चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. सभी मरीजों को तत्काल बाहर निकाल लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ईमेल से धमकी: आज सुबह करीब दस बजे बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल अस्पताल को मिला. मेल में लिखा था कि " अंदर बम रखा है, जल्द धमाका होगा, सारे लोग मारे जाएंगे". धमकी भरे मेल की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. बम स्क्वायड की टीम तुरंत अस्पताल पहुंच गयी. इस इंस्टीट्यूट की डॉक्टर अपराजिता ने बताया कि "देशभर के और भी कई मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया था और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है".
चप्पे- चप्पे की जांच: बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट के कोने-कोने की जांच की. बम स्क्वायड की टीम भी मौके पर मौजूद थी. डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था. मेल की जांच के लिए साइबर क्राइम की टीम को भी लगाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
मरीजों को बाहर निकाला गया: जैसे ही बम से उड़ाने की धमकी मिली इंस्टीट्यूट में भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. जब जांच पूरी संपन्न हो गयी तब मरीजों को फिर इंस्टीट्यूट में शिफ्ट कर दिया गया. पार्किंग एरिया से लेकर अस्पताल के हर वार्ड की चेकिंग की गयी.