मुंगेली: लोकसभा चुनाव में बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को धूल चटाने वाले बीजेपी सांसद तोखन साहू को मोदी सरकार में जगह मिली है. उन्हें मोदी सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने पर पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है. इसका जश्न दिल्ली से बिलासपुर और मुंगेली तक देखने को मिला. तोखन साहू के घरवालों के साथ ही उनके शुभचिंतक भी काफी खुश हैं.
जानिए कौन हैं तोखन साहू: तोखन साहू किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1969 को ग्राम डिंडोरी जिला मुंगेली में हुआ. तोखन साहू की पत्नी का नाम लीलावती साहू है. लीलावती भी लोरमी जनपद पंचायत की पूर्व में अध्यक्ष रह चुकी हैं. तोखन साहू ने एमकॉम की पढ़ाई की है. तोखन साहू ने पंच से लेकर सांसद बनने का सफर तय किया है. तोखन साहू वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
2013 में बने पहली बार विधायक: बात अगर इनके सियासी जीवन की करें तो तोखन साहू साल 2013 में पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. साल 2014-15 में तोखन साहू महिलाओं एवं बालकों के कल्याण सम्बंधी समिति के सदस्य, प्रत्यायुक्त विधानसभा समिति के सदस्य, छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. उसके बाद साल 2015 में वह संसदीय सचिव भी रहे. साल 2013 में तोखन साहू ने निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 लोरमी से चुनाव लड़ा. इस चुनाव में तोखन को 52302 मत मिले थे. वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के धर्मजीत सिंह थे, जिन्हें 46061 वोट मिले और तोखन साहू विधायक चुने गए.
किसान परिवार से हैं तोखन: तोखन साहू किसान परिवार से आते हैं. 4 बहनों और 3 भाइयों के बीच तोखन साहू सबसे बड़े हैं. साल 2013 में पहली बार तोखन साहू लोरमी विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीते. रमन सिंह की सरकार में तोखन साहू संसदीय सचिव बने. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में तोखन साहू को बीजेपी ने बिलासपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी का भरोसा कायम रखते हुए कांग्रेस के देवेंद्र यादव को एक लाख 64 हजार से भी अधिक वोटों से हराया.