ETV Bharat / bharat

विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों की ठगी, देहरादून की इस कंसल्टेंसी फर्म के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सीधे-सादे पहाड़ी युवाओं को ठगते थे, कंसल्टेंसी फर्म के मालिक पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 8 hours ago

FRAUD IN THE NAME OF FOREIGN JOB
देहरादून पुलिस का एक्शन (Photo- ETV Bharat)

देहरादून: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली कन्सल्टेंसी फर्म के संचालक और उसके सहयोगियों के खिलाफ थाना डालनवाला में शिकायतों के आधार पर 04 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. कन्सल्टेंसी फर्म के संचालक और उसके सहयोगियों द्वारा अधिकतर पहाड़ के लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है. साथ ही आरोपियों ने 05 व्यक्तियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन, ऑफर लेटर, वर्क परमिट और वेरिफिकेशन के नाम पर पीड़ितों से लाखों रुपये ठगे थे.

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी: पहले भी विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली फर्जी कन्सल्टेंसी एजेंसियों के खिलाफ एसएसपी द्वारा मुकदमा दर्ज कराए गए थे. अब फर्जी एजेंसियों के खिलाफ दून पुलिस द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई की जानकारी मिलने पर 05 अन्य पीड़ितों और उनके परिजनों द्वारा एक फर्म पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ लाखों रुपए ठगी करने के सम्बन्ध में एसएसपी से मुलाकात कर अपने शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गए. जिसका एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए सीओ डालनवाला को प्रार्थना पत्रों के आधार पर सम्बन्धित कन्सल्टेंसी फर्म के खिलाफ जांच के आदेश दिये थे.

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों पर मुकदमा दर्ज (Video- ETV Bharat)

कन्सल्टेंसी फर्म के संचालक के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज: जांच के दौरान पाया गया कि दंपति द्वारा प्राइड गोल्ड ग्लोबल एजुकेशन नाम की एक कन्सल्टेंसी फर्म संचालित की जा रही है. आरोपियों ने विदेश में अच्छी नौकरी की प्लेसमेंट दिलाये जाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया. अच्छे भविष्य की तलाश में कृष्णा प्रसाद, सिद्धार्थ थापा, उबैद आमिर, साकिब और राजन शर्मा द्वारा फर्म से सम्पर्क किया गया. फर्म के संचालक दंपति सहित एक अन्य सहयोगियों ने पांचों पीड़ितों को पोलैंड, लिथुवानिया, नार्वे, ऑस्ट्रिया, हंगरी और अन्य यूरोपीय देशों में नौकरी दिलाये जाने का झांसा दिया. इसके नाम पर विदेश भेजने के लिए रजिस्ट्रेशन, वर्क परमिट, वीजा और वैरीफिकेशन के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई.

पैसे वापस मांगे पर दी धमकी: आरोपियों ने पीड़ितों को लगातार गुमराह करते हुए उनसे अलग-अलग माध्यमों और कारणों से लगातार पैसों की ठगी की. पीड़ितों को आरोपियों पर सन्देह होने पर जब उनसे अपनी धनराशि वापस मांगी गयी, तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया.

'मामले की गम्भीरता के मद्देनजर तत्काल आरोपियों कुनाल नारायण उनियाल और उनकी पत्नी गीतांजली उनियाल के खिलाफ थाना डालनवाला पर 04 अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत कराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई किये जाने निर्देश दिये गये थे. मुकदमा दर्ज किया गया.'
-देहरादून एसएसपी अजय सिंह-

ये भी पढ़ें:

देहरादून: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली कन्सल्टेंसी फर्म के संचालक और उसके सहयोगियों के खिलाफ थाना डालनवाला में शिकायतों के आधार पर 04 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. कन्सल्टेंसी फर्म के संचालक और उसके सहयोगियों द्वारा अधिकतर पहाड़ के लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है. साथ ही आरोपियों ने 05 व्यक्तियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन, ऑफर लेटर, वर्क परमिट और वेरिफिकेशन के नाम पर पीड़ितों से लाखों रुपये ठगे थे.

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी: पहले भी विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली फर्जी कन्सल्टेंसी एजेंसियों के खिलाफ एसएसपी द्वारा मुकदमा दर्ज कराए गए थे. अब फर्जी एजेंसियों के खिलाफ दून पुलिस द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई की जानकारी मिलने पर 05 अन्य पीड़ितों और उनके परिजनों द्वारा एक फर्म पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ लाखों रुपए ठगी करने के सम्बन्ध में एसएसपी से मुलाकात कर अपने शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गए. जिसका एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए सीओ डालनवाला को प्रार्थना पत्रों के आधार पर सम्बन्धित कन्सल्टेंसी फर्म के खिलाफ जांच के आदेश दिये थे.

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों पर मुकदमा दर्ज (Video- ETV Bharat)

कन्सल्टेंसी फर्म के संचालक के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज: जांच के दौरान पाया गया कि दंपति द्वारा प्राइड गोल्ड ग्लोबल एजुकेशन नाम की एक कन्सल्टेंसी फर्म संचालित की जा रही है. आरोपियों ने विदेश में अच्छी नौकरी की प्लेसमेंट दिलाये जाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया. अच्छे भविष्य की तलाश में कृष्णा प्रसाद, सिद्धार्थ थापा, उबैद आमिर, साकिब और राजन शर्मा द्वारा फर्म से सम्पर्क किया गया. फर्म के संचालक दंपति सहित एक अन्य सहयोगियों ने पांचों पीड़ितों को पोलैंड, लिथुवानिया, नार्वे, ऑस्ट्रिया, हंगरी और अन्य यूरोपीय देशों में नौकरी दिलाये जाने का झांसा दिया. इसके नाम पर विदेश भेजने के लिए रजिस्ट्रेशन, वर्क परमिट, वीजा और वैरीफिकेशन के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई.

पैसे वापस मांगे पर दी धमकी: आरोपियों ने पीड़ितों को लगातार गुमराह करते हुए उनसे अलग-अलग माध्यमों और कारणों से लगातार पैसों की ठगी की. पीड़ितों को आरोपियों पर सन्देह होने पर जब उनसे अपनी धनराशि वापस मांगी गयी, तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया.

'मामले की गम्भीरता के मद्देनजर तत्काल आरोपियों कुनाल नारायण उनियाल और उनकी पत्नी गीतांजली उनियाल के खिलाफ थाना डालनवाला पर 04 अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत कराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई किये जाने निर्देश दिये गये थे. मुकदमा दर्ज किया गया.'
-देहरादून एसएसपी अजय सिंह-

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.