ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल कोयला स्कैम: 'क्या सेंट्रल एजेंसी किसी भी शख्स को कहीं भी बुला सकती है,' अभिषेक बनर्जी ने दी ईडी के समन को चुनौती - Coal scam in West Bengal - COAL SCAM IN WEST BENGAL

Coal scam in West Bengal: दिल्ली उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में बनर्जी के खिलाफ ईडी द्वारा जारी समन को रद्द करने से इनकार कर दिया था. अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.

Abhishek Banerjee
सुप्रीम कोर्ट में अभिषेक बनर्जी की दलील (ANI)
author img

By Sumit Saxena

Published : Jul 31, 2024, 9:24 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में कथित कोयला स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन को चुनौती देते हुए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. शीर्ष न्यायालय के समक्ष दलील दी गई कि उसे इस बात की जांच करनी होगी कि क्या केंद्रीय एजेंसी अखिल भारतीय क्षेत्राधिकार मान सकती है और किसी भी व्यक्ति को अपनी पसंद के किसी भी स्थान पर बुला सकती है. दलील में कहा गया कि, पीएमएलए की धारा 50 की कथित आड़ में और पीएमएलए में किसी गवाह या आरोपी को बुलाने की कोई प्रक्रिया नहीं है.

लोकसभा में डायमंड हार्बर सीट से सांसद बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि यह व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का घोर अपमान होगा.

अभिषेक बनर्जी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ के समक्ष बहस की. सिब्बल ने जोरदार तर्क दिया कि किसी आरोपी को बुलाने के लिए कानून द्वारा स्थापित एक प्रक्रिया मौजूद होनी चाहिए. सितंबर 2021 में ईडी ने बनर्जी और उनकी पत्नी को समन जारी किया था. सिब्बल ने कहा, 'धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) में कोई प्रक्रिया नहीं है, इसलिए प्रक्रिया की कमी एक प्रक्रिया बन जाती है. पीएमएलए में किसी गवाह या आरोपी को बुलाने की कोई प्रक्रिया नहीं है.'

उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को यह प्रदर्शित करना होगा कि एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका वे पालन कर रहे हैं जो कानून द्वारा स्थापित है और उचित है. सुनवाई के दौरान पीठ ने सिब्बल से कहा कि उनके मुवक्किल ने समन का जवाब दिया होगा लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए. सिब्बल ने जवाब दिया कि उनके मुवक्किल दिल्ली और कोलकाता में पेश हुए थे. वहीं, ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि वे जांच को गुमराह कर रहे हैं और पैसा थाईलैंड भेजा गया है.

सिब्बल ने कहा. जहां भी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम चुप है, वहां सीआरपीसी लागू होगी और यही प्रस्ताव है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दूसरा प्रस्ताव यह है कि अनुच्छेद 21 के तहत, कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अलावा किसी भी व्यक्ति को स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जा सकता है. सिब्बल ने आगे कहा कि प्रक्रिया उचित होनी चाहिए और इस बात पर जोर दिया कि पीएमएलए के तहत किसी आरोपी को बुलाने की कोई प्रक्रिया नहीं है और यह मुद्दा एक बड़ी पीठ के समक्ष लंबित है.

सिब्बल ने तर्क दिया कि अदालत को यह जांचना होगा कि क्या ईडी अखिल भारतीय क्षेत्राधिकार मान सकता है और पीएमएलए की धारा 50 की कथित आड़ में किसी भी व्यक्ति को उसकी पसंद के किसी भी स्थान पर बुला सकता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर ऐसा हुआ तो यह व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का घोर अपमान होगा. मामले में सुनवाई कल भी जारी रहेगी.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में बनर्जी के खिलाफ ईडी द्वारा जारी समन को रद्द करने से इनकार कर दिया था. वहीं, अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. बनर्जी ने ईडी के समन को इस आधार पर चुनौती दी है कि उन्हें नई दिल्ली में नहीं बल्कि अपने गृह नगर कोलकाता में उपस्थित होने की आवश्यकता होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने देश की जनता से BJP को 440 वोल्ट का झटका देने को कहा, जानें वजह

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में कथित कोयला स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन को चुनौती देते हुए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. शीर्ष न्यायालय के समक्ष दलील दी गई कि उसे इस बात की जांच करनी होगी कि क्या केंद्रीय एजेंसी अखिल भारतीय क्षेत्राधिकार मान सकती है और किसी भी व्यक्ति को अपनी पसंद के किसी भी स्थान पर बुला सकती है. दलील में कहा गया कि, पीएमएलए की धारा 50 की कथित आड़ में और पीएमएलए में किसी गवाह या आरोपी को बुलाने की कोई प्रक्रिया नहीं है.

लोकसभा में डायमंड हार्बर सीट से सांसद बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि यह व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का घोर अपमान होगा.

अभिषेक बनर्जी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ के समक्ष बहस की. सिब्बल ने जोरदार तर्क दिया कि किसी आरोपी को बुलाने के लिए कानून द्वारा स्थापित एक प्रक्रिया मौजूद होनी चाहिए. सितंबर 2021 में ईडी ने बनर्जी और उनकी पत्नी को समन जारी किया था. सिब्बल ने कहा, 'धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) में कोई प्रक्रिया नहीं है, इसलिए प्रक्रिया की कमी एक प्रक्रिया बन जाती है. पीएमएलए में किसी गवाह या आरोपी को बुलाने की कोई प्रक्रिया नहीं है.'

उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को यह प्रदर्शित करना होगा कि एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका वे पालन कर रहे हैं जो कानून द्वारा स्थापित है और उचित है. सुनवाई के दौरान पीठ ने सिब्बल से कहा कि उनके मुवक्किल ने समन का जवाब दिया होगा लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए. सिब्बल ने जवाब दिया कि उनके मुवक्किल दिल्ली और कोलकाता में पेश हुए थे. वहीं, ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि वे जांच को गुमराह कर रहे हैं और पैसा थाईलैंड भेजा गया है.

सिब्बल ने कहा. जहां भी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम चुप है, वहां सीआरपीसी लागू होगी और यही प्रस्ताव है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दूसरा प्रस्ताव यह है कि अनुच्छेद 21 के तहत, कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अलावा किसी भी व्यक्ति को स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जा सकता है. सिब्बल ने आगे कहा कि प्रक्रिया उचित होनी चाहिए और इस बात पर जोर दिया कि पीएमएलए के तहत किसी आरोपी को बुलाने की कोई प्रक्रिया नहीं है और यह मुद्दा एक बड़ी पीठ के समक्ष लंबित है.

सिब्बल ने तर्क दिया कि अदालत को यह जांचना होगा कि क्या ईडी अखिल भारतीय क्षेत्राधिकार मान सकता है और पीएमएलए की धारा 50 की कथित आड़ में किसी भी व्यक्ति को उसकी पसंद के किसी भी स्थान पर बुला सकता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर ऐसा हुआ तो यह व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का घोर अपमान होगा. मामले में सुनवाई कल भी जारी रहेगी.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में बनर्जी के खिलाफ ईडी द्वारा जारी समन को रद्द करने से इनकार कर दिया था. वहीं, अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. बनर्जी ने ईडी के समन को इस आधार पर चुनौती दी है कि उन्हें नई दिल्ली में नहीं बल्कि अपने गृह नगर कोलकाता में उपस्थित होने की आवश्यकता होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने देश की जनता से BJP को 440 वोल्ट का झटका देने को कहा, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.