ETV Bharat / bharat

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम फिर पहुंची हजारीबाग, संदिग्धों के साथ ठिकानों पर की गई जांच - NEET paper leak case

NEET paper leak investigation. नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई एक बार फिर हजारीबाग में सक्रिय हो गई है. पिछले दो दिनों से सीबीआई हजारीबाग के दो प्रमुख ठिकानों ओएसिस स्कूल और रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस की जांच कर रही है.

NEET paper leak investigation
जांच के दौरान सीबीआई की टीम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 12:51 PM IST

हजारीबाग: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने झारखंड में फिर से जांच प्रक्रिया तेज कर दी है. सीबीआई की टीम पिछले दो दिनों से हजारीबाग के दो प्रमुख ठिकानों ओएसिस स्कूल और राज गेस्ट हाउस की जांच कर रही है. इस बार सीबीआई की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर जांच स्थल पर बिहार से भी जांचकर्ताओं को तैनात किया है.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

सीबीआई ने पिछली जांच के दौरान राज गेस्ट हाउस को सील कर दिया था. गुरुवार को सील खोलकर सीबीआई की टीम राज गेस्ट हाउस के अंदर दाखिल हुई. जांच के दौरान टीम के करीब 12 सदस्य मौजूद थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटना से भी टीम के साथ फोर्स आई थी.

इस दौरान सीबीआई अपने साथ तीन संदिग्धों को लेकर आई थी. बताया जा रहा है कि इसमें एक मुख्य आरोपी पंकज है, दूसरा राज गेस्ट हाउस का मालिक राजू है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरा व्यक्ति प्रश्नपत्र का सॉल्वर है. करीब 2 से 3 घंटे तक सीबीआई गेस्ट हाउस के अंदर जांच करती रही. जानकारी के अनुसार, इस दौरान फोरेंसिक टीम भी उनके साथ थी.

सीबीआई की टीम तीन अलग-अलग वाहनों से हजारीबाग पहुंची. इसमें से एक वाहन बिहार पुलिस का था. टीम सबसे पहले दो संदिग्धों को लेकर राज गेस्ट हाउस से निकली. तीसरा संदिग्ध अन्य सीबीआई अधिकारियों के साथ स्टेट गेस्ट हाउस के अंदर ही रहा. कुछ देर बाद उसे भी यहां से ले जाया गया. सीबीआई की टीम राज गेस्ट हाउस से कुछ दस्तावेज भी जब्त कर अपने साथ ले गई.

जांच के बाद सीबीआई ने राज गेस्ट हाउस को फिर से सील कर दिया है. सील किए गए दस्तावेजों पर बीपी राजू, अपर अधीक्षक साइबर अपराध जांच प्रभाग सीबीआई नई दिल्ली लिखा हुआ है. बुधवार को भी सीबीआई की टीम जांच के लिए हजारीबाग मंडी रोड ओवैसी स्कूल पहुंची थी. उस दौरान भी वही दो संदिग्ध टीम के साथ थे.

यह भी पढ़ें:

नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार ने अपनों को बचाने का काम किया हैः डॉ. अजय कुमार - Dr Ajay Kumar Statement

नीट पेपर लीक मामले में रिम्स से हिरासत में ली गयी छात्रा का रामगढ़ कनेक्शन, घर में बंद है ताला! - NEET paper leak

नीट पेपर लीक मामला: सीबीआई की टीम ने हजारीबाग में फिर की छापेमारी, एक गिरफ्तार - NEET paper leak case

हजारीबाग: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने झारखंड में फिर से जांच प्रक्रिया तेज कर दी है. सीबीआई की टीम पिछले दो दिनों से हजारीबाग के दो प्रमुख ठिकानों ओएसिस स्कूल और राज गेस्ट हाउस की जांच कर रही है. इस बार सीबीआई की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर जांच स्थल पर बिहार से भी जांचकर्ताओं को तैनात किया है.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

सीबीआई ने पिछली जांच के दौरान राज गेस्ट हाउस को सील कर दिया था. गुरुवार को सील खोलकर सीबीआई की टीम राज गेस्ट हाउस के अंदर दाखिल हुई. जांच के दौरान टीम के करीब 12 सदस्य मौजूद थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटना से भी टीम के साथ फोर्स आई थी.

इस दौरान सीबीआई अपने साथ तीन संदिग्धों को लेकर आई थी. बताया जा रहा है कि इसमें एक मुख्य आरोपी पंकज है, दूसरा राज गेस्ट हाउस का मालिक राजू है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरा व्यक्ति प्रश्नपत्र का सॉल्वर है. करीब 2 से 3 घंटे तक सीबीआई गेस्ट हाउस के अंदर जांच करती रही. जानकारी के अनुसार, इस दौरान फोरेंसिक टीम भी उनके साथ थी.

सीबीआई की टीम तीन अलग-अलग वाहनों से हजारीबाग पहुंची. इसमें से एक वाहन बिहार पुलिस का था. टीम सबसे पहले दो संदिग्धों को लेकर राज गेस्ट हाउस से निकली. तीसरा संदिग्ध अन्य सीबीआई अधिकारियों के साथ स्टेट गेस्ट हाउस के अंदर ही रहा. कुछ देर बाद उसे भी यहां से ले जाया गया. सीबीआई की टीम राज गेस्ट हाउस से कुछ दस्तावेज भी जब्त कर अपने साथ ले गई.

जांच के बाद सीबीआई ने राज गेस्ट हाउस को फिर से सील कर दिया है. सील किए गए दस्तावेजों पर बीपी राजू, अपर अधीक्षक साइबर अपराध जांच प्रभाग सीबीआई नई दिल्ली लिखा हुआ है. बुधवार को भी सीबीआई की टीम जांच के लिए हजारीबाग मंडी रोड ओवैसी स्कूल पहुंची थी. उस दौरान भी वही दो संदिग्ध टीम के साथ थे.

यह भी पढ़ें:

नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार ने अपनों को बचाने का काम किया हैः डॉ. अजय कुमार - Dr Ajay Kumar Statement

नीट पेपर लीक मामले में रिम्स से हिरासत में ली गयी छात्रा का रामगढ़ कनेक्शन, घर में बंद है ताला! - NEET paper leak

नीट पेपर लीक मामला: सीबीआई की टीम ने हजारीबाग में फिर की छापेमारी, एक गिरफ्तार - NEET paper leak case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.