ETV Bharat / state

बिजनौर में देहरादून-नैनीताल नेशनल हाईवे पर कार ने ऑटो में मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत

Major Road Accident in Bijnor : झारखंड से बिजनौर के तिबड़ी गांव लौट रहे थे. मरने वालों 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल.

बिजनौर सड़क हादसे के बाद पहुंची पुलिस व लोग.
बिजनौर सड़क हादसे के बाद पहुंची पुलिस व लोग. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

बिजनौर/हमीरपुर : धामपुर क्षेत्र में शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया. बेकाबू कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो रोड के किनारे खाई में गिर गया. हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. घटना में घायल चालक ने भी दम तोड़ दिया. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा धामपुर के देहरादून-नैनीताल नेशनल हाईवे पर हुआ. वहीं दूसरी ओर हमीरपुर में हुए हादसे में भी 10 लोग घायल हो गए.

तिबड़ी गांव निवासी खुर्शीद अपने बेटे विशाल की शादी झारखंड में करने गए थे. शादी कराने के बाद वह अपने बेटा-बहू और परिजनों के साथ वापस अपने गांव आ रहे थे. परिवार के 6 लोग खुर्शीद (65) उसका बेटा विशाल (25), पुत्र वधू खुशी (22) के अलावा मुमताज (45), पत्नी रूबी (32) और पुत्री बुशरा (10) मुरादाबाद से ट्रेन से उतरे थे. यहां से सभी एक ऑटो से गांव की ओर जा रहे थे.

एसपी अभिषेक झा के मुताबिक धामपुर के देहरादून-नैनीताल नेशनल हाईवे पर नगीना मार्ग पर फायर स्टेशन के पास पीछे से आई कार ने थ्री व्हीलर में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद थ्री व्हीलर खाई में गिर गया. इसके बाद चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने मदद के साथ पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को अस्पताल भेजवाया, लेकिन रास्ते में ही परिवार के सभी छह लोगों की मौत हो गई. इसके बाद थ्री व्हीलर चालक अजब ने भी दम तोड़ दिया. हादसे में घायल कार सवार शेरकोट निवासी सोहेल अल्वी व अमन को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है. मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

हमीरपुर में बस पलटने से कई लोग घायल हो गए.
हमीरपुर में बस पलटने से कई लोग घायल हो गए. (Photo Credit; ETV Bharat)

हमीरपुर में ईंट-भट्ठे पर जा रही बस खाई में पलटी, 10 घायल : हमीरपुर में राठ क्षेत्र से मथुरा जा रहे मजदूरों की बस राठ-उरई मार्ग पर मंगरौल मोड़ के पास स्टेयरिंग फेल होने की वजह से बस खाई में पलट गई. हादसे में 10 मजदूर घायल हो गए. घायलों को राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सीओ सरीला घनश्याम सिंह सहित चिकासी पुलिस पहुचीं. इसके बाद बस की खिड़की तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला.

बहगांव निवासी 40 मजदूर मथुरा में ईंट-भट्ठे पर ईंट पथाई करने जा रहे थे. शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे रिहुंटा चौकी क्षेत्र के मंगरौल मोड़ के पास बस की स्टेरिंग फेल हो गई. इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने फंसे मजदूरों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला.

हादसे में निशा (28) पुत्री रामपाल, विक्की (29) पुत्र रामपाल, ज्ञानवती (60) पत्नी दशाराम, नेहा (10) पुत्री प्रदीप, अनूप (16) पुत्र प्रदीप, मोहनी (07) पुत्री हरि सिंह. स्नेहा (5) पुत्री हरि सिंह, शेखर (29) पुत्र दुलीचंद, गोविंद दास (35) पुत्र दुलीचंद, किशन लाल (45) पुत्र लखन घायल हो गए.

घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया. सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है. सीओ घनश्याम सिंह के बताया कि हादसे में 10 लोग घायल हुए है. हादसे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बिजनौर में बड़ा सड़क हादसा; गड्ढों के कारण ट्रक छोटे लोडर पर पलटा, तीन लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : बिजनौर में पैदल जा रहे परिवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मां-बेटे की मौत, पिता-पुत्र की हालत गंभीर

बिजनौर/हमीरपुर : धामपुर क्षेत्र में शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया. बेकाबू कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो रोड के किनारे खाई में गिर गया. हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. घटना में घायल चालक ने भी दम तोड़ दिया. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा धामपुर के देहरादून-नैनीताल नेशनल हाईवे पर हुआ. वहीं दूसरी ओर हमीरपुर में हुए हादसे में भी 10 लोग घायल हो गए.

तिबड़ी गांव निवासी खुर्शीद अपने बेटे विशाल की शादी झारखंड में करने गए थे. शादी कराने के बाद वह अपने बेटा-बहू और परिजनों के साथ वापस अपने गांव आ रहे थे. परिवार के 6 लोग खुर्शीद (65) उसका बेटा विशाल (25), पुत्र वधू खुशी (22) के अलावा मुमताज (45), पत्नी रूबी (32) और पुत्री बुशरा (10) मुरादाबाद से ट्रेन से उतरे थे. यहां से सभी एक ऑटो से गांव की ओर जा रहे थे.

एसपी अभिषेक झा के मुताबिक धामपुर के देहरादून-नैनीताल नेशनल हाईवे पर नगीना मार्ग पर फायर स्टेशन के पास पीछे से आई कार ने थ्री व्हीलर में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद थ्री व्हीलर खाई में गिर गया. इसके बाद चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने मदद के साथ पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को अस्पताल भेजवाया, लेकिन रास्ते में ही परिवार के सभी छह लोगों की मौत हो गई. इसके बाद थ्री व्हीलर चालक अजब ने भी दम तोड़ दिया. हादसे में घायल कार सवार शेरकोट निवासी सोहेल अल्वी व अमन को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है. मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

हमीरपुर में बस पलटने से कई लोग घायल हो गए.
हमीरपुर में बस पलटने से कई लोग घायल हो गए. (Photo Credit; ETV Bharat)

हमीरपुर में ईंट-भट्ठे पर जा रही बस खाई में पलटी, 10 घायल : हमीरपुर में राठ क्षेत्र से मथुरा जा रहे मजदूरों की बस राठ-उरई मार्ग पर मंगरौल मोड़ के पास स्टेयरिंग फेल होने की वजह से बस खाई में पलट गई. हादसे में 10 मजदूर घायल हो गए. घायलों को राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सीओ सरीला घनश्याम सिंह सहित चिकासी पुलिस पहुचीं. इसके बाद बस की खिड़की तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला.

बहगांव निवासी 40 मजदूर मथुरा में ईंट-भट्ठे पर ईंट पथाई करने जा रहे थे. शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे रिहुंटा चौकी क्षेत्र के मंगरौल मोड़ के पास बस की स्टेरिंग फेल हो गई. इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने फंसे मजदूरों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला.

हादसे में निशा (28) पुत्री रामपाल, विक्की (29) पुत्र रामपाल, ज्ञानवती (60) पत्नी दशाराम, नेहा (10) पुत्री प्रदीप, अनूप (16) पुत्र प्रदीप, मोहनी (07) पुत्री हरि सिंह. स्नेहा (5) पुत्री हरि सिंह, शेखर (29) पुत्र दुलीचंद, गोविंद दास (35) पुत्र दुलीचंद, किशन लाल (45) पुत्र लखन घायल हो गए.

घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया. सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है. सीओ घनश्याम सिंह के बताया कि हादसे में 10 लोग घायल हुए है. हादसे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बिजनौर में बड़ा सड़क हादसा; गड्ढों के कारण ट्रक छोटे लोडर पर पलटा, तीन लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : बिजनौर में पैदल जा रहे परिवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मां-बेटे की मौत, पिता-पुत्र की हालत गंभीर

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.