ETV Bharat / bharat

सीबीआई ने फिर से हजारीबाग में दी दस्तक, महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर पटना रवाना - NEET paper leak case

CBI team again investigated Oasis School. नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम हजारीबाग को केंद्र में रखकर जांच कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को एक बार फिर से जांच एजेंसी ने ओएसिस स्कूल की जांच की. यहां से टीम अटेंडेंस शीट अपने साथ लेकर पटना रवाना हुई है.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 8, 2024, 11:05 PM IST

CBI team again investigated Oasis School of Hazaribag in NEET paper leak case
ओएसिस स्कूल की तस्वीर (Etv Bharat)

हजारीबागः नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में एक बार फिर सीबीआई हजारीबाग में सक्रिय हुई है. सीबीआई टीम ने ओएसिस स्कूल में सोमवार को दस्तक दी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी की टीम ने ओएसिस स्कूल में हाल के दिनों में हुए परीक्षा की जानकारी प्राप्त की है. साथ ही साथ उन परीक्षा में कौन-कौन से छात्र सम्मिलित हुए थे उनकी विस्तृत जानकारी और अटेंडेंस शीट अपने साथ पटना ले गई.

सीबीआई की टीम लगभग 3 से 4 घंटे तक टीम स्कूल के अंदर रही और बड़े ही गोपनीय तरीके से पूरी जांच की. सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि स्कूल बंद होने के बाद सीबीआई की टीम कैंपस के अंदर प्रवेश की है. उस दौरान महज एक ही गाड़ी से सभी अधिकारी अंदर गए और घंटों तक जानकारी इकट्ठा की. सूत्र के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि टीम ने हजारीबाग के कुछ होटल संचालकों से भी पूछताछ की है. परीक्षा के तीन दिन पहले कौन-कौन से लोग कहां से आकर ठहरे थे इसकी जानकारी ली गई है. विशेष रूप से यह देखा जा रहा है कि बड़े संख्या में छात्र या अभिभावक किसी होटल में रुके तो नहीं थे. अगर रुके हैं तो उनकी जानकारी भी होटल प्रबंधकों से ली गई है. होटल प्रबंधकों से जानकारी प्राप्त कर वैसे लोग जो हिरासत में हैं उसे लेकर भी क्रॉस चेक किया जाएगा.

नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई इसकी मिस्ट्री इन दिनों तलाश कर रही है. हजारीबाग इसका केंद्रीय बिंदु बन गया है. सीबीआई 25 से 28 जून तक प्रश्न पत्र लीक मामले की कड़ी को हजारीबाग में खंगालती रही. अहम सबूत के साथ तीन लोग जिसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और जमालुद्दीन को अपने साथ पटना ले गई. वहीं कुछ दिनों के बाद स्कूल के दो शिक्षकों को भी सम्मन भेज कर पटना बुलाया गया था. जिन्हें बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. जांच के दौरान ब्लू डार्ट कूरियर के कर्मियों से भी पूछताछ की गई थी. साथ ही जो ई-रिक्शा के जरिए प्रश्न पत्र भेजा गया था उससे भी पूछताछ की गई थी. सीबीआई की टीम ने एसबीआई बैंक के प्रबंधन से भी पूछताछ की थी. क्योंकि प्रश्न पत्र एसबीआई बैंक में रखा गया था.

हजारीबागः नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में एक बार फिर सीबीआई हजारीबाग में सक्रिय हुई है. सीबीआई टीम ने ओएसिस स्कूल में सोमवार को दस्तक दी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी की टीम ने ओएसिस स्कूल में हाल के दिनों में हुए परीक्षा की जानकारी प्राप्त की है. साथ ही साथ उन परीक्षा में कौन-कौन से छात्र सम्मिलित हुए थे उनकी विस्तृत जानकारी और अटेंडेंस शीट अपने साथ पटना ले गई.

सीबीआई की टीम लगभग 3 से 4 घंटे तक टीम स्कूल के अंदर रही और बड़े ही गोपनीय तरीके से पूरी जांच की. सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि स्कूल बंद होने के बाद सीबीआई की टीम कैंपस के अंदर प्रवेश की है. उस दौरान महज एक ही गाड़ी से सभी अधिकारी अंदर गए और घंटों तक जानकारी इकट्ठा की. सूत्र के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि टीम ने हजारीबाग के कुछ होटल संचालकों से भी पूछताछ की है. परीक्षा के तीन दिन पहले कौन-कौन से लोग कहां से आकर ठहरे थे इसकी जानकारी ली गई है. विशेष रूप से यह देखा जा रहा है कि बड़े संख्या में छात्र या अभिभावक किसी होटल में रुके तो नहीं थे. अगर रुके हैं तो उनकी जानकारी भी होटल प्रबंधकों से ली गई है. होटल प्रबंधकों से जानकारी प्राप्त कर वैसे लोग जो हिरासत में हैं उसे लेकर भी क्रॉस चेक किया जाएगा.

नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई इसकी मिस्ट्री इन दिनों तलाश कर रही है. हजारीबाग इसका केंद्रीय बिंदु बन गया है. सीबीआई 25 से 28 जून तक प्रश्न पत्र लीक मामले की कड़ी को हजारीबाग में खंगालती रही. अहम सबूत के साथ तीन लोग जिसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और जमालुद्दीन को अपने साथ पटना ले गई. वहीं कुछ दिनों के बाद स्कूल के दो शिक्षकों को भी सम्मन भेज कर पटना बुलाया गया था. जिन्हें बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. जांच के दौरान ब्लू डार्ट कूरियर के कर्मियों से भी पूछताछ की गई थी. साथ ही जो ई-रिक्शा के जरिए प्रश्न पत्र भेजा गया था उससे भी पूछताछ की गई थी. सीबीआई की टीम ने एसबीआई बैंक के प्रबंधन से भी पूछताछ की थी. क्योंकि प्रश्न पत्र एसबीआई बैंक में रखा गया था.

इसे भी पढ़ें- NEET पेपर लीक मामले में पूछताछ से सहमा ई-रिक्शा चालक, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से 50 घंटे पूछताछ कर रही CBI - NEET Paper Leak Case

इसे भी पढ़ें- नीट पेपर लीक केस में नया मोड़ः ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और एक संदिग्ध को सीबीआई हजारीबाग से ले गई पटना - NEET paper leak

इसे भी पढ़ें- सीबीआई की जांच का केंद्र बना हजारीबाग, नीट पेपर लीक मामले में ओएसिस स्कूल के दो शिक्षकों को समन - NEET paper leak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.