ETV Bharat / bharat

CBI ने NEET-UG पेपर लीक मामले की जांच अपने हाथ में ली, FIR दर्ज - NEET UG FIR registered - NEET UG FIR REGISTERED

NEET-UG Exam, सीबीआई ने नीट परीक्षा मामले में एफआईआर दर्ज की है. इस बारे में केंद्र सरकार ने एक पूर्व ही मामले को सीबीआई को सौंपने की बात कही थी. वहीं मामले की जांच के लिए सीबीआई की विशेष टीमें पटना और गोधरा जा रही हैं. पढ़िए पूरी खबर...

CBI takes over the investigation into irregularities in NEET-UG
CBI ने NEET-UG में अनियमितताओं की जांच अपने हाथ में ली, (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 23, 2024, 4:12 PM IST

नई दिल्ली : नीट को लेकर छात्रों के विरोध के बीच अब नीट परीक्षा मामले को लेकर सीबीआई एक्शन मोड में आ गई है. इसी क्रम में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 5 मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में हुई कथित अनियमितताओं के संबंध में एफआईआर दर्ज की है. इस बारे में अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी. वहीं सीबीआई ने आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच के लिए सीबीआई ने विशेष टीमें गठित की हैं. इसी क्रम में सीबीआई की विशेष टीमें पटना और गोधरा भेजी जा रही हैं, जहां स्थानीय पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं.

इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक संदर्भ पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि करीब 24 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है. बताया जाता है कि मंत्रालय को नीट में कथित अनियमितता की जांच को लेकर कई शहरों में छात्रों के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से झुकना पड़ा है.

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अफसर के मुताबिक 5 मई को आयोजित की गई नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी और कदाचार के कुछ मामले प्रकाश में आए हैं. फलस्वरूप परीत्रा प्रक्रिया को कराने में पारदर्शित के मद्देनजर समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया गया कि मामले की विस्तृत जांच के लिए इसे केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया जाए.

इससे पहले शनिवार (22 जून) को केंद्र सरकार ने नीट मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया था, 'परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने समीक्षा के बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया है.'

गौरतलब है कि नीट यूजी के साथ-साथ तीन और परीक्षाएं UGC-NET, CSIR-UGC NET और NEET-PG भी विवादों में रही हैं. केंद्र सरकार की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम को रद्द कर दिया गया तो वहीं सीएसआईआर यूजीसी नेट और नीट पीजी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

IMA ने पीएम मोदी व अन्य मंत्रियों के प्रति आभार जताया

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक्स में एक पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बधाई दी है, जिन्होंने NEET UG परीक्षा विवादों के बारे में हमारी चिंताओं पर तुरंत प्रतिक्रिया दी.

एसोसिएशन ने कहा है कि हम शिक्षा मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी है, ताकि गहन जांच हो सके. हम NTA के महानिदेशक को हटाने के लिए सरकार के भी आभारी हैं.

ये भी पढ़ें - केंद्र का बड़ा फैसला, नीट यूजी पेपर लीक मामला सीबीआई को सौंपा

नई दिल्ली : नीट को लेकर छात्रों के विरोध के बीच अब नीट परीक्षा मामले को लेकर सीबीआई एक्शन मोड में आ गई है. इसी क्रम में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 5 मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में हुई कथित अनियमितताओं के संबंध में एफआईआर दर्ज की है. इस बारे में अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी. वहीं सीबीआई ने आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच के लिए सीबीआई ने विशेष टीमें गठित की हैं. इसी क्रम में सीबीआई की विशेष टीमें पटना और गोधरा भेजी जा रही हैं, जहां स्थानीय पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं.

इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक संदर्भ पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि करीब 24 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है. बताया जाता है कि मंत्रालय को नीट में कथित अनियमितता की जांच को लेकर कई शहरों में छात्रों के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से झुकना पड़ा है.

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अफसर के मुताबिक 5 मई को आयोजित की गई नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी और कदाचार के कुछ मामले प्रकाश में आए हैं. फलस्वरूप परीत्रा प्रक्रिया को कराने में पारदर्शित के मद्देनजर समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया गया कि मामले की विस्तृत जांच के लिए इसे केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया जाए.

इससे पहले शनिवार (22 जून) को केंद्र सरकार ने नीट मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया था, 'परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने समीक्षा के बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया है.'

गौरतलब है कि नीट यूजी के साथ-साथ तीन और परीक्षाएं UGC-NET, CSIR-UGC NET और NEET-PG भी विवादों में रही हैं. केंद्र सरकार की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम को रद्द कर दिया गया तो वहीं सीएसआईआर यूजीसी नेट और नीट पीजी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

IMA ने पीएम मोदी व अन्य मंत्रियों के प्रति आभार जताया

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक्स में एक पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बधाई दी है, जिन्होंने NEET UG परीक्षा विवादों के बारे में हमारी चिंताओं पर तुरंत प्रतिक्रिया दी.

एसोसिएशन ने कहा है कि हम शिक्षा मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी है, ताकि गहन जांच हो सके. हम NTA के महानिदेशक को हटाने के लिए सरकार के भी आभारी हैं.

ये भी पढ़ें - केंद्र का बड़ा फैसला, नीट यूजी पेपर लीक मामला सीबीआई को सौंपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.