ETV Bharat / bharat

राजस्थान के कैंडिडेट अन्य राज्यों से निकले होशियार, यहां MBBS के दूसरे राउंड की कटऑफ सेंट्रल के पहले राउंड से ज्यादा - MBBS Admission 2024

MBBS Admission 2024, राजस्थान में अन्य राज्यों व सेंट्रल काउंसलिंग की अपेक्षा ज्यादा ऊंची क्लोजिंग रैंक गई है. कई राज्य ऐसे हैं, जहां पर सेंट्रल काउंसलिंग के आसपास ही क्लोजिंग रैंक रही है. जबकि राजस्थान में 5000 से ज्यादा का अंतर ऑल इंडिया रैंक में रहा है.

MBBS Admission 2024
राजस्थान के कैंडिडेट अन्य राज्यों से निकले होशियार (ETV BHARAT KOTA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2024, 8:54 PM IST

कोटा : नीट यूजी परीक्षा के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग चल रही है, जिसमें स्टेट 85 फीसदी कोटा और सेंट्रल 15 फीसदी कोटा के तहत काउंसलिंग हो रही है. दोनों ही काउंसलिंग के दो-दो राउंड पूरे हो गए हैं. सेंट्रल काउंसलिंग को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) करवा रही है, जबकि स्टेट काउंसलिंग को स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड करवा रहा है. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि राजस्थान की बात की जाएं तो दो राउंड के बाद सामने आए डाटा में सेंट्रल काउंसलिंग से कटऑफ काफी ऊंची गई है. जबकि सेंट्रल के पहले राउंड की क्लोजिंग रैंक से भी राजस्थान के दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक ऊंची है.

यहां सेंट्रल काउंसलिंग के पहले राउंड की क्लोजिंग रैंक से भी ज्यादा राजस्थान के दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक है. इससे साफ है कि राजस्थान में अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा ऊंची क्लोजिंग रैंक गई है. कई राज्य ऐसे हैं, जहां पर सेंट्रल काउंसलिंग के आसपास ही क्लोजिंग रैंक रही है, जबकि राजस्थान में 5000 से ज्यादा का अंतर ऑल इंडिया रैंक में रहा है. वहीं, राजस्थान में टॉप स्कोर करने वाले कैंडिडेट की संख्या अन्य स्टेट से काफी ज्यादा है.

MBBS Admission 2024
सेंट्रल काउंसलिंग में सरकारी MBBS सीट पर कैटेगरी के अनुसार पहले राउंड की क्लोजिंग रैंक व NEET UG स्कोर (ETV BHARAT KOTA)

इसे भी पढ़ें - चार नए मेडिकल कॉलेज को मिली एडमिशन की अनुमति, सूची में राजस्थान का एक और तेलंगाना के 3 कॉलेज शामिल - MBBS Admission 2024

सेंट्रल में 665 अंक पर एमबीबीएस सीट, राजस्थान में 661 : एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि सेंट्रल काउंसलिंग में जहां पहले राउंड में जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को ऑल इंडिया रैंक 19603 पर सरकारी सीट मिली थी. इस पर नीट यूजी का 660 स्कोर था. जबकि राजस्थान की काउंसलिंग के दूसरे राउंड में 17717 ही क्लोजिंग रैंक रही है. यहां रैंक पर नीट का स्कोर 661 है. हालांकि सेंट्रल काउंसलिंग के दूसरे राउंड में 22995 क्लोजिंग रैंक रही है. यहां 655 अंक स्कोर रहा है.

MBBS Admission 2024
सेंट्रल काउंसलिंग में सरकारी MBBS सीट पर कैटेगरी के अनुसार दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक व NEET UG स्कोर (ETV BHARAT KOTA)

सेंट्रल काउंसलिंग में ओबीसी कैटेगरी में पहले राउंड में 20281 ऑल इंडिया रैंक पर 658 स्कोर पर भी एमबीबीएस की सीट मिली थी. जबकि राजस्थान में ओबीसी कैंडिडेट को दूसरे राउंड में 661 अंक वाले कैंडिडेट को 18158 ऑल इंडिया रैंक पर सीट मिली है.

हर कैटेगरी में राजस्थान के कैंडिडेट रहे अव्वल : ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को जहां 660 अंक पर 18485 एआईआर पर दूसरे राउंड में राजस्थान में सीट मिली है. जबकि सेंट्रल काउंसलिंग में यह क्लोजिंग रैंक पहले राउंड में ही 23419 एआईआर पर 655 अंक थी. एससी कैटेगरी के कैंडिडेट की बात की जाए तो सेंट्रल काउंसलिंग में 105676 रैंक पर यानी 576 अंकों पर भी एमबीबीएस की सरकारी सीट मिल गई थी. जबकि राजस्थान के दूसरे राउंड में 95180 एआईआर पर 585 अंक ही क्लोजिंग रैंक रही हैं.

MBBS Admission 2024
राजस्थान की काउंसलिंग में सरकारी MBBS सीट पर कैटेगरी के अनुसार पहले राउंड की क्लोजिंग रैंक व NEET UG स्कोर (ETV BHARAT KOTA)

इसे भी पढ़ें - NEET UG 2024: राजस्थान की MBBS एडमिशन काउंसलिंग में दूसरे राउंड का शेड्यूल बदला, 24 तक चॉइस फिलिंग, 27 को सीट एलॉटमेंट - NEET UG 2024

सेंट्रल काउंसलिंग में एसटी वर्ग में 544 अंक पर 145207 ऑल इंडिया रैंक पर भी एमबीबीएस की सीट मिली थी, जबकि राजस्थान की काउंसलिंग के दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक 109634 रही है. इस पर 572 अंक ही क्लोजिंग रैंक के रहे हैं.

कोटा : नीट यूजी परीक्षा के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग चल रही है, जिसमें स्टेट 85 फीसदी कोटा और सेंट्रल 15 फीसदी कोटा के तहत काउंसलिंग हो रही है. दोनों ही काउंसलिंग के दो-दो राउंड पूरे हो गए हैं. सेंट्रल काउंसलिंग को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) करवा रही है, जबकि स्टेट काउंसलिंग को स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड करवा रहा है. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि राजस्थान की बात की जाएं तो दो राउंड के बाद सामने आए डाटा में सेंट्रल काउंसलिंग से कटऑफ काफी ऊंची गई है. जबकि सेंट्रल के पहले राउंड की क्लोजिंग रैंक से भी राजस्थान के दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक ऊंची है.

यहां सेंट्रल काउंसलिंग के पहले राउंड की क्लोजिंग रैंक से भी ज्यादा राजस्थान के दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक है. इससे साफ है कि राजस्थान में अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा ऊंची क्लोजिंग रैंक गई है. कई राज्य ऐसे हैं, जहां पर सेंट्रल काउंसलिंग के आसपास ही क्लोजिंग रैंक रही है, जबकि राजस्थान में 5000 से ज्यादा का अंतर ऑल इंडिया रैंक में रहा है. वहीं, राजस्थान में टॉप स्कोर करने वाले कैंडिडेट की संख्या अन्य स्टेट से काफी ज्यादा है.

MBBS Admission 2024
सेंट्रल काउंसलिंग में सरकारी MBBS सीट पर कैटेगरी के अनुसार पहले राउंड की क्लोजिंग रैंक व NEET UG स्कोर (ETV BHARAT KOTA)

इसे भी पढ़ें - चार नए मेडिकल कॉलेज को मिली एडमिशन की अनुमति, सूची में राजस्थान का एक और तेलंगाना के 3 कॉलेज शामिल - MBBS Admission 2024

सेंट्रल में 665 अंक पर एमबीबीएस सीट, राजस्थान में 661 : एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि सेंट्रल काउंसलिंग में जहां पहले राउंड में जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को ऑल इंडिया रैंक 19603 पर सरकारी सीट मिली थी. इस पर नीट यूजी का 660 स्कोर था. जबकि राजस्थान की काउंसलिंग के दूसरे राउंड में 17717 ही क्लोजिंग रैंक रही है. यहां रैंक पर नीट का स्कोर 661 है. हालांकि सेंट्रल काउंसलिंग के दूसरे राउंड में 22995 क्लोजिंग रैंक रही है. यहां 655 अंक स्कोर रहा है.

MBBS Admission 2024
सेंट्रल काउंसलिंग में सरकारी MBBS सीट पर कैटेगरी के अनुसार दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक व NEET UG स्कोर (ETV BHARAT KOTA)

सेंट्रल काउंसलिंग में ओबीसी कैटेगरी में पहले राउंड में 20281 ऑल इंडिया रैंक पर 658 स्कोर पर भी एमबीबीएस की सीट मिली थी. जबकि राजस्थान में ओबीसी कैंडिडेट को दूसरे राउंड में 661 अंक वाले कैंडिडेट को 18158 ऑल इंडिया रैंक पर सीट मिली है.

हर कैटेगरी में राजस्थान के कैंडिडेट रहे अव्वल : ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को जहां 660 अंक पर 18485 एआईआर पर दूसरे राउंड में राजस्थान में सीट मिली है. जबकि सेंट्रल काउंसलिंग में यह क्लोजिंग रैंक पहले राउंड में ही 23419 एआईआर पर 655 अंक थी. एससी कैटेगरी के कैंडिडेट की बात की जाए तो सेंट्रल काउंसलिंग में 105676 रैंक पर यानी 576 अंकों पर भी एमबीबीएस की सरकारी सीट मिल गई थी. जबकि राजस्थान के दूसरे राउंड में 95180 एआईआर पर 585 अंक ही क्लोजिंग रैंक रही हैं.

MBBS Admission 2024
राजस्थान की काउंसलिंग में सरकारी MBBS सीट पर कैटेगरी के अनुसार पहले राउंड की क्लोजिंग रैंक व NEET UG स्कोर (ETV BHARAT KOTA)

इसे भी पढ़ें - NEET UG 2024: राजस्थान की MBBS एडमिशन काउंसलिंग में दूसरे राउंड का शेड्यूल बदला, 24 तक चॉइस फिलिंग, 27 को सीट एलॉटमेंट - NEET UG 2024

सेंट्रल काउंसलिंग में एसटी वर्ग में 544 अंक पर 145207 ऑल इंडिया रैंक पर भी एमबीबीएस की सीट मिली थी, जबकि राजस्थान की काउंसलिंग के दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक 109634 रही है. इस पर 572 अंक ही क्लोजिंग रैंक के रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.