ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़िया किसान परिवार के बेटे तोखन साहू मोदी सरकार में बने केंद्रीय राज्य मंत्री, दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक जश्न - Tokhan Sahu became Minister in Modi Govt - TOKHAN SAHU BECAME MINISTER IN MODI GOVT

छत्तीसगढ़िया किसान परिवार के बेटे तोखन साहू ने केंद्रीय राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. वह मोदी सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए हैं. तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर दिल्ली से बिलासपुर और मुंगेली तक जश्न का माहौल है.

TOKHAN SAHU BECAME MINISTER IN MODI GOVT
तोखन साहू बने केंद्रीय राज्य मंत्री (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 9, 2024, 9:55 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 10:10 PM IST

किसान परिवार के बेटे तोखन साहू बने केंद्रीय राज्य मंत्री (ETV BHARAT)

मुंगेली: लोकसभा चुनाव में बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को धूल चटाने वाले बीजेपी सांसद तोखन साहू को मोदी सरकार में जगह मिली है. उन्हें मोदी सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने पर पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है. इसका जश्न दिल्ली से बिलासपुर और मुंगेली तक देखने को मिला. तोखन साहू के घरवालों के साथ ही उनके शुभचिंतक भी काफी खुश हैं.

जानिए कौन हैं तोखन साहू: तोखन साहू किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1969 को ग्राम डिंडोरी जिला मुंगेली में हुआ. तोखन साहू की पत्नी का नाम लीलावती साहू है. लीलावती भी लोरमी जनपद पंचायत की पूर्व में अध्यक्ष रह चुकी हैं. तोखन साहू ने एमकॉम की पढ़ाई की है. तोखन साहू ने पंच से लेकर सांसद बनने का सफर तय किया है. तोखन साहू वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

2013 में बने पहली बार विधायक: बात अगर इनके सियासी जीवन की करें तो तोखन साहू साल 2013 में पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. साल 2014-15 में तोखन साहू महिलाओं एवं बालकों के कल्याण सम्बंधी समिति के सदस्य, प्रत्यायुक्त विधानसभा समिति के सदस्य, छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. उसके बाद साल 2015 में वह संसदीय सचिव भी रहे. साल 2013 में तोखन साहू ने निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 लोरमी से चुनाव लड़ा. इस चुनाव में तोखन को 52302 मत मिले थे. वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के धर्मजीत सिंह थे, जिन्हें 46061 वोट मिले और तोखन साहू विधायक चुने गए.

किसान परिवार से हैं तोखन: तोखन साहू किसान परिवार से आते हैं. 4 बहनों और 3 भाइयों के बीच तोखन साहू सबसे बड़े हैं. साल 2013 में पहली बार तोखन साहू लोरमी विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीते. रमन सिंह की सरकार में तोखन साहू संसदीय सचिव बने. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में तोखन साहू को बीजेपी ने बिलासपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी का भरोसा कायम रखते हुए कांग्रेस के देवेंद्र यादव को एक लाख 64 हजार से भी अधिक वोटों से हराया.

तोखन साहू के मोदी सरकार में मंत्री बनने की खबरों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने दी बधाई - Dhanendra Sahu congratulated Tokhan Sahu
बिलासपुर सांसद तोखन साहू मोदी कैबिनेट में बन सकते हैं मंत्री, सूत्रों के हवाले से खबर - Modi Oath Ceremony
एक क्लिक में जानिए कौन हैं तोखन साहू, जिन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनने के लिए आया फोन कॉल - Bilaspur Member of parliament Tokhan Sahu

किसान परिवार के बेटे तोखन साहू बने केंद्रीय राज्य मंत्री (ETV BHARAT)

मुंगेली: लोकसभा चुनाव में बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को धूल चटाने वाले बीजेपी सांसद तोखन साहू को मोदी सरकार में जगह मिली है. उन्हें मोदी सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने पर पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है. इसका जश्न दिल्ली से बिलासपुर और मुंगेली तक देखने को मिला. तोखन साहू के घरवालों के साथ ही उनके शुभचिंतक भी काफी खुश हैं.

जानिए कौन हैं तोखन साहू: तोखन साहू किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1969 को ग्राम डिंडोरी जिला मुंगेली में हुआ. तोखन साहू की पत्नी का नाम लीलावती साहू है. लीलावती भी लोरमी जनपद पंचायत की पूर्व में अध्यक्ष रह चुकी हैं. तोखन साहू ने एमकॉम की पढ़ाई की है. तोखन साहू ने पंच से लेकर सांसद बनने का सफर तय किया है. तोखन साहू वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

2013 में बने पहली बार विधायक: बात अगर इनके सियासी जीवन की करें तो तोखन साहू साल 2013 में पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. साल 2014-15 में तोखन साहू महिलाओं एवं बालकों के कल्याण सम्बंधी समिति के सदस्य, प्रत्यायुक्त विधानसभा समिति के सदस्य, छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. उसके बाद साल 2015 में वह संसदीय सचिव भी रहे. साल 2013 में तोखन साहू ने निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 लोरमी से चुनाव लड़ा. इस चुनाव में तोखन को 52302 मत मिले थे. वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के धर्मजीत सिंह थे, जिन्हें 46061 वोट मिले और तोखन साहू विधायक चुने गए.

किसान परिवार से हैं तोखन: तोखन साहू किसान परिवार से आते हैं. 4 बहनों और 3 भाइयों के बीच तोखन साहू सबसे बड़े हैं. साल 2013 में पहली बार तोखन साहू लोरमी विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीते. रमन सिंह की सरकार में तोखन साहू संसदीय सचिव बने. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में तोखन साहू को बीजेपी ने बिलासपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी का भरोसा कायम रखते हुए कांग्रेस के देवेंद्र यादव को एक लाख 64 हजार से भी अधिक वोटों से हराया.

तोखन साहू के मोदी सरकार में मंत्री बनने की खबरों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने दी बधाई - Dhanendra Sahu congratulated Tokhan Sahu
बिलासपुर सांसद तोखन साहू मोदी कैबिनेट में बन सकते हैं मंत्री, सूत्रों के हवाले से खबर - Modi Oath Ceremony
एक क्लिक में जानिए कौन हैं तोखन साहू, जिन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनने के लिए आया फोन कॉल - Bilaspur Member of parliament Tokhan Sahu
Last Updated : Jun 9, 2024, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.