धनबादः नीट पेपर लीक मामले में बापूनगर से अमन सिंह की गिरफ्तारी के दो दिन बाद अब झरिया से बंटी भी सीबीआई के हत्थे चढ़ गया है. झरिया के बस्ताकोला से सीबीआई की टीम ने गुरुवार रात बंटी को गिरफ्तार किया है.सीबीआई की टीम बंटी को अपने साथ पटना ले गई है.
झारखंड से आधा दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार
सीबीआई सूत्रों के अनुसार संजीव मुखिया के करीबी चिंटू और मुकेश से मिली जानकारी के बाद आरोपी अमन सिंह को गिरफ्तार किया गया था. अमन का बड़ा भाई बीटेक डिग्री होल्डर अमित सिंह एडमिशन कराने का काम करता है. अमन सिंह, पेपर लीक कांड में फरार रॉकी का बेहद खास माना जा रहा है. नीट पेपर लीक मामले में झारखंड से सीबीआई ने अबतक आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि नीट पेपर लीक मामले की तार धनबाद से जुड़ने के बाद पेपर लीक के किंगपिन अमन सिंह को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. अमन और बंटी के बाद अमित सिंह की तलाश सीबीआई ने तेज कर दी है. अकाउंट से काफी रकम की निकासी के बाद बंटी को गिरफ्तार किया गया है.
बीटेक डिग्री होल्डर अमित सिंह करता है एडमिशन कराने का काम
सूत्रों के अनुसार अमन सिंह की मां बिंदू सिंह ने कहा कि उनका छोटा बेटा किसी भी तरह के गलत काम में शामिल नहीं है. उसने भुवनेश्वर में बीटेक की पढ़ाई की है, जबकि बड़े लड़के अमित सिंह ने भी बीटेक की पढ़ाई भुवनेश्वर से ही की है. बड़े बेटे की शादी दो माह पहले ही हुई है. वह एडमिशन कराने का काम करता था. पेपर लीक से उसका कोई लेना-देना नहीं है.
अमन सिंह के घर से चार लाख रुपये और कागजात ले गई सीबीआई
सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम ने अमन सिंह के घर की तलाशी के दौरान घर में रखे करीब चार लाख रुपये, तीन बैंक खाता, चार मोबाइल, गांव की जमीन के पेपर और दो चापहिया वाहन जब्त कर ली है.
चिकित्सक और व्यवसायी के पुत्र रडार पर
सीबीआई सूत्रों के अनुसार नीट परीक्षा लीक मामले में धनबाद के एक चिकित्सक और व्यवसायी का पुत्र रडार पर है. जिन्हें हिरासत में लेकर सीबीआई पूछताछ कर सकती है. फिलहाल सीबीआई गिरफ्तार अमन और बंटी से पूछताछ कर रही है. दोनों ने इस रैकेट से जुड़े कई लोगों का नाम उगले हैं. जिन्हें अब सीबीआई तलाश कर रही है. चर्चा यह भी है कि अभी मामले में और कई लोगों के गिरफ्तारी हो सकती है.
फरार रॉकी का करीबी है अमन सिंह
सूत्रों के अनुसार पेपर लीक कांड में फरार रॉकी का अमन सिंह काफी करीबी है. रॉकी संजीव मुखिया का भांजा है, जो रांची के होटल के कारोबार से जुड़ा है. रॉकी ने नीट पेपर लीक के बाद उसका जवाब तैयार करने के लिए सॉल्वर्स का जुगाड़ किया था. रॉकी, झारखंड में संजीव मुखिया गिरोह का मास्टरमाइंड है. रांची और पटना के एमबीबीएस स्टूडेंट्स को सॉल्वर्स के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. अब अमन सिंह की गिरफ्तारी से रॉकी और सॉल्वर्स के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है.
फिलहाल नीट पेपर लीक मामले में झारखंड से सीबीआई ने अबतक आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें हजारीबाग से जमालुद्दीन, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल शामिल हैं. इसके अलावे धनबाद से अमन सिंह और बंटी समेत और भी कई लोगों को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें-