रभावित बस्तर (एसटी) सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ, और राजनांदगांव, कांकेर (एसटी) और महासमुंद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ. बस्तर सीट पर 68.29 फीसदी, राजनांदगांव में 77.42 फीसदी, महासमुंद में 75.02 फीसदी और महासमुंद में 76.23 फीसदी मतदान हुआ.

छत्तीसगढ़ में सुबह 7 बजे से वोटिंग LIVE UPDATES, तीसरे चरण में 7 लोकसभा सीटों पर मतदान - lok sabha election 2024
छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा वोटिंग बूथ शेराडांड, जानिए यहां कितने वोटर्स चुनेंगे सांसद - lok sabha election 2024
Last Updated : May 8, 2024, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.