ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मामला, शुक्रवार को हो सकती है सुनवाई, दिल्ली में Bjp मुख्यालय घेरेगी AAP - चंडीगढ़ मेयर चुनाव पहुंचा SC

Chandigarh Mayor Election Update : चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुनवाई हो सकती है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी ऑफिस का घेराव करने की तैयारी कर ली है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान इस प्रोटेस्ट को लीड करेंगे.

Chandigarh Mayor Election Update AAP Reached Supreme Court Delhi Bjp office Gherao Haryana News
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मामला, शुक्रवार को हो सकती है सुनवाई
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2024, 6:26 PM IST

चंडीगढ़ : जैसा कि माना जा रहा था कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच सकता है. ठीक वैसा ही हो रहा है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मामले को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख अख्तियार कर लिया है.

सुप्रीम कोर्ट पहुंची AAP : जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा दी है. अब माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी की ओर से लगाई गई इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की जा सकती है. याचिका में मेयर की चुनाव प्रकिया को रद्द करते हुए जांच की मांग की गई है.आपको बता दें कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद 30 जनवरी को हुए चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में संख्याबल कम होने के बावजूद बीजेपी का उम्मीदवार जीत गया.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोप : आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं. पूरे मामले में हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी के मेयर उम्मीदवार ने पहले ही पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनाव रद्द करने लिए याचिका लगा रखी है. हाईकोर्ट ने पूरे मामले में चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम को नोटिस जारी कर 3 सप्ताह में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है. अब माना जा रहा है कि याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है.

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय घेरने की तैयारी : वहीं आम आदमी पार्टी यहीं रुकने वाली नहीं है, बल्कि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली के मुद्दे पर दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शुक्रवार सुबह 11 बजे बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने का प्लान बनाया है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में जिस तरह से सरेआम वोटों की चोरी हुई, उसको देखकर पूरा देश दंग रह गया और पूरी चुनाव प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठ गया है. देश को वोटों की चोरी से बचाने के लिए और बीजेपी को बेनक़ाब करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी. इस विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे. संदीप पाठक ने लोगों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें : एक्शन...रोमांच...इमोशन...ड्रामा...चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिखा सब कुछ, इनसाइड स्टोरी पर क्या बोले पार्षद ?

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर AAP-कांग्रेस पहुंची हाईकोर्ट, हार के बाद फूट-फूटकर रोए AAP कैंडिडेट

चंडीगढ़ : जैसा कि माना जा रहा था कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच सकता है. ठीक वैसा ही हो रहा है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मामले को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख अख्तियार कर लिया है.

सुप्रीम कोर्ट पहुंची AAP : जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा दी है. अब माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी की ओर से लगाई गई इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की जा सकती है. याचिका में मेयर की चुनाव प्रकिया को रद्द करते हुए जांच की मांग की गई है.आपको बता दें कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद 30 जनवरी को हुए चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में संख्याबल कम होने के बावजूद बीजेपी का उम्मीदवार जीत गया.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोप : आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं. पूरे मामले में हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी के मेयर उम्मीदवार ने पहले ही पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनाव रद्द करने लिए याचिका लगा रखी है. हाईकोर्ट ने पूरे मामले में चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम को नोटिस जारी कर 3 सप्ताह में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है. अब माना जा रहा है कि याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है.

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय घेरने की तैयारी : वहीं आम आदमी पार्टी यहीं रुकने वाली नहीं है, बल्कि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली के मुद्दे पर दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शुक्रवार सुबह 11 बजे बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने का प्लान बनाया है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में जिस तरह से सरेआम वोटों की चोरी हुई, उसको देखकर पूरा देश दंग रह गया और पूरी चुनाव प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठ गया है. देश को वोटों की चोरी से बचाने के लिए और बीजेपी को बेनक़ाब करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी. इस विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे. संदीप पाठक ने लोगों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें : एक्शन...रोमांच...इमोशन...ड्रामा...चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिखा सब कुछ, इनसाइड स्टोरी पर क्या बोले पार्षद ?

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत पर AAP-कांग्रेस पहुंची हाईकोर्ट, हार के बाद फूट-फूटकर रोए AAP कैंडिडेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.