ETV Bharat / bharat

रायपुर में मवेशी ट्रांसपोर्टर की हत्या की जांच करेगी स्पेशल टीम - Cattle transporters killed in Chhattisgarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 8:25 PM IST

रायपुर में मवेशी ट्रांसपोर्टर की हत्या का मामला गर्माता जा रहा है. परिजनों के आरोपों के बाद पुलिस ने अब जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया है. परिजनों की ओर से दावा किया गया था कि भीड़ के हमले में लोगों की जान गई है.

Special probe team formed amid kin claim of mob attack
रायपुर में मवेशी ट्रांसपोर्टर की हत्या की जांच करेगी स्पेशल टीम (ETV Bharat)

रायपुर: रायपुर ग्रामीण पुलिस ने दो मवेशी ट्रांसपोर्टरों की मौत की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया है. मृतक के परिजनों की ओर से दावा किया गया था कि भीड़ ने उनकी हत्या की है. दरअसल शुक्रवार की सुबह अरनाग पुलिस स्टेशन की सीमा में कथित तौर पर भीड़ द्वारा पीछा किए जाने के बाद दो मवेशी ट्रांसपोर्टरों की मौत हो गई थी. कथित रुप से भीड़ के हमले में एक अन्य शख्स को गंभीर रूप से चोटें आई थी. पुलिस ने घटना के बाद दोनों मृतकों की पहचान कर ली. दोनों मृतक यूपी के रहने वाले थे.

हत्या की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित: पुलिस की ओर से बताया गया है कि मामले की जांच के लिए 14 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. पुलिस की टीम घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए एक्शन मोड में आ गई है. चौदह सदस्यीय जांच टीम में अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, शहर पुलिस अधीक्षक लंबोदर पटेल और सायबर सेल के प्रभारी परेश पांडे शामिल हैं.

आरंग पुलिस ने दर्ज किया है मामला: आरंग पुलिस ने शुक्रवार देर रात मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. एफआईआर में शिकायतकर्ता ने कहा कि ''मृतक ने उन्हें फोन पर बताया कि जब वे तीनों मवेशियों से भरे ट्रक में महासमुंद से आरंग की ओर जा रहे थे, तो मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों पर सवार कुछ लोगों ने उनका पीछा किया. ट्रक का एक टायर फटने के बाद उन लोगों उनको पकड़कर मारपीट शुरु कर दी.''

सूत्रों ने बताया कुछ संदिग्धों से हो रही है पूछताछ: पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. एएसपी कीर्तन राठौर ने शुक्रवार को कहा था कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, तीनों मवेशियों को लेकर महासमुंद से रायपुर की ओर जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने वाहन का पीछा किया. एएसपी ने कहा, "तीनों लोगों में से एक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां एक की मौत हो गई है.

ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित ऑटो पलटा, 11 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर - auto rikshaw overturned in sirohi
एक झटके में चली गई 3 जिंदगियां, ड्राइवर को झपकी आई और खत्म हो गया खेल - Bus Overturns On Agra Lucknow Expressway
महतारी वंदन योजना हो जाएगी बंद, माताओं और बहनों को लगेगा झटका : चरणदास महंत - Mahtari Vandan Yojana

रायपुर: रायपुर ग्रामीण पुलिस ने दो मवेशी ट्रांसपोर्टरों की मौत की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया है. मृतक के परिजनों की ओर से दावा किया गया था कि भीड़ ने उनकी हत्या की है. दरअसल शुक्रवार की सुबह अरनाग पुलिस स्टेशन की सीमा में कथित तौर पर भीड़ द्वारा पीछा किए जाने के बाद दो मवेशी ट्रांसपोर्टरों की मौत हो गई थी. कथित रुप से भीड़ के हमले में एक अन्य शख्स को गंभीर रूप से चोटें आई थी. पुलिस ने घटना के बाद दोनों मृतकों की पहचान कर ली. दोनों मृतक यूपी के रहने वाले थे.

हत्या की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित: पुलिस की ओर से बताया गया है कि मामले की जांच के लिए 14 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. पुलिस की टीम घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए एक्शन मोड में आ गई है. चौदह सदस्यीय जांच टीम में अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, शहर पुलिस अधीक्षक लंबोदर पटेल और सायबर सेल के प्रभारी परेश पांडे शामिल हैं.

आरंग पुलिस ने दर्ज किया है मामला: आरंग पुलिस ने शुक्रवार देर रात मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. एफआईआर में शिकायतकर्ता ने कहा कि ''मृतक ने उन्हें फोन पर बताया कि जब वे तीनों मवेशियों से भरे ट्रक में महासमुंद से आरंग की ओर जा रहे थे, तो मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों पर सवार कुछ लोगों ने उनका पीछा किया. ट्रक का एक टायर फटने के बाद उन लोगों उनको पकड़कर मारपीट शुरु कर दी.''

सूत्रों ने बताया कुछ संदिग्धों से हो रही है पूछताछ: पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. एएसपी कीर्तन राठौर ने शुक्रवार को कहा था कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, तीनों मवेशियों को लेकर महासमुंद से रायपुर की ओर जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने वाहन का पीछा किया. एएसपी ने कहा, "तीनों लोगों में से एक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां एक की मौत हो गई है.

ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित ऑटो पलटा, 11 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर - auto rikshaw overturned in sirohi
एक झटके में चली गई 3 जिंदगियां, ड्राइवर को झपकी आई और खत्म हो गया खेल - Bus Overturns On Agra Lucknow Expressway
महतारी वंदन योजना हो जाएगी बंद, माताओं और बहनों को लगेगा झटका : चरणदास महंत - Mahtari Vandan Yojana
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.