कोटा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आयोजित नीट यूजी परीक्षा के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) की एमबीबीएस प्रवेश के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होने वाली है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन एमसीसी की वेबसाइट पर होंगे, लेकिन फिलहाल यह क्लियर नहीं है कि कितनी एमबीबीएस सीट्स पर प्रवेश इस काउंसलिंग के जरिए मिलेगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी ने जारी किए सर्कुलर में साफ किया था कि 14 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही 14 से 16 अगस्त के बीच में एमसीसी सभी संस्थाओं से उनके यहां की एमबीबीएस सीट्स के बारे में जानकारी लेगी. इसके बाद ही सीट मैट्रिक्स से जारी की जाएगी, लेकिन अभी तक सीट मैट्रिक्स जारी नहीं हुई है. फिलहाल काउंसलिंग ब्रोशर भी जारी नहीं किया गया है. ऐसे में अभी संशय बना हुआ है कि कितनी एमबीबीएस सीट्स पर इस बार एडमिशन कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के जरिए मिलेगा.
देव शर्मा ने बताया कि मेडिकल संस्थानों के संभावित सीट मैट्रिक्स के सत्यापन की प्रक्रिया 15 अगस्त तक होगी. इसके बाद ही उपलब्ध एमबीबीएस सीटों की वास्तविक संख्या का आंकड़ा पता चल पाएगा. इसके बाद 16 अगस्त से ही चॉइस फिलिंग शुरू होगी. यह 20 अगस्त को लॉक हो जाएगी और उसके बाद 24 अगस्त को पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी होगा. इसके बाद काउंसलिंग की शेष प्रक्रिया भी इसी तरह से जारी रहेगी. बता दें कि नीट यूजी के रिजल्ट के आधार पर फिलहाल काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किए गए 13.15 लाख कैंडिडेट को सीट मैट्रिक्स व काउंसलिंग ब्रोशर जारी किए जाने का इंतजार है.
काफी समय से अपडेट नहीं एनएमसी की वेबसाइट : नेशनल मेडिकल कमिशन की वेबसाइट पर देश के सभी मेडिकल कॉलेज और उनकी एमबीबीएस सीट्स की जानकारी है, लेकिन यह वेबसाइट काफी लंबे समय से अपडेट नहीं है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य कई सरकारी मेडिकल कॉलेज को लेटर का परमिशन (एलोपी) जारी हुई है. यहां तक कि कोटा व जोधपुर में भी एक निजी अस्पताल को एलोपी जारी हुई है, लेकिन अभी तक इसे वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया गया है. इस वेबसाइट पर सरकारी और गैर सरकारी मिलाकर 706 मेडिकल इंस्टीट्यूट में 1.09 लाख के आसपास ही मेडिकल सीट्स दिखाई गई हैं, जबकि पिछली बार 1.08 लाख सीटों पर काउंसलिंग हुई, लेकिन वेबसाइट लगातार अपडेट हो रही थी. इस बार बीते 6 महीने से वेबसाइट में कोई अपडेशन नहीं दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- NEET UG 2024: MCC का दिव्यांग व सीडब्ल्यू कैटेगरी का रजिस्ट्रेशन शुरू, 4 अगस्त है लास्ट डेट - NEET UG 2024
बढ़ सकती हैं एमबीबीएस सीट : एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस साल की शुरुआत में ही नए मेडिकल कॉलेज के संबंध में जानकारी सामने आई थी, जिसके तहत कई मेडिकल कॉलेज पाइपलाइन में थे. बीते साल जिस तरह से करीब 10,000 के आसपास एमबीबीएस की सीट बढ़ी थी. इस बार करीब 5000 एमबीबीएस सीट बढ़ सकती हैं. करीब 100 नए मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस शुरू करने के लिए अनुमति मांग रहे थे. इनमें से 50 को अनुमति मिल सकती है, जबकि पुराने 50 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस की सीट्स बढ़ाने के लिए आवेदन किया था, जिन्हें भी अनुमति मिलनी थी.
यह रहेगा पहले राउंड का शेड्यूल
- सीट मैट्रिक्स 14 से 16 अगस्त के बीच जारी होगी.
- रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 14 से 21 अगस्त.
- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 16 से 20 अगस्त .
- सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 21 से 22 अगस्त.
- सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 23 अगस्त.
- रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 24 से 29 अगस्त के बीच.
यह रहेगा दूसरे राउंड का शेड्यूल
- सीट मैट्रिक्स 4 से 5 सितंबर के बीच जारी होगी,
- रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 5 से 10 सितंबर.
- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 6 से 10 सितंबर .
- सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 11 से 12 सितंबर.
- सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 13 सितंबर.
- रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 14 से 20 सितंबर के बीच.
यह रहेगा तीसरा राउंड यानी मॉपअप का शेड्यूल
- सीट मैट्रिक्स 25 से 26 सितंबर के बीच जारी होगी.
- रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 26 सितंबर से 2 अक्टूबर.
- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 27 सितंबर से 2 अक्टूबर.
- सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 3 से 4 अक्टूबर.
- सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 5 अक्टूबर.
- रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 6 से 12 अक्टूबर के बीच.
यह रहेगा चौथे यानी स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल
- सीट मैट्रिक्स 16 अक्टूबर के बीच जारी होगी.
- रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 16 से 20 अक्टूबर.
- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 17 से 20 अक्टूबर.
- सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 21 से 22 अक्टूबर.
- सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 23 अक्टूबर.
- रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 24 से 30 अक्टूबर के बीच.