ETV Bharat / bharat

दिल्ली शराब घोटाला में CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट - charge sheet filed against Kejriwal

Charge sheet filed against Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई ने सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. इस वक्त वे सीबीआई से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. पढ़ें पूरी खबर..

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 29, 2024, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: सीबीआई ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. सीबीआई ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. इसके पहले ईडी भी केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के मामले में अंतरिम जमानत दी है और फिलहाल वो सीबीआई से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

दरअसल 21 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण न मिलने के बाद, ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल ने सीबीआई गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने 17 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में सीएम केजरीवाल के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, AAP सांसद संजय सिंह और बीआरएस नेता के. कविता को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि, सांसद संजय सिंह को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में लगातार हो रही हत्या और गैंगवार से वीवीआईपी कैदियों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, ये हैं जेल में बंद

इससे पहले 26 जुलाई को हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में अपने वकील से हफ्ते में दो अतिरिक्त मुलाकात करने की इजाजत दी थी. जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने कहा कि विशेष परिस्थिति में विशेष जरूरत होती है. निष्पक्ष ट्रायल और प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व के मौलिक अधिकार को ध्यान में रखते हुए जेल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दो अतिरिक्त मुलाकात की इजाजत दी गई है.

यह भी पढ़ें- LG ने बढ़ाई केजरीवाल सरकार की मुसीबत, रिश्तेदार से जुड़े मामले की सीबीआई जांच के आदेश

नई दिल्ली: सीबीआई ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. सीबीआई ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. इसके पहले ईडी भी केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के मामले में अंतरिम जमानत दी है और फिलहाल वो सीबीआई से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

दरअसल 21 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण न मिलने के बाद, ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल ने सीबीआई गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने 17 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में सीएम केजरीवाल के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, AAP सांसद संजय सिंह और बीआरएस नेता के. कविता को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि, सांसद संजय सिंह को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में लगातार हो रही हत्या और गैंगवार से वीवीआईपी कैदियों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, ये हैं जेल में बंद

इससे पहले 26 जुलाई को हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में अपने वकील से हफ्ते में दो अतिरिक्त मुलाकात करने की इजाजत दी थी. जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने कहा कि विशेष परिस्थिति में विशेष जरूरत होती है. निष्पक्ष ट्रायल और प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व के मौलिक अधिकार को ध्यान में रखते हुए जेल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दो अतिरिक्त मुलाकात की इजाजत दी गई है.

यह भी पढ़ें- LG ने बढ़ाई केजरीवाल सरकार की मुसीबत, रिश्तेदार से जुड़े मामले की सीबीआई जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.