छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक को निर्वस्त्र कर सुनसान इलाके में ले जाकर 4 गुंडों पर मारपीट करने के आरोप लगे हैं. बदमाशों ने युवक को पीट पीटकर जख्मी कर दिया. वहीं, जूते पर थूक कर एक नाबालिग से जूटे चटवाने के आरोप लगे हैं. घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दोनों पीड़ितों पर आरोप था कि दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान DJ पर अश्लील गाने बजा कर गांव का माहौल खराब कर रहे थे. जिसको लेकर गुंडों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर वीडियो की जांच शुरू कर दी है.
दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ विवाद
छतरपुर जिले के छत्रशाल नगर में एक युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटने और नाबालिग को थूककर जूते चटवाने का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में एक युवक को 4 युवक बेल्ट से पीटने हुए दिखाई दे रहे हैं, फिर उसको निर्वस्त्र कर पीटा गया. वहीं, जूते पर थूककर नाबालिग से जूते चटवाये गए. घटना 12 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही थी. इस दौरान DJ पर गाने बजाए जा रहे थे, तभी दोस्तों में आपसी विवाद हो गया था. जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ितों ने मंगलवार को सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
घूमने के बहाने घर से ले गए बदमाश
पीड़ित नाबालिग ने बताया, ''वह छतरपुर में पढ़ने के लिए गया था. वह छत्रसाल नगर में अपने दोस्त के घर पर था, तभी कुछ लड़के आए और घूमने जाने की बात कहकर उसे और उसके दोस्त को मोहल्ले में ही भूत बंगला के पास ले गए. यहां उसे और उसके दोस्त दोनों के साथ मारपीट की.'' नाबालिग ये भी बताया कि ''हमलावरों में से एक ने उसके चेहरे पर जूते से मारा और उससे जूते भी चटवाए. इतनी बेरहमी के बाद भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.''
Also Read: पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ना चाहती थी पत्नी, दोनों ने मिलकर कर दी महिला की धुनाई रीवा वन स्टॉप सेंटर गए थे झगड़ा सुलझाने, उल्टा हो गई जमकर मारपीट, पति पर चले थप्पड़-घूंसे |
पुलिस ने किया केस दर्ज, जांच जारी
वहीं, जब इस मामले में सिविल लाइन थाने के टीआई बाल्मीक चौबे से बात हुई तो उन्होंने कहा, ''पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. छत्रशाल नगर के भूत बंगला इलाके में घटना हुई है. मूर्ति विसर्जन के दौरान गाने बजाने पर विवाद हुआ था, जिसकी जांच की जा रही है.''