कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश के सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2024) का आयोजन रविवार को किया गया था. इसमें सवाई माधोपुर के एक परीक्षा केंद्र में छात्रों और उनके अभिभावकों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. छात्रों का आरोप था कि हिंदी मीडियम वाले कैंडिडेट्स को अंग्रेजी का प्रश्न पत्र दे दिया गया था और अंग्रेजी मीडियम वालों को हिंदी का प्रश्न पत्र दिया गया था.
छात्रों ने पेपर लीक के लगाए आरोप : दूसरी तरफ, बिहार में भी नीट यूजी का प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आ रही है. कई कैंडिडेट ने नीट यूजी का प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप लगाए हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोबारा नीट यूजी 2024 की परीक्षा को आयोजिक करवाने की मांग उठ रही है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी सरकार को नीट यूजी के मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया है.
पढ़ें. NEET परीक्षा के दौरान सवाई माधोपुर में जोरदार हंगामा, अभ्यर्थियों ने लगाए ये गंभीर आरोप
प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा : प्रियंका गांधी ने कहा कि यह देश के लाखों युवाओं के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री इस पर कुछ भी नहीं कहेंगे. संसद में पेपर लीक के खिलाफ कानून अगर पास होता तो इस तरह की घटनाएं नहीं होतीं. बेरोजगारी और नौकरी में भ्रष्टाचार इस चुनाव का मुद्दा है. उन्होंने दावा किया कि सत्ता के आने के बाद इस तरह के खिलवाड़ को बंद किया जाएगा. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी नीट 2024 ट्रेडिंग में चल रहा है. विद्यार्थी लगातार री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ अभ्यर्थी पेपर समय से नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं. परीक्षा केंद्र की बिजली चले जाने की भी शिकायत की जा रही है.
राहुल ने भी किया पोस्ट : राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा कि NEET परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर 23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और उनके परिवारों के सपनों के साथ धोखा है. 12वीं पास कर कॉलेज में दाखिले का सपना संजोए छात्र हों या सरकारी नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे होनहार युवा, हर किसी के लिए मोदी सरकार अभिशाप बन चुकी है. 10 वर्षों से भाजपा सरकार के निकम्मेपन की कीमत अपने भविष्य की बर्बादी से चुका रहा युवा और उसका परिवार अब समझ चुका है कि जुबान चलाने और सरकार चलाने में फर्क होता है.
एनटीए ने पेपर लीक की बात से किया इनकार : सवाई माधोपुर के मामले के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें यह बताया था कि सवाई माधोपुर में सेंटर प्रबंधन की गलती से प्रश्न पत्र लेकर कुछ अभ्यर्थी बाहर आ गए थे. इन 120 अभ्यर्थियों के लिए शाम 6 बजे से 9:20 बजे तक दोबारा परीक्षा आयोजित की गई. साथ ही उन्होंने पेपर लीक की घटना से इनकार किया है. बता दें कि देश-विदेश के 4750 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को नीट यूजी 2024 की परीक्षा हुई थी. इसमें 24 लाख विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे, लेकिन करीब 95 फीसदी अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है.