गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में बीच सड़क ख़ौफ़नाक हादसे की तस्वीरें सामने आई है. बीच सड़क जा रहे एक स्कूटी सवार को एक कार वाले रईसजादे ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से रफ्तार के नशे में ही फरार हो गया. हादसे की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
रईसजादे ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर : पुणे में पोर्श केस के बाद गुरुग्राम में रफ्तार के नशे में एक रईसजादे की करतूत देखने को मिली है. गुरुग्राम में स्कूटी पर सवार होकर सब्जी मंडी जा रहे देवी लाल कॉलोनी के पंकज जुनेजा को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार स्कूटी के साथ घिसटता हुआ काफी दूर तक चला गया. लेकिन टक्कर मारने के बाद भी कार सवार रुका नहीं बल्कि तेज़ रफ्तार के साथ मौके से फरार हो गया. हादसे की पूरी तस्वीर पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से ये ख़ौफ़नाक हादसा हुआ है और रफ्तार के नशे में चूर कार सवार मौके से फरार हो गया.
टक्कर मारकर मौके से फरार हुआ कार सवार : हादसे की जानकारी देते हुए पीड़ित पंकज जुनेजा ने बताया कि वे स्कूटी पर सवार होकर बसई रोड से होते हुए सब्जी मंडी खांडसा रोड जा रहे थे. जब वे स्कूटी से एक बाइक शोरूम के पास पहुंचते हैं तो पीछे से तेज रफ्तार आ रही इको स्पोर्ट्स गाड़ी ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद स्कूटी के साथ घिसटते हुए वे काफी दूर तक जा पहुंचे. वारदात के बाद कार के ड्राइवर ने घटनास्थल पर रुकना तक जरूरी नहीं समझा और मौके से फरार हो गया. हादसे में घायल होने के चलते उन्हें गुरुग्राम के सेक्टर-10 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ख़बर मिलने के बाद सेक्टर-9 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही हिट एंड रन में फरार आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : अचानक आसमान से आई आफ़त...पुल से टूटकर पब्लिक पर गिरा लोहे का भारी-भरकम पाइप...कई गाड़ियां डैमेज
ये भी पढ़ें : सामने आया मिनी बस की भयानक टक्कर का वीडियो, सड़क हादसे में सात लोगों की हुई थी मौत
ये भी पढ़ें : 4 जून को किसका "चमत्कार" ?...एक क्लिक में जानिए हरियाणा में कौन जीतेगा 10 लोकसभा सीटें, क्या कहते हैं वोटिंग ट्रेंड्स ?