रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में गिरफ्तार अनवर ढेबर को यूपी एसटीएफ ने बुधवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया. रायपुर कोर्ट ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ के प्रोडक्शन वारंट को स्वीकार करते हुए 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के संबंधित कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद एसटीएफ अनवर ढेबर को लेकर मेरठ निकल गई.
यूपीएसटीएफ के प्रोडक्शन वारंट में अनवर ढेबर: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले केस में जमानत पर रिहा होने के तुरंत बाद होटल कारोबारी अनवर ढेबर को यूपीएसटीएफ ने मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अनवर को रायपुर के कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पूरा कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. अनवर के समर्थन में बड़ी संख्या में समर्थक कोर्ट परिसर में पहुंचे. अनवर ने कहा "मेरी तबीयत ठीक नहीं है और मुझे टॉर्चर किया जा रहा है."
रायपुर जेल के बाहर गिरफ्तार करने के दौरान हंगामा: मंगलवार को शराब घोटाला केस में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद होटल कारोबारी अनवर ढेबर को यूपीएसटीएफ ने जेल के बाहर से ही गिरफ्तार किया था. यूपीएसटीएफ नकली होलोग्राम केस में प्रोडक्शन वारंट पर ढेबर को गिरफ्तार करने रायपुर पहुंची थी. अनवर ढेबर जैसे ही जेल से रिहा हुआ, यूपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अनवर ढेबर समर्थक और पुलिस के बीच धक्का मुक्का हुई. हंगामे की स्थिति को देखते हुए सिविल लाइन थाने में अनवर को रात भर रखा गया. लगभग 150 से ज्यादा जवानों को थाने के अंदर और बाहर तैनात किया गया.
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने विधु गुप्ता को नोएडा से गिरफ्तार किया है. विधु गुप्ता नकली होलोग्राम बनाने वाली कंपनी प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है. पुलिस की पूछताछ में विधु गुप्ता ने अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी का नाम लिया. इसी सिलसिले में पूछताछ करने यूपीएसटीएफ ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया.