ETV Bharat / bharat

रायबरेली में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कैप्टन अजय यादव, जातीय जनगणना करवाने की वकालत की - Ajay Yadav in Rae Bareli - AJAY YADAV IN RAE BARELI

रायबरेली में आज कैप्टन अजय यादव चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आरक्षण और जातीय जनगणना को लेकर बात कही. उन्होंने कहा, कि जिसकी समाज में जितनी भागीदारी होगी, उसे उतना ही आरक्षण मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 2:10 PM IST

रायबरेली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे कैप्टन अजय सिंह यादव ने रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 5 लाख से अधिक वोटों से जीतने की बात कही. कैप्टन यादव ने कहा, कि इस समय लुटेरों और कमेरों के बीच में लड़ाई है. राहुल गांधी ने सबसे बड़ी बात कही है, जातीय जनगणना की. मोदी जी के लिए दो ही वर्ग हैं, अमीर और गरीब. मैं उनसे कहना चाहता हूं, कि जातीय जनगणना से न केवल ओबीसी और एससी ही नहीं, बल्कि जनरल लोगों की भी जनगणना होगी. जिसकी समाज में जितनी भागीदारी होगी, उसे उतना ही आरक्षण मिलेगा. जातीय जनगणना समाज को बांटने के लिए नहीं, बल्कि उससे सीटी स्कैन होगा. जिसका लाभ एक समाज के लोगों को नहीं, सर्व समाज के लोगों को होगा.

कैप्टन अजय यादव ने जातीय जनगणना करवाने की वकालत (etv bharat reporter)
शहंशाह की तरह बर्ताव करने वाले मोदी कह रहे हैं राहुल गांधी को शहजादा: अजय सिंह यादव ने कहा, कि मैं पिछले 20 साल से रायबरेली और अमेठी आ रहा हूं. क्योंकि इस बार मैं चुनाव नही लड़ रहा, मेरी जगह राज बब्बर पार्टी की तरफ से गुड़गांव से चुनाव लड़ रहे हैं. किशोर लाल शर्मा जी के आमंत्रण पर मैं यहां आया हूं. मैं रायबरेली और अमेठी के कई इलाकों में पार्टी के चुनाव प्रचार में गया. अमेठी और रायबरेली में हमारी नेता सोनिया गांधी हैं. स्वर्गीय राजीव गांधी मुझे राजनीति में लेकर आए थे. आज देश में लोकतंत्र कैसे बचाया जाए, इसकी लड़ाई लड़ी जा रही है. इसलिये राहुल गांधी संविधान को बचाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने 4000 किलोमीटर पैदल यात्रा की, नौजवान और महिलाओं सहित हर वर्ग से मिले. मणिपुर से मुंबई तक गए. एक टी शर्ट और पेंट पहनने वाले को प्रधानमंत्री मोदी शहजादा बोलते हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. 150 करोड़ के प्लेन से चलने वाले प्रधानमंत्री खुद शहंशाह है. 5 लाख का चश्मा, 5 लाख का बूट और 10 लाख का सूट पहनते हैं. जो मेकअप होता है, उसके लिए अलग टीम है. दिन में चार बार कपड़े बदलते हैं. वह शहंशाह की तरह बर्ताव करते हैं.

इसे भी पढ़े-सपा विधायक की बेटी ने अमेठी में स्मृति ईरानी के लिए मांगा वोट, बोलीं- मेरे और परिवार की सुरक्षा के लिए करिए मतदान - Loksabha Election 2024
नायाब सिंह सैनी को बनाया गया बलि का बकरा: हरियाणा की राजनीति पर बात करते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा, कि वहां पर विधानसभा में 88 सीटें रह गई हैं. बीजेपी के पास 40 सिटिंग विधायक हैं. कांग्रेस का साथ देने के लिए 43 विधायकों ने बात कही है. इसलिए, स्वयं मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहां हमारी पार्टी ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. दोबारा चुनाव करवाना चाहिए, जो सत्ता में आएगा वह चुन लिया जाएगा. दुष्यंत चौटाला के फ्लोर टेस्ट का समर्थन करते हुए यादव ने कहा, कि हम भी फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे हैं. जो नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हैं उनको बलि का बकरा बनाया गया है. ओबीसी के वोट के ऊपर सेंध लगाने के लिए उनको लाया गया. आज एक ओबीसी का मुख्यमंत्री है.अगर खट्टर साहब अच्छा काम कर रहे थे, तो उन्हें डेढ़ महीने पहले क्यों भाजपा ने हटा दिया. यह केवल एक राजनीति हो रही है.

यह भी पढ़े-85 की उम्र में गजब का जज्बा; 35 सौ किमी की साइकिल यात्रा पर डॉ. किरण, बोले- क्लासिकल म्यूजिक के प्रति जागरूकता जरूरी - Padma Dr Kiran Seth Cycle Yatra

रायबरेली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे कैप्टन अजय सिंह यादव ने रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 5 लाख से अधिक वोटों से जीतने की बात कही. कैप्टन यादव ने कहा, कि इस समय लुटेरों और कमेरों के बीच में लड़ाई है. राहुल गांधी ने सबसे बड़ी बात कही है, जातीय जनगणना की. मोदी जी के लिए दो ही वर्ग हैं, अमीर और गरीब. मैं उनसे कहना चाहता हूं, कि जातीय जनगणना से न केवल ओबीसी और एससी ही नहीं, बल्कि जनरल लोगों की भी जनगणना होगी. जिसकी समाज में जितनी भागीदारी होगी, उसे उतना ही आरक्षण मिलेगा. जातीय जनगणना समाज को बांटने के लिए नहीं, बल्कि उससे सीटी स्कैन होगा. जिसका लाभ एक समाज के लोगों को नहीं, सर्व समाज के लोगों को होगा.

कैप्टन अजय यादव ने जातीय जनगणना करवाने की वकालत (etv bharat reporter)
शहंशाह की तरह बर्ताव करने वाले मोदी कह रहे हैं राहुल गांधी को शहजादा: अजय सिंह यादव ने कहा, कि मैं पिछले 20 साल से रायबरेली और अमेठी आ रहा हूं. क्योंकि इस बार मैं चुनाव नही लड़ रहा, मेरी जगह राज बब्बर पार्टी की तरफ से गुड़गांव से चुनाव लड़ रहे हैं. किशोर लाल शर्मा जी के आमंत्रण पर मैं यहां आया हूं. मैं रायबरेली और अमेठी के कई इलाकों में पार्टी के चुनाव प्रचार में गया. अमेठी और रायबरेली में हमारी नेता सोनिया गांधी हैं. स्वर्गीय राजीव गांधी मुझे राजनीति में लेकर आए थे. आज देश में लोकतंत्र कैसे बचाया जाए, इसकी लड़ाई लड़ी जा रही है. इसलिये राहुल गांधी संविधान को बचाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने 4000 किलोमीटर पैदल यात्रा की, नौजवान और महिलाओं सहित हर वर्ग से मिले. मणिपुर से मुंबई तक गए. एक टी शर्ट और पेंट पहनने वाले को प्रधानमंत्री मोदी शहजादा बोलते हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. 150 करोड़ के प्लेन से चलने वाले प्रधानमंत्री खुद शहंशाह है. 5 लाख का चश्मा, 5 लाख का बूट और 10 लाख का सूट पहनते हैं. जो मेकअप होता है, उसके लिए अलग टीम है. दिन में चार बार कपड़े बदलते हैं. वह शहंशाह की तरह बर्ताव करते हैं.

इसे भी पढ़े-सपा विधायक की बेटी ने अमेठी में स्मृति ईरानी के लिए मांगा वोट, बोलीं- मेरे और परिवार की सुरक्षा के लिए करिए मतदान - Loksabha Election 2024
नायाब सिंह सैनी को बनाया गया बलि का बकरा: हरियाणा की राजनीति पर बात करते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा, कि वहां पर विधानसभा में 88 सीटें रह गई हैं. बीजेपी के पास 40 सिटिंग विधायक हैं. कांग्रेस का साथ देने के लिए 43 विधायकों ने बात कही है. इसलिए, स्वयं मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहां हमारी पार्टी ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. दोबारा चुनाव करवाना चाहिए, जो सत्ता में आएगा वह चुन लिया जाएगा. दुष्यंत चौटाला के फ्लोर टेस्ट का समर्थन करते हुए यादव ने कहा, कि हम भी फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे हैं. जो नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हैं उनको बलि का बकरा बनाया गया है. ओबीसी के वोट के ऊपर सेंध लगाने के लिए उनको लाया गया. आज एक ओबीसी का मुख्यमंत्री है.अगर खट्टर साहब अच्छा काम कर रहे थे, तो उन्हें डेढ़ महीने पहले क्यों भाजपा ने हटा दिया. यह केवल एक राजनीति हो रही है.

यह भी पढ़े-85 की उम्र में गजब का जज्बा; 35 सौ किमी की साइकिल यात्रा पर डॉ. किरण, बोले- क्लासिकल म्यूजिक के प्रति जागरूकता जरूरी - Padma Dr Kiran Seth Cycle Yatra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.