ETV Bharat / bharat

CEC राजीव कुमार को मिली 'Z' कैटेगरी की VIP सुरक्षा, चुनाव से पहले केंद्र सरकार का बड़ा कदम - CEC SECURITY COVER

author img

By PTI

Published : Apr 9, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 2:17 PM IST

CEC SECURITY COVER : केंद्र की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को देशभर में 'जेड' श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा मुहैया कराई गई है. पढ़ें पूरी खबर...

CEC SECURITY COVER
CEC राजीव कुमार को मिली जेड श्रेणी की VIP सुरक्षा, लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का बड़ा कदम

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को संभावित खतरों को देखते हुए सशस्त्र कमांडो की जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा दी है. ऑफिशियल सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को इस कार्य के लिए लगभग 40-45 कर्मियों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने का काम सौंपा है.

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार खतरे की धारणा रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) कुमार के लिए मजबूत सुरक्षा की सिफारिश की गई थी. यह कदम 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के आम चुनावों की तैयारियों के बीच उठाया गया है. सूत्रों ने कहा कि देश भर में यात्रा के दौरान सशस्त्र कमांडो सीईसी के साथ रहेंगे.

बता दें, राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 15 मई, 2022 को 25वें सीईसी के रूप में कार्यभार संभाला. उन्हें 1 सितंबर, 2020 को चुनाव निकाय में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था.

वहीं, कुछ दिन पहले लोकसभा चुनाव को लेकर पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के संसदीय चुनाव के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. राजीव कुमार ने कहा कि हम 2024 के संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को संभावित खतरों को देखते हुए सशस्त्र कमांडो की जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा दी है. ऑफिशियल सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को इस कार्य के लिए लगभग 40-45 कर्मियों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने का काम सौंपा है.

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार खतरे की धारणा रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) कुमार के लिए मजबूत सुरक्षा की सिफारिश की गई थी. यह कदम 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के आम चुनावों की तैयारियों के बीच उठाया गया है. सूत्रों ने कहा कि देश भर में यात्रा के दौरान सशस्त्र कमांडो सीईसी के साथ रहेंगे.

बता दें, राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 15 मई, 2022 को 25वें सीईसी के रूप में कार्यभार संभाला. उन्हें 1 सितंबर, 2020 को चुनाव निकाय में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था.

वहीं, कुछ दिन पहले लोकसभा चुनाव को लेकर पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के संसदीय चुनाव के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. राजीव कुमार ने कहा कि हम 2024 के संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 9, 2024, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.