ETV Bharat / bharat

78वें स्वतंत्रता दिवस पर छपरा में अद्भुत नजारा, युवकों ने उफनती सरयू नदी में फहराया 50 फीट का तिरंगा - INDEPENDENCE DAY 2024

TRICOLOR HOISTED IN SARYU RIVER: आज पूरे देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. आजादी के इस जश्न के दौरान छपरा जिले से एक अद्भुत तस्वीर सामने आई जब कुछ उत्साही युवकों ने उफनती सरयू नदी के बीचों बीच बड़ी शान से तिरंगा फहराया, पढ़िये पूरी खबर,

उफनती सरयू नदी में शान से लहराया तिरंगा
उफनती सरयू नदी में शान से लहराया तिरंगा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 15, 2024, 4:58 PM IST

सरयू नदी में फहराया गया 50 फीट का तिरंगा (ETV BHARAT)

छपराः पूरा देश आज आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. दिल्ली के लालकिले पर जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण कर देशवासियों को संबोधित किया तो पटना में सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया. वहीं छपरा जिले में 78वां स्वतंत्रता दिवस बेहद ही अनोखे अंदाज में मनाया गया. देश की आजादी के इस महापर्व पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार और उनकी टीम ने हर साल की तरह इस साल भी उफनती सरयू नदी के बीच जाकर 50 फीट का तिरंगा फहराया.

भारत माता के जयघोष के साथ फहराया तिरंगाः मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार और उनकी उत्साही टीम वैसे तो हर साल ही स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर सरयू नदी के बीच जाकर तिरंगा फहराते हैं, लेकिन इस वर्ष सरयू नदी उफान पर हैं ऐसे में झंडा फहराना आसान नहीं था. लेकिन अशोक कुमार की टीम का उत्साह कम नहीं हुआ और आखिरकार इस साल भी सरयू नदी के बीचोंबीच 50 फीट का तिरंगा शान से फहराया गया. इस मौके पर भारत माता के जयघोष से पूरा वातावरण देशभक्तिमय हो उठा.

बिहार के सुदर्शन पटनायक कहे जाते हैं अशोक कुमारः बता दें कि अशोक कुमार बेहतरीन सैंड आर्टिस्ट हैं और छपरा में सरयू नदी के किनारे बालू से ज्वलंत विषयों और महापुरुषों की शानदार आकृतियां बनाते हैं. अशोक कुमार को बिहार का सुदर्शन पटनायक भी कहा जाता है.

अच्छे गोताखोर भी हैं अशोकः छपरा के रहनेवाले अशोक कुमार शानदार सैंड आर्टिस्ट तो हैं ही, अच्छे गोताखोर और तैराक भी हैं. वे बचपन से ही सैंड आर्ट बनाते थे और अब उनका यह शौक धीरे-धीरे पेशेवर रूप लेने लगा है. अशोक कुमार कला पंक्ति के नाम से एक आर्ट स्कूल भी चलाते हैं, जो बच्चों को आर्ट और क्राफ्ट की ट्रेनिंग देता है.

ये भी पढ़ेंः'इन लोगों कुछ किया है.. पहले पत्नी और फिर बेटा-बेटी को आगे बढ़ाया', बिना नाम लिए लालू परिवार पर बरसे CM नीतीश - NITISH KUMAR

15 अगस्त और 26 जनवरी, इस दिन जलेबी ही क्यों बांटी जाती है? जानें राष्ट्रीय मिठाई बनने की कहानी - independence day 2024

सरयू नदी में फहराया गया 50 फीट का तिरंगा (ETV BHARAT)

छपराः पूरा देश आज आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. दिल्ली के लालकिले पर जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण कर देशवासियों को संबोधित किया तो पटना में सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया. वहीं छपरा जिले में 78वां स्वतंत्रता दिवस बेहद ही अनोखे अंदाज में मनाया गया. देश की आजादी के इस महापर्व पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार और उनकी टीम ने हर साल की तरह इस साल भी उफनती सरयू नदी के बीच जाकर 50 फीट का तिरंगा फहराया.

भारत माता के जयघोष के साथ फहराया तिरंगाः मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार और उनकी उत्साही टीम वैसे तो हर साल ही स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर सरयू नदी के बीच जाकर तिरंगा फहराते हैं, लेकिन इस वर्ष सरयू नदी उफान पर हैं ऐसे में झंडा फहराना आसान नहीं था. लेकिन अशोक कुमार की टीम का उत्साह कम नहीं हुआ और आखिरकार इस साल भी सरयू नदी के बीचोंबीच 50 फीट का तिरंगा शान से फहराया गया. इस मौके पर भारत माता के जयघोष से पूरा वातावरण देशभक्तिमय हो उठा.

बिहार के सुदर्शन पटनायक कहे जाते हैं अशोक कुमारः बता दें कि अशोक कुमार बेहतरीन सैंड आर्टिस्ट हैं और छपरा में सरयू नदी के किनारे बालू से ज्वलंत विषयों और महापुरुषों की शानदार आकृतियां बनाते हैं. अशोक कुमार को बिहार का सुदर्शन पटनायक भी कहा जाता है.

अच्छे गोताखोर भी हैं अशोकः छपरा के रहनेवाले अशोक कुमार शानदार सैंड आर्टिस्ट तो हैं ही, अच्छे गोताखोर और तैराक भी हैं. वे बचपन से ही सैंड आर्ट बनाते थे और अब उनका यह शौक धीरे-धीरे पेशेवर रूप लेने लगा है. अशोक कुमार कला पंक्ति के नाम से एक आर्ट स्कूल भी चलाते हैं, जो बच्चों को आर्ट और क्राफ्ट की ट्रेनिंग देता है.

ये भी पढ़ेंः'इन लोगों कुछ किया है.. पहले पत्नी और फिर बेटा-बेटी को आगे बढ़ाया', बिना नाम लिए लालू परिवार पर बरसे CM नीतीश - NITISH KUMAR

15 अगस्त और 26 जनवरी, इस दिन जलेबी ही क्यों बांटी जाती है? जानें राष्ट्रीय मिठाई बनने की कहानी - independence day 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.