धनबादः सीबीआई की टीम ने धनबाद जिला में दबिश दी है. शहर में सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में सीबीआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए छापा मारा है. हाउसिंग कॉलोनी स्थित डॉ. प्रणय पुरवे के आवास पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम के अधिकारी इस कार्रवाई के बाद डॉक्टर को अपने साथ ले गए हैं.
इसके साथ ही जांच एंजेसी की टीम ने शहर के ही एक आउटसोर्सिंग संचालक के आवास और कार्यालय पर भी छापेमारी चल रही है. अब तक कुल मिलाकर शहर के चार लोगों के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुआ है. यूपी के आईटी सेल के अधिकारी के ठिकाने पर सीबीआई की दबिश के बाद ही धनबाद में सीबीआई की टीम ने दबिश दी है.
वहीं इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है. क्योंकि कई इलाकों में जांच एजेंसी के अधिकारी अभी कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसे में जब तक कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती है. तब इस मामले में कुछ कहना मुश्किल है. वहीं स्थानीय प्रशासन भी इसको लेकर सीबीआई की कार्रवाई के पूरा होने का ही इंतजार कर रही है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में सीबीआई की दबिशः शिकंजे में आया पवन, तालाब से निकाला मोबाइल और दस्तावेजों से भरा बोरा - NEET paper leak
इसे भी पढ़ें- नीट पेपर लीक मामले में सील राज गेस्ट हाउस के अंदर घुसे अपराधी! साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की आशंका - NEET Paper Leak