छतरपुर। बागेश्वरधाम पहुंचे छत्तीसगढ़ सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है,अपराध किया है तो सजा के लिए भी तैयार रहना होगा. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि उन्हें शक्ति के बारे में पता ही नहीं है. यहां उन्होंने दर्शन करने के साथ-साथ बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी मुलाकात की.
'कानून अपना काम कर रहा है'
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि "कानून अपना काम कर रहा है और यह सभी के लिए बराबर है. पंजाब में भी आम आदमी की सरकार है यहां तो भगवंत मान को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसके अलावा कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है वहां भी कार्रवाई नहीं हो रही है. केरल में भी ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. ऐसे में केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है तो कानून अपना काम कर रहा है. इसमें इतना हो हल्ला करने की जरुरत नहीं है".
'राहुल गांधी क्या बोलते हैं उन्हें खुद नहीं पता'
उप मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी न्याय यात्रा में क्या कह रहे हैं और क्या कर रहे हैं. उन्हें खुद नहीं पता कि वे क्या बोलते हैं. हिंदू धर्म की शक्ति को लेकर उन्होंने क्या कहा. जिसे एक बच्चा समझता है उसे वे नहीं समझ पा रहे हैं. इस बात को लेकर मोदीजी ने स्पष्ट कर दिया है कि वो शक्ति के विनाशक हैं और हम शक्ति के उपासक हैं. जो शक्ति को नहीं समझते और यात्रा निकालते हैं तो ऐसी यात्रा के बारे में चर्चा करने से अच्छा है कि हम भजन करें".
'जनता चाहती है मोदीजी फिर जीत कर आएं'
लोकसभा में 400 सीट की जीत को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि "भाजपा 370 सीट तो निश्चित ही जीतेगी वहीं एनडीए का गठबंधन 400 के पार जाएगा.जनता खुद चाहती है कि मोदीजी फिर जीतकर आएं. उन्होंने नाम तो नहीं लिया लेकिन मथुरा और काशी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आने वाले समय में और बड़े निर्णय होने जा रहे हैं. अपने देश के मानबिुंदओं को फिर से स्थापित करना चाहती है. ये आप भी जानते हैं और जनता भी चाहती है इसलिए जनता चाहती है कि मोदीजी जीतकर आएं".
ये भी पढ़ें: बागेश्वरधाम पहुंचे CM यादव, बुंदेलखंड महोत्सव में हुए शामिल, धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात |
बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर से की मुलाकात
बागेश्वरधाम पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बालाजी का आशीर्वाद लिया और बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यहां पहुंचकर उनका जीवन धन्य हो गया. उन्होंने कहा कि यहां आने का संकल्प किया था और वो आज पूरा हुआ.