रायपुर: छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर सहित अन्य आरोपियों की 205 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की है. इस प्रॉपर्टी में रायपुर के आलीशान होटल और मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग भी शामिल है.
ईडी ने 205 करोड़ की संपत्ति की जब्त: ईडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन संपत्तियों में 18 चल और 161 अचल संपत्ति है. यह संपत्ति पूर्व आईएएस अफसर अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर सहित अन्य आरोपियों के हैं. लगभग 11 महीने पहले ईडी की टीम ने शराब घोटाला मामले में 122 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी. ईडी के मुताबिक जब्त की गई 205 करोड़ रुपए की संपत्ति रायपुर के पॉश इलाकों में स्थित है, जिसमें स्टेशन रोड, शंकर नगर सहित बड़ी-बड़ी कॉलोनी में आलीशान बंगले शामिल हैं. इन बंगलों की कीमत करोड़ों में है.
16 मई तक तीनों आरोपी रहेंगे जेल में: शराब घोटाला मामले में गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 6 दिनों की ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंप दिया है. 8 मई को फिर से कोर्ट में कारोबारी को पेश किया जाएगा. कोर्ट ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के साथ ही अरविंद सिंह और अरुणपति त्रिपाठी को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. 16 मई तक तीनों आरोपी जेल में रहेंगे. अनवर ढेबर ने स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका भी लगाई है, जिसकी सुनवाई 4 मई को होगी.